सामान्यजागरूकता (General Awareness) Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.
Results
#1. Which of the following Indian States has the largest concentration of Scheduled Tribes population? निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
#2. Should a candidate not be younger than this to become a member of Rajya Sabha? एक उम्मीदवार, राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए, इससे कम आयु नहीं होनी चाहिए?
#3. Papeti is the festival of? ' पपेटी ' किस धर्म का त्योहार है?
#4. Where did Kathakali classical dance originate? कथकली शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति कहाँ हुई?
#5. When was the Universal Declaration of Human Rights adopted by the United Nations? संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को कब अपनाया गया था?
#6. What is celebrated in Puri in honor of Rath Yatra? पुरी में रथ यात्रा किसके सम्मान में मनाया जाता है?
#7. Head quarters of World Health Organization are situated at? विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
#8. The largest tribal community in India is? भारत में सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय है?
#9. Which of the following lines does not demarcate any part of India’s international boundary? निम्नलिखित में से कौन सी रेखा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी हिस्से का सीमांकन नहीं करती है?
#10. Headquarter of European Union (EU) is situated in? यूरोपीय संघ (ईयू) का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है?
#11. Which of the following city is situated in the farthest east? निम्नलिखित में से कौन सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है?
#12. Which country is known as the ‘Cockpit of Europe’? किस देश को 'यूरोप के कॉकपिट' के रूप में जाना जाता है?
#13. Who is the author of ‘Indica’? ’इंडिका’ के लेखक कौन हैं?
#14. The classical Dance of Andhra Pradesh is? आंध्र प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?
#15. Which state is famous for step wells? सीढ़ीदार कुँओं के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
#16. Who was the Chief Architect of SAARC? सार्क का मुख्य वास्तुकार कौन था?
#17. Who among the following wrote the poem Subh-e-Azadi? निम्नलिखित में से किसने सुभ-ए-आज़ादी कविता लिखी है?
#18. Who has written Shakuntala? शकुंतला किसने लिखी है?
#19. In India, how Many times has the President declared Financial Emergency? भारत में, राष्ट्रपति ने कितनी बार वित्तीय आपातकाल की घोषणा की है?
#20. How many number of members are nominated by the President to the Rajya Sabha? राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा मे कितने सदस्य नामित किए जाते हैं?
#21. About what percentage of the total working population of agriculture in India is? भारत में कृषि की कुल कार्यशील जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
#22. The book Prison Diary was written by?
प्रिज़न डायरी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
#23. Mallika Sarabhal is associated with which of the followings? मल्लिका साराभाई निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ी हैं?
#24. Which is the most ancient musical instrument of India? भारत का सबसे प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र कौन सा है?
#25. Which of the following districts is on the international border of India? निम्नलिखित में से कौन सा जिला भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है?
Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper
Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Show Answer
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.
Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया
Show Answer
Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च
Show Answer
Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप का मुख्यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई
d) केप टाउन
Show Answer
Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Show Answer
Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी
Show Answer
Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल
Show Answer
Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान
c) चिकित्सा अनुसंधान
d) रक्षा अनुसंधान
Show Answer
Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य
c) शिक्षा
d) चिकित्सा
Show Answer
Q.70: भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश
Show Answer
Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स
D . ब्रासीलिया
Show Answer
Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी
Show Answer
Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894
D . 1924
Show Answer
Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु
Show Answer
Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन
Show Answer
Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
A .असम
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर
Show Answer
Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी
Show Answer
Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस
Show Answer
Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set
Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती जोशी
Show Answer
Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures
Show Answer
Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से हैं ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी
Show Answer
Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं हैं ?
वन्यजीव विहार – राज्य
A . बांदीपुर – कर्नाटक
B . मानस – असम
C . काजीरंगा – असम
D : सिमलीपाल – आंध्र प्रदेश
Show Answer
Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं ?
A . पेशावर
B . काबुल
C . काठमांडू
D. मुल्तान
Show Answer
Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया ?
A . गुवाहाटी
B . मदुरै
C . रूड़की
D. कोहिमा
Show Answer
Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ?
A . 1972
B . 1973
C . 1975
D. 1974
Show Answer
Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं ?
A . प्रसून जोशी
B . जावेद अख्तर
C . समीर अन्जान
D. गुलज़ार
Show Answer
Q. 69: Mac Os किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
A . IBM
B . Microsoft
C . Micromax
D. Apple
Show Answer
Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
A . त्रिपुरा
B . नागालैंड
C . असम
D. आंध्रा प्रदेश
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
- भारत के पड़ोसी देश
- देश, राजधानी एवं मुद्रा
- भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
- भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद
- राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
- विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
- भारतीय पर्यटन स्थल
- भारत की कला एवं संस्कृति
- भारत एवं विश्व के खेल
- भारतीय अनुसंधान संगठन
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
- पुरस्कार एवं विजेता
- जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
Online test
Hi
Nikki Pal
Accha Lga Mujhe Eye Padkar