General Awareness for UPSSSC PET in Hindi

सामान्यजागरूकता (General Awareness)  Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.

Results

#1. What is the maximum strength prescribed for State Legislative Assemblies? राज्य विधानसभाओं के लिए निर्धारित अधिकतम शक्ति क्या है?

#2. Which of the following Articles contain the right to religious freedom? निम्नलिखित में से किस लेख में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है?

#3. Who can remove the President of India from his office? भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यालय से किस के द्वारा हटाया जा सकता है?

#4. The World Trade Organization (WTO) was earlier known as? विश्व व्यापार संगठन (WTO) को पहले कहा जाता था?

The World Trade Organization (WTO) is an intergovernmental organization which regulates international trade. The WTO officially commenced on 1 January 1995 under the Marrakesh Agreement, signed by 123 nations on 15 April 1994, replacing the General Agreement on Tariffs and Trade (GATT), which commenced in 1948.

#5. Which of the following state is most famous for its beautiful sea beaches? निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपने खूबसूरत समुद्री तटों के लिए सबसे प्रसिद्ध है?

#6. Which of the following is also known as Eternal City? निम्नलिखित में से किसको शाश्वत शहर के रूप में भी जाना जाता है?

#7. The UN Secretary-General holds office for a period of? संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यकाल की अवधि क्या है ?

#8. To whom the Speaker of the Lok Sabha gives his resignation? लोकसभा अध्यक्ष किससे अपना त्यागपत्र देता है?

#9. Where is the headquarters of International Monetary Fund located? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

#10. Who is believed to have created the ragga ‘Miyan Ki Malhar’? राग मियाँ की मल्हार की रचना किसने की थी?

#11. Headquarter of European Union (EU) is situated in? यूरोपीय संघ (ईयू) का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है?

#12. Which of the following is a wind musical instrument? निम्नलिखित में से कौन सा एक पवन संगीत वाद्ययंत्र है?

#13. Which of the following pairs is incorrect? निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?

#14. Amjad Ali Khan is a maestro with which instrument? अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के उस्ताद हैं?

#15. The latest official language of the United Nations is? संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम आधिकारिक भाषा क्या है?

The current official and working languages of the United Nations are:

  • Arabic
  • Chinese
  • English
  • French
  • Russian
  • Spanish

#16. The ‘National School of Drama’ is situated in which of the following cities? ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

#17. Which of the following state was the first to establish Panchayati Raj Institutions? निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पंचायती राज संस्थानों की स्थापना करने वाला पहला राज्य था?

#18. Mallika Sarabhal is associated with which of the followings? मल्लिका साराभाई निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ी हैं?

#19. Which one of the following is a coastal district of Tamil Nadu? निम्नलिखित में से कौन सा तमिलनाडु का एक तटीय जिला है?

#20. If the President wants to resign from his post, to whom will he write the letter? यदि राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, तो वो पत्र किस को लिखेगा?

#21. Who is the author of ‘Indica’? ’इंडिका’ के लेखक कौन हैं?

#22. Who was the first speaker of the Lok Sabha? लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?

#23. World Wild Life Fund was founded in? वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड की स्थापना की गई थी?

#24. Dandiya is a popular dance of which state? ‘डांडिया’ किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है?

#25. Where is 'Bhangra' a dance? ‘भांगड़ा’ कहाँ का नृत्य है?

Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper

Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,

Show Answer
b) चीन
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.

Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया

Show Answer
a) टका

Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च

Show Answer
b) 12 अगस्त

Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप  का मुख्‍यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई 
d) केप टाउन

Show Answer
c) शंघाई 

Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश 
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार

Show Answer
a) उत्तर प्रदेश : (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है।)

Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी

Show Answer
d) नौटंकी

Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल

Show Answer
c) बेसबॉल

Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान  करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान 
c) चिकित्सा अनुसंधान 
d) रक्षा अनुसंधान 

Show Answer
d) रक्षा अनुसंधान 

Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ  पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य 
c) शिक्षा
d) चिकित्सा

Show Answer
b) साहित्य 

Q.70: भारत का सबसे बड़ा  वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य

Show Answer
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य (गुजरात में है और भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है।)

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे  जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश

Show Answer
Ans : D

Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स 
D . ब्रासीलिया 

Show Answer
Ans: C

Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते  हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी

Show Answer
Ans :B

Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894 
D . 1924 

Show Answer
Ans :A

Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु

Show Answer
Ans :B

Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन

Show Answer
Ans :C

Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं  ?
A .असम 
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर

Show Answer
Ans :A

Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी

Show Answer
Ans :A

Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस

Show Answer
Ans :B

Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल

Show Answer
Ans: D

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set

Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी   ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती  जोशी

Show Answer
Ans : A

Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं  ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures

Show Answer
Ans : B

Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से  हैं   ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी

Show Answer
Ans : A (Extra Fact: भारतनाट्यम नृत्य का सम्बन्ध तमिलनाडु राज्य से हैं   )

Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं  हैं   ?
    वन्यजीव विहार –      राज्य
A  .  बांदीपुर          –      कर्नाटक
B  .  मानस           –      असम
C  .  काजीरंगा      –      असम
D  :  सिमलीपाल   –       आंध्र प्रदेश

Show Answer
Ans : D

Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं    ?
A  .  पेशावर
B  .   काबुल
C  . काठमांडू
D.   मुल्तान

Show Answer
Ans : C  (Extra Fact : SAARC संगठन का मुख्यालय भी काठमांडू नेपाल में ही स्थित हैं )

Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया    ?
A  .  गुवाहाटी
B  .  मदुरै
C  . रूड़की
D.   कोहिमा

Show Answer
Ans : A

Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया  था  ?
A  . 1972
B  .  1973
C  .  1975
D.  1974

Show Answer
Ans : D (Extra Fact : पहले परमाणु परिक्षण का कोड नाम Smiling Budha था  )

Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं  ?
A  . प्रसून जोशी 
B  . जावेद अख्तर
C  .  समीर अन्जान 
D.  गुलज़ार

Show Answer
Ans : C

Q. 69: Mac Os  किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम  हैं  ?
A  . IBM
B  . Microsoft
C  .  Micromax 
D.  Apple

Show Answer
Ans : D  (Extra Fact : Apple कंपनी के CEO टिम कुक हैं  )

Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित  हैं  ?
A  . त्रिपुरा
B  . नागालैंड
C  .  असम 
D.  आंध्रा प्रदेश 

Show Answer
Ans : D (Extra Fact : 1953 में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था   )

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

  • भारत के पड़ोसी देश
  • देश, राजधानी एवं मुद्रा
  • भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
  • भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद 
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
  • विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
  • भारतीय पर्यटन स्थल
  • भारत की कला एवं संस्कृति
  • भारत एवं विश्व के खेल
  • भारतीय अनुसंधान संगठन
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार एवं विजेता
  • जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण

4 thoughts on “General Awareness for UPSSSC PET in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top