Indian History for UPSSSC PET

अभ्यास के लिए हर रोज नया सेट

Results

#1. Where did Alexander and Porus fight? सिकंदर और पोरस ने लड़ाई कहा लड़ी?

#2. Goa was captured by the Portuguese in the year?
गोवा को पुर्तगालियों ने किस वर्ष कब्जा किया था?

#3. Who of the Delhi sultans pursued the policy of ‘blood and iron’? दिल्ली के सुल्तानों में से किसने 'रक्त और लौह' की नीति अपनाई?

#4. Which of the following was built by Akbar to commemorate his conquest of Khandesh in Gujarat? निम्नलिखित में से किसका निर्माण अकबर द्वारा गुजरात में खानदेश की विजय के लिए किया गया था?

#5. Who was Varahamihira? वराहमिहिर कौन था?

#6. The Mughal presence in the Red Fort ended with the fall of? लाल किले में मुगल की उपस्थिति किसके पतन के साथ समाप्त हो गई?

#7. Who among the following was known as the ‘Parrot of India’? निम्नलिखित में से किसे 'भारत का तोता' कहा जाता था?

#8. From which among the following rulers has the Government of India borrowed and adopted its symbols ? भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस शासक के प्रतीकों को अपनाया?

#9. Who was the Guru of Shivaji? शिवाजी के गुरु कौन थे?

#10. The Sage who is said to have aryanized South India, was? ऋषि का नाम, जिन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया था।

#11. Who discovered the sea-route to India?
भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?

#12. Which of the following dynasties conquered Sri Lanka and Southeast Asian countries? निम्नलिखित में से किस राजवंश ने श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों पर विजय प्राप्त की?

#13. Who were the Chinese pilgrims coming to India during Harshavardhana's period? हर्षवर्धन के काल में भारत आने वाले चीनी तीर्थयात्री कौन था?

#14. Pancha Siddhantham of Varahamihira deals with? वराहमिहिर का पंच सिद्धान्त किससे संबंधित है?

#15. The famous Qutub Minar was completed by which ruler? कुतुब मीनार किस शासक द्वारा पूरा किया गया था?

#16. What was the age of Akbar at the time of his coronation at Kalanaur? कलानौर में राज्याभिषेक के समय अकबर की आयु क्या थी?

#17. Who among the following Mughal rulers has been called the Prince of Builders? निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' कहा जाता है?

#18. Which of the following was the capital of the Chola kings? निम्नलिखित में से चोल राजाओं की राजधानी कौन सी थी?

#19. Where is the Bada Imambara located? बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?

#20. Rajatarangini was written by? राजतरंगिणी किसके द्वारा लिखी गई थी?

#21. Which of the following ruler was a contemporary of Buddha? निम्नलिखित में से कौन सा शासक बुद्ध का समकालीन था?

#22. The greatness of Sher Shah lies in his? शेरशाह की महानता किसमें निहित है?

#23. The Rashtrakuta kingdom was founded by? राष्ट्रकूट राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

#24. Who was the Delhi Sultan to impose Jizya even on the Brahmins? दिल्ली सुल्तान कौन था, जिसने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया?

#25. ‘Din-i-Ilahi’ was the new religion started by? ‘दीन-ए-इलाही’ किसके द्वारा शुरू किया गया नया धर्म था?

Submit for Result

Please Press FINISH button for the Result

भारतीय इतिहास (Indian History) : UPSSSC PET Model Paper

Q1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही

Answer
d) इनमे से कोई नही

सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।

Q2. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल है ?
a) 7
b) 9
c) 10
d) 8

Answer
c) 10

Q3. महावीर स्वामी को मोक्ष कहा प्राप्त हुआ था ?
a) पाटलिपुत्रा
b) पावापुरी
c) उज्जैन
d) लुम्बिनी

Answer
b) पावापुरी

Q4. गुप्त शासन में नगर का मुख्य अधिकारी क्या कहलाता था ?
a) पुरपाल
b) प्रतिहार
c) करणीक
d) अगृहारिक

Answer
a) पुरपाल

Q5. बाबर का जन्म कब हुआ था ?
a) 1483
b) 1484
c) 1482
d) 1485

Answer
a) 1483

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q. 1 : हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

A. 1921
B. 1920
C. 1922
D. 1911

Answer
Ans: 1921 (हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी द्धारा की गयी थी )

Q. 2: किसे Light of Asia कहा जाता है ?

A. महावीर स्वामी
B. चैतन्या महाप्रभु
C. गौतम बुद्ध
D. कृष्ण

Answer
Ans: गौतम बुद्ध (गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुम्बिनी नेपाल में हुआ था )

Q.3 : खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
A.1526
B.1527
C.1528
D.1529

Answer
Ans:1527 (खानवा का युद्ध 1527 में बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था )

Q. 4 : मोपला विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A.बिहार
B.केरल
C.गुजरात
D.पंजाब

Answer
Ans: केरल

 Q. 5 : किस शासक ने सर्वप्रथम “महाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A.श्रीगुप्त 
B.चंद्रगुप्त  प्रथम
C.समुद्रगुप्त
D.इनमे से कोई नहीं

Answer
Ans : चंद्रगुप्त प्रथम(गुप्त वंश की स्थापना श्रीगुप्त द्धारा की गयी थी)

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Answer
d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Q.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Answer
c) रामानंद

Q. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Answer
b) बाबर

Q. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार 
c) अशोक
d) शिवाजी

Answer
d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Q. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Answer
d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

Indian History Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi and English (Bilingual) for the practice of Exam.

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

39 thoughts on “Indian History for UPSSSC PET”

  1. Mission Sarkari naukri

    भाई एक ही प्रश्न को बार बार रिपीट न करो प्लीज सर भाई जो भी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top