सामान्यजागरूकता (General Awareness) Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.
Results
#1. The term 'United Nations' was coined by? 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द किसके द्वारा गढ़ा गया था?
#2. Which of the following language has been given the status of classical language by Central Government? केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है?
#3. The International Court of Justice sits in? इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस किस में बैठता है?
#4. Where is the headquarters of International Labor Organization located? अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
#5. The Sccretary - General of the UNO is appointed by the? यूएनओ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
#6. The latest official language of the United Nations is? संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम आधिकारिक भाषा क्या है?
The current official and working languages of the United Nations are:
- Arabic
- Chinese
- English
- French
- Russian
- Spanish
#7. Which is the largest State of India? भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
#8. Ramon Magsaysay award was established in honour of which of the following country's president? रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति के सम्मान में स्थापित किया गया था?
#9. Who wrote the famous novel The Guide? प्रसिद्ध उपन्यास द गाइड किसने लिखी है?
#10. The power to control the expenditure of the Government of India rests exclusively with? भारत सरकार के खर्च को नियंत्रित करने की शक्ति विशेष रूप से किस पर टिकी हुई है?
#11. Which from the following territories does not have a border with Mizoram? निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मिजोरम की सीमा नहीं है?
#12. Which of the following city is situated in the farthest east? निम्नलिखित में से कौन सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है?
#13. In India, how Many times has the President declared Financial Emergency? भारत में, राष्ट्रपति ने कितनी बार वित्तीय आपातकाल की घोषणा की है?
#14. When did India join the United Nations? भारत संयुक्त राष्ट्र में कब शामिल हुआ?
#15. Sambhar Salt Lake is located in which state? सांभर साल्ट लेक किस राज्य में स्थित है?
#16. Which of the following Articles contain the right to religious freedom? निम्नलिखित में से किस लेख में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है?
#17. India’s first Nobel Prize was given for? भारत का पहला नोबेल पुरस्कार किसके लिए दिया गया था?
#18. The capital of the USA is situated on the bank of the river? संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी नदी के किनारे पर क्या स्थित है?
#19. The number of non-permanent members of the Security Council is? सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
#20. Where is the headquarters of International Monetary Fund located? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
#21. To which one of the following States the Santhal tribe does not mainly belong? निम्नलिखित में से किस राज्य में संथाल जनजाति मुख्य रूप से नहीं है?
#22. Papeti is the festival of? ' पपेटी ' किस धर्म का त्योहार है?
#23. In which of the following dance forms Birju Maharaj attained prominence? निम्नलिखित में से किस नृत्य में बिरजू महाराज को प्रमुखता मिली?
#24. Which of the following districts is on the international border of India? निम्नलिखित में से कौन सा जिला भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है?
#25. In which part of the Indian Constitution, the Fundamental rights are provided? भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper
Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया
Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च
Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप का मुख्यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई
d) केप टाउन
Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी
Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल
Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान
c) चिकित्सा अनुसंधान
d) रक्षा अनुसंधान
Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य
c) शिक्षा
d) चिकित्सा
Q.70: भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश
Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स
D . ब्रासीलिया
Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी
Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894
D . 1924
Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु
Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन
Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
A .असम
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर
Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी
Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस
Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set
Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती जोशी
Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures
Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से हैं ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी
Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं हैं ?
वन्यजीव विहार – राज्य
A . बांदीपुर – कर्नाटक
B . मानस – असम
C . काजीरंगा – असम
D : सिमलीपाल – आंध्र प्रदेश
Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं ?
A . पेशावर
B . काबुल
C . काठमांडू
D. मुल्तान
Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया ?
A . गुवाहाटी
B . मदुरै
C . रूड़की
D. कोहिमा
Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ?
A . 1972
B . 1973
C . 1975
D. 1974
Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं ?
A . प्रसून जोशी
B . जावेद अख्तर
C . समीर अन्जान
D. गुलज़ार
Q. 69: Mac Os किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
A . IBM
B . Microsoft
C . Micromax
D. Apple
Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
A . त्रिपुरा
B . नागालैंड
C . असम
D. आंध्रा प्रदेश
सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
- भारत के पड़ोसी देश
- देश, राजधानी एवं मुद्रा
- भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
- भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद
- राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
- विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
- भारतीय पर्यटन स्थल
- भारत की कला एवं संस्कृति
- भारत एवं विश्व के खेल
- भारतीय अनुसंधान संगठन
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
- पुरस्कार एवं विजेता
- जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
Online test
Hi
Nikki Pal
Accha Lga Mujhe Eye Padkar