Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. The instrument used to see the distant objects on the Earth is? पृथ्वी पर दूर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?
#2. Bauxite is an alloy of which of the following metals? बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मिश्रधातु है?
#3. Amount of water vapour (gaseous) in a given volume of air (cubic meter) is known as? हवा की मात्रा (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसीय) की मात्रा को निम्न के रूप में जाना जाता है:
#4. How many grams of human heart weight ? मानव हृदय का वजन लगभग कितने ग्राम का होता है?
#5. How many valves does a human heart have? मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं?
#6. Which of these is a Thermoplastic polymer? इनमें से कौन सा थर्माप्लास्टिक पॉलीमर है?
#7. Which of the following is a percooled liquid? निम्नलिखित में से कौन सा एक तरल है?
#8. Kilowatt-hour is the unit of? किलोवाट-घंटा किसकी इकाई है?
#9. The rusting of the iron is the example of? लोहे का जंग लगना किसका उदाहरण है?
#10. Photooxidation process is initiated by? फोटोऑक्सीडेशन प्रक्रिया किसके द्वारा शुरू की जाती है?
#11. Name the process of production of energy in the Sun? सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम बताइए?
#12. Salts of which of the following elements provide colours to fireworks? निम्नलिखित तत्वों में से कौन सा तत्व आतिशबाजी को रंग प्रदान करता है?
#13. Which of the following hormone is called the emergency hormone? निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है?
#14. Which of the following is aluminum ore? निम्नलिखित में से एलुमिनियम का अयस्क क्या है?
#15. The total number of biosphere reserves present in India are? भारत में कितने बायोस्फीयर रिजर्व हैं?
#16. Ultra purification of a metal is done by? किसी धातु का अल्ट्रा शुद्धिकरण किसके द्वारा किया जाता है?
#17. Among the following materials sound travels fastest in? निम्नलिखित सामग्रियों में से ध्वनि में सबसे तेज यात्रा होती है?
Sound waves travel faster and more effectively in liquids than in air and travel even more effectively in solids.
#18. The enzyme that is present in the saliva of man is? मनुष्य की लार में मौजूद एंजाइम कौन सा है?
#19. Which of the following is not a member of the vitamin B complex? निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स में नहीं है?
#20. Which of the following is not a form of biocides? निम्नलिखित में से कौन बायोकाइड्स का एक रूप नहीं है?
#21. The average life span of red blood corpuscles is about? लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन काल कितना होता है?
#22. The number of chambers in a human heart is? मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी है?
#23. Taj Mahal is greatly affected due to? ताजमहल किसके कारण बहुत प्रभावित हुआ है?
#24. What is the total number of muscles in our body? हमारे शरीर में मांसपेशियों की कुल कितनी संख्या होती है?
There are around 650 skeletal muscles [1]within the typical human body.
#25. Which of the following veins brings clean blood from the lungs to the heart? निम्नलिखित में से कौन सी नस फेफड़ों से दिल में साफ खून लाती है?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice