Indian History for UPSSSC PET

अभ्यास के लिए हर रोज नया सेट

Results

#1. Name the oldest Indian civilization?
सबसे पुरानी भारतीय सभ्यता का नाम बताइए?

#2. Name the language that was designated as the ‘Camp Language’ during the Medieval Period? उस भाषा का नाम बताइए जिसे मध्ययुगीन काल के दौरान 'कैंप भाषा' के रूप में नामित किया गया था?

Urdu is a Turkish word meaning ‘ camp ‘ . Since it was used by the soldiers to talk with each other in the army camps , this new language came to be known as the camp language or Urdu

#3. What was the name of the Hall of Worship constructed by Akbar? अकबर द्वारा बनाई गई "पूजा का हॉल" का नाम क्या था?

#4. Rana Pratap Singh of Mewar was defeated by the Mughal army in the battle of: मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह को मुगल सेना ने युद्ध में कहाँ पे हराया था:

#5. Who was the contemporary South Indian ruler of Harshavardhana? हर्षवर्धन के समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन थे?

#6. The great silk route to the Indians was opened by? भारतीयों के लिए रेशम मार्ग किसके द्वारा खोला गया था?

#7. Rajatarangini was written by? राजतरंगिणी किसके द्वारा लिखी गई थी?

#8. Which of the following dynasties conquered Sri Lanka and Southeast Asian countries? निम्नलिखित में से किस राजवंश ने श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों पर विजय प्राप्त की?

#9. Which of the following forts was not built by Akbar? निम्नलिखित में से कौन सा किला अकबर द्वारा नहीं बनाया गया था?

#10. Where is the Bada Imambara located? बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?

#11. Which of the following ruler was a contemporary of Buddha? निम्नलिखित में से कौन सा शासक बुद्ध का समकालीन था?

#12. Which of the following was the early capital of the Rashtrakutas? राष्ट्रकूट की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन थी?

#13. Where did Akbar hold his religious discussion? अकबर ने अपनी धार्मिक चर्चा कहाँ आयोजित की?

#14. Who was the founder of Lodhi Dynasty? लोधी वंश का संस्थापक कौन था?

#15. The Market Regulation System was introduced by? बाजार विनियमन प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई थी?

#16. Which was the backbone of Indus Economy? सिंधु अर्थव्यवस्था की रीढ़ कौन सी थी?

#17. Name the king who invaded Delhi and plundered the Kohinoor Diamond? उस राजा का नाम बताइए जिसने दिल्ली पर आक्रमण किया और कोहिनूर हीरे को लूटा?

#18. The school of art developed during the Kushan period with a mixture of Indian and Greek, which style is known as? भारतीय और ग्रीक के मिश्रण के साथ कुषाण काल के दौरान कला का स्कूल विकसित हुआ वह किस शैली के रूप में जाना जाता है?

#19. What is known as Jain literature? जैन साहित्य के रूप में क्या जाना जाता है?

#20. In present day Daulatabad, where Muhammad bin Tughlaq moved the capital, from Delhi located? वर्तमान में दौलताबाद जहाँ मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से राजधानी स्थानांतरित की थी, कहाँ स्थित है?

#21. Who composed the Allahabad Pillar inscription? इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख की रचना किसने की?

#22. Who among the following Mughal rulers has been called the Prince of Builders? निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' कहा जाता है?

#23. The medieval city of Vijayanagar is now known as? मध्यकालीन शहर विजयनगर को अब किस नाम से जाना जाता है?

#24. Who was Akbar’s famous revenue minister? अकबर के प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन थे?

#25. ‘Monolithic Rathas’ of the Pallavas are found at?
पल्लवों के 'अखंड रथ' कहाँ पाए जाते हैं?

Submit for Result

Please Press FINISH button for the Result

भारतीय इतिहास (Indian History) : UPSSSC PET Model Paper

Q1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही

Show Answer
d) इनमे से कोई नही

सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।

Q2. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल है ?
a) 7
b) 9
c) 10
d) 8

Show Answer
c) 10

Q3. महावीर स्वामी को मोक्ष कहा प्राप्त हुआ था ?
a) पाटलिपुत्रा
b) पावापुरी
c) उज्जैन
d) लुम्बिनी

Show Answer
b) पावापुरी

Q4. गुप्त शासन में नगर का मुख्य अधिकारी क्या कहलाता था ?
a) पुरपाल
b) प्रतिहार
c) करणीक
d) अगृहारिक

Show Answer
a) पुरपाल

Q5. बाबर का जन्म कब हुआ था ?
a) 1483
b) 1484
c) 1482
d) 1485

Show Answer
a) 1483

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q. 1 : हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

A. 1921
B. 1920
C. 1922
D. 1911

Show Answer
Ans: 1921 (हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी द्धारा की गयी थी )

Q. 2: किसे Light of Asia कहा जाता है ?

A. महावीर स्वामी
B. चैतन्या महाप्रभु
C. गौतम बुद्ध
D. कृष्ण

Show Answer
Ans: गौतम बुद्ध (गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुम्बिनी नेपाल में हुआ था )

Q.3 : खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
A.1526
B.1527
C.1528
D.1529

Show Answer
Ans:1527 (खानवा का युद्ध 1527 में बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था )

Q. 4 : मोपला विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A.बिहार
B.केरल
C.गुजरात
D.पंजाब

Show Answer
Ans: केरल

 Q. 5 : किस शासक ने सर्वप्रथम “महाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A.श्रीगुप्त 
B.चंद्रगुप्त  प्रथम
C.समुद्रगुप्त
D.इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Ans : चंद्रगुप्त प्रथम(गुप्त वंश की स्थापना श्रीगुप्त द्धारा की गयी थी)

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Show Answer
d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Q.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Show Answer
c) रामानंद

Q. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Show Answer
b) बाबर

Q. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार 
c) अशोक
d) शिवाजी

Show Answer
d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Q. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Show Answer
d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

Indian History Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi and English (Bilingual) for the practice of Exam.

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

37 thoughts on “Indian History for UPSSSC PET”

  1. Mission Sarkari naukri

    भाई एक ही प्रश्न को बार बार रिपीट न करो प्लीज सर भाई जो भी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *