अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण : (10 Marks), 02 गद्यांश (प्रत्येक पर 05 प्रश्न)
Analysis and analysis of unseen Hindi passage- Paragraph for UPSSSC PET Exam 2021 -2022.
Results
#1. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#2. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#3. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#4. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#5. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#6. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#7. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#8. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#9. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#10. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
#11.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
#12.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
#13.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
#14.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
#15.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
#16.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा#17.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा#18.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा#19.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा#20.
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगाPress Submit for result and correct answers.
अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण : (10 Marks)
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
प्रदूषण आज के समय का सबसे बड़ा_______ (1) है । प्रदूषण के बढ़ने से धरती पर बहुत सी_______ (2) पैदा हो गयीं जिसे समय रहते न________ (3) गया तो वो दिन दूर नहीं जब धीरे- धीरे सब खतम हो जायेगा । प्रदूषण के तत्त्व_________ (4) द्वारा उत्पन्न किये गये पदार्थ या वेस्ट मटेरियल होते हैं जो प्राकृतिक संसाधन जैसे कि वायु , जल और भूमि आदि को प्रदूषित करते हैं । प्रदूषण जहरीली गैस , कीटनाशक , शाकनाशी , ध्वनि , कार्बनिक मिश्रण , रेडियोधर्मी________ (5) हो सकते हैं ।
Q. 71: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) अभिशाप
b) सफलता
c) सफलता
d) कर्तव्य
Q. 72: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) घटनाए
b) समस्याए
c) कथाए
d) उम्मीदे
Q. 73: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) रोका
b) बढ़ाया
c) लगाया
d) उठाया
Q. 74: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पेंड़ो
b) नदियों
c) मनुष्यों
d) पहाड़ो
Q. 75: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पदार्थ
b) विचार
c) हथियार
d) यथार्थ
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
आज के समय में लड़का लड़की एक______ (1) हैं। आज अगर कोई ये मानता है कि लड़की कुछ नहीं कर सकती और लड़का सब कुछ कर सकता है तो वह इंसान_________ (2) है। आज का समय पहले की तरह नहीं जहाँ लड़कियों को सिर्फ घर का काम और बच्चों को संभालने की______ (3) दी जाती थी और ये माना जाता था कि इसके इलावा लड़कियाँ और कुछ नहीं कर सकतीं। अब लड़कियाँ लड़कों के कंधे से कन्धा_________ (4) काम करती हैं। अब सरकार और समाज ने दोनों को__________ (5) का दर्जा दिया है।
Q. 76: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) सामान
b) अभिन्न
c) समान
d) भिन्न
Q. 77: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) सही
b) गलत
c) आदर्श
d) उचित
Q. 78: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) ईमानदारी
b) हिस्सेदारी
c) नौकरी
d) जिम्मेदारी
Q. 79: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) हटाकर
b) लगाकर
c) मिलाकर
d) टकराकर
Q. 80: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) विशिष्टता
b) बराबरी
c) असमानता
d) समीपता
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –
Unseen Hindi Passage -1
नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।
Unseen Hindi Passage -2
महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।
For More Unseen Hindi Passage for UPSSSC PET – Attempt Now
UPSSSC PET Free Practice Set 1 in Hindi – Start Now
UPSSSC PET Free Practice Set 2 – Start Now