General Awareness for UPSSSC PET in Hindi

सामान्यजागरूकता (General Awareness)  Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.

Results

#1. WTO basically promotes? विश्व व्यापार संगठन मूल रूप से बढ़ावा देता है?

#2. Who is the Author of The Name Of The Rose? "द नेम ऑफ़ द रोज़" पुस्तक के लेखक कौन हैं

#3. Which of the following has the supreme command of the Indian Defence Forces? निम्नलिखित में से किसके पास भारतीय रक्षा बलों की सर्वोच्च कमान है?

#4. Diu is an island off? दीव एक द्वीप है?

#5. Ramon Magsaysay award was established in honour of which of the following country's president? रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति के सम्मान में स्थापित किया गया था?

#6. Which one of the following countries is smaller than India? निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत से छोटा है?

#7. In the case of deadlock between the two houses parliament the joint sitting is presided over by the? दो सदनों की संसद के बीच गतिरोध के मामले में संयुक्त बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?

#8. The International Criminal Police Organization (INTERPOL) has its headquarters at? अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (INTERPOL) का मुख्यालय है?

#9. Which of the following Prime Ministers was awarded Bharat Ratna? निम्नलिखित में से किस प्रधान मंत्री को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

#10. Which state is famous for step wells? सीढ़ीदार कुँओं के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?

#11. In which State is the religious festival Ganesh Chaturthi celebrated with gusto? गणेश चतुर्थी किस राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है?

#12. By which Bill does the Government propose collection of revenues for a year? किस विधेयक के द्वारा सरकार एक वर्ष के लिए राजस्व संग्रह का प्रस्ताव देती है?

#13. Who, amidst the following is a distinguished painter? निम्नलिखित में से कौन एक प्रतिष्ठित चित्रकार है?

#14. Where did Kathakali classical dance originate? कथकली शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति कहाँ हुई?

#15. Raja Ravi Verma of Kerala was a distinguished? केरल के राजा रवि वर्मा निम्न मे से किस कला के लिए जाने जाते थे ?

#16. Which of the following lines does not demarcate any part of India’s international boundary? निम्नलिखित में से कौन सी रेखा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी हिस्से का सीमांकन नहीं करती है?

#17. What is the name of the upper house of the Indian Parliament? भारतीय संसद के ऊपरी सदन का नाम क्या है?

#18. Which of the following is the right expansion of ILO? निम्नलिखित में से कौन ILO का सही विस्तार है?

#19. The religious text of the Jews is named as? यहूदियों के धार्मिक पुस्तक का नाम क्या है?

#20. Guru Kelucharan Mohapatra was a maestro of which of the following dance forms? गुरु केलुचरण महापात्र निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली के एक उस्ताद थे?

#21. Which country is known as the ‘Cockpit of Europe’? किस देश को 'यूरोप के कॉकपिट' के रूप में जाना जाता है?

#22. Article 18 of the Indian Constitution deals with? भारतीय संविधान का अनुच्छेद 18 किससे संबंधित है?

#23. Name the first female Nobel Prize winner from India? भारत की पहली महिला नोबेल पुरस्कार विजेता का नाम बताइए?

#24. Which of the following States in India does not share boundary with Myanmar? भारत में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य म्यांमार के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

#25. Which of the following states has maximum limits? निम्मिलिखित राज्यों में से किस राज्य की अधिकतम सीमाएँ हैं?

Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper

Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,

Show Answer
b) चीन
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.

Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया

Show Answer
a) टका

Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च

Show Answer
b) 12 अगस्त

Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप  का मुख्‍यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई 
d) केप टाउन

Show Answer
c) शंघाई 

Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश 
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार

Show Answer
a) उत्तर प्रदेश : (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है।)

Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी

Show Answer
d) नौटंकी

Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल

Show Answer
c) बेसबॉल

Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान  करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान 
c) चिकित्सा अनुसंधान 
d) रक्षा अनुसंधान 

Show Answer
d) रक्षा अनुसंधान 

Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ  पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य 
c) शिक्षा
d) चिकित्सा

Show Answer
b) साहित्य 

Q.70: भारत का सबसे बड़ा  वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य

Show Answer
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य (गुजरात में है और भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है।)

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे  जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश

Show Answer
Ans : D

Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स 
D . ब्रासीलिया 

Show Answer
Ans: C

Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते  हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी

Show Answer
Ans :B

Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894 
D . 1924 

Show Answer
Ans :A

Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु

Show Answer
Ans :B

Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन

Show Answer
Ans :C

Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं  ?
A .असम 
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर

Show Answer
Ans :A

Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी

Show Answer
Ans :A

Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस

Show Answer
Ans :B

Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल

Show Answer
Ans: D

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set

Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी   ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती  जोशी

Show Answer
Ans : A

Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं  ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures

Show Answer
Ans : B

Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से  हैं   ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी

Show Answer
Ans : A (Extra Fact: भारतनाट्यम नृत्य का सम्बन्ध तमिलनाडु राज्य से हैं   )

Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं  हैं   ?
    वन्यजीव विहार –      राज्य
A  .  बांदीपुर          –      कर्नाटक
B  .  मानस           –      असम
C  .  काजीरंगा      –      असम
D  :  सिमलीपाल   –       आंध्र प्रदेश

Show Answer
Ans : D

Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं    ?
A  .  पेशावर
B  .   काबुल
C  . काठमांडू
D.   मुल्तान

Show Answer
Ans : C  (Extra Fact : SAARC संगठन का मुख्यालय भी काठमांडू नेपाल में ही स्थित हैं )

Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया    ?
A  .  गुवाहाटी
B  .  मदुरै
C  . रूड़की
D.   कोहिमा

Show Answer
Ans : A

Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया  था  ?
A  . 1972
B  .  1973
C  .  1975
D.  1974

Show Answer
Ans : D (Extra Fact : पहले परमाणु परिक्षण का कोड नाम Smiling Budha था  )

Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं  ?
A  . प्रसून जोशी 
B  . जावेद अख्तर
C  .  समीर अन्जान 
D.  गुलज़ार

Show Answer
Ans : C

Q. 69: Mac Os  किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम  हैं  ?
A  . IBM
B  . Microsoft
C  .  Micromax 
D.  Apple

Show Answer
Ans : D  (Extra Fact : Apple कंपनी के CEO टिम कुक हैं  )

Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित  हैं  ?
A  . त्रिपुरा
B  . नागालैंड
C  .  असम 
D.  आंध्रा प्रदेश 

Show Answer
Ans : D (Extra Fact : 1953 में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था   )

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

  • भारत के पड़ोसी देश
  • देश, राजधानी एवं मुद्रा
  • भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
  • भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद 
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
  • विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
  • भारतीय पर्यटन स्थल
  • भारत की कला एवं संस्कृति
  • भारत एवं विश्व के खेल
  • भारतीय अनुसंधान संगठन
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार एवं विजेता
  • जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण

4 thoughts on “General Awareness for UPSSSC PET in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top