सामान्यजागरूकता (General Awareness) Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.
Results
#1. In which State the percentage of Christian population is highest? किस राज्य में ईसाई जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
#2. Most of the languages spoken in India belong to which of the following language family? भारत में बोली जाने वाली अधिकांश भाषाएँ निम्नलिखित में से किस भाषा परिवार से हैं?
#3. The power to control the expenditure of the Government of India rests exclusively with? भारत सरकार के खर्च को नियंत्रित करने की शक्ति विशेष रूप से किस पर टिकी हुई है?
#4. Where is the headquarters of International Monetary Fund located? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
#5. What is the maximum interval between the two sessions of Parliament? संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल कितना है?
#6. Who wrote Devdas? देवदास किसने लिखा?
#7. In which state is the folk painting Madhubani popular? मधुबनी का लोक चित्र किस राज्य में लोकप्रिय है?
#8. Who is the author of ‘Indica’? ’इंडिका’ के लेखक कौन हैं?
#9. During which period Gandhar art developed? किस अवधि के दौरान गंधार कला का विकास हुआ?
#10. What are Rajasthani and Pahari art schools famous for? राजस्थानी और पहाड़ी कला किन विधाओं के लिए प्रसिद्ध हैं?
#11. How many organs are there in UNO? UNO में कितने अंग हैं?
#12. As per the 2011 Census, the density of population in India is? 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनसंख्या का घनत्व कितना है?
#13. The oldest form of composition of Hindustani vocal music is? हिंदुस्तानी मुखर संगीत की रचना का सबसे पुराना रूप है?
#14. Which is the most ancient musical instrument of India? भारत का सबसे प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र कौन सा है?
#15. Who was the pioneer of the Bengal School of Art? बंगाल स्कूल ऑफ़ आर्ट के प्रणेता कौन थे?
#16. When was the Universal Declaration of Human Rights adopted by the United Nations? संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को कब अपनाया गया था?
#17. The term 'United Nations' was coined by? 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द किसके द्वारा गढ़ा गया था?
#18. The maximum strength of Rajya Sabha is? राज्य सभा मे सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है?
#19. Who can remove the President of India from his office? भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यालय से किस के द्वारा हटाया जा सकता है?
#20. Hari Prasad Chaurasia is a renowned player of? हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य यंत्र के लिए जाने जाते है ?
#21. Which was the latest country to be admitted as a new member State of UN? संयुक्त राष्ट्र के नए सदस्य के रूप में भर्ती होने वाला नवीनतम देश कौन सा था?
#22. Jawaharlal Nehru award is given for? जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है?
#23. Which of the following pairs is incorrect? निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
#24. What is the field in which Pradosh Dasgupta distinguished himself? वह कौन सा क्षेत्र है जिसमें प्रदोष दासगुप्ता ने खुद को प्रतिष्ठित किया?
#25. To whom the Speaker of the Lok Sabha gives his resignation? लोकसभा अध्यक्ष किससे अपना त्यागपत्र देता है?
Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper
Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Show Answer
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.
Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया
Show Answer
Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च
Show Answer
Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप का मुख्यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई
d) केप टाउन
Show Answer
Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Show Answer
Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी
Show Answer
Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल
Show Answer
Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान
c) चिकित्सा अनुसंधान
d) रक्षा अनुसंधान
Show Answer
Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य
c) शिक्षा
d) चिकित्सा
Show Answer
Q.70: भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश
Show Answer
Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स
D . ब्रासीलिया
Show Answer
Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी
Show Answer
Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894
D . 1924
Show Answer
Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु
Show Answer
Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन
Show Answer
Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
A .असम
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर
Show Answer
Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी
Show Answer
Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस
Show Answer
Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set
Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती जोशी
Show Answer
Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures
Show Answer
Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से हैं ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी
Show Answer
Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं हैं ?
वन्यजीव विहार – राज्य
A . बांदीपुर – कर्नाटक
B . मानस – असम
C . काजीरंगा – असम
D : सिमलीपाल – आंध्र प्रदेश
Show Answer
Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं ?
A . पेशावर
B . काबुल
C . काठमांडू
D. मुल्तान
Show Answer
Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया ?
A . गुवाहाटी
B . मदुरै
C . रूड़की
D. कोहिमा
Show Answer
Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ?
A . 1972
B . 1973
C . 1975
D. 1974
Show Answer
Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं ?
A . प्रसून जोशी
B . जावेद अख्तर
C . समीर अन्जान
D. गुलज़ार
Show Answer
Q. 69: Mac Os किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
A . IBM
B . Microsoft
C . Micromax
D. Apple
Show Answer
Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
A . त्रिपुरा
B . नागालैंड
C . असम
D. आंध्रा प्रदेश
Show Answer
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
- भारत के पड़ोसी देश
- देश, राजधानी एवं मुद्रा
- भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
- भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद
- राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
- विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
- भारतीय पर्यटन स्थल
- भारत की कला एवं संस्कृति
- भारत एवं विश्व के खेल
- भारतीय अनुसंधान संगठन
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
- पुरस्कार एवं विजेता
- जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
Online test
Hi
Nikki Pal
Accha Lga Mujhe Eye Padkar