General Science for UPSSSC PET – Objective Questions

Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.

Results

#1. From which of the following ore, iron is extracted? निम्नलिखित में से किस अयस्क से लोहा निकाला जाता है?

#2. What is the full form of ATM? ATM का पूर्ण रूप क्या है?

#3. Salts of which of the following elements provide colours to fireworks? निम्नलिखित तत्वों में से कौन सा तत्व आतिशबाजी को रंग प्रदान करता है?

#4. The time period of a second’s pendulum is? सेकंड के पेंडुलम की समय अवधि है?

#5. Which among the following is a Vitamin? निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन है?

#6. What is the structural unit of compact bone? कॉम्पैक्ट हड्डी की संरचनात्मक इकाई क्या है?

#7. Oxyntic cell is meant for the secretion of? ऑक्सीनेटिक कोशिका किसके स्राव के लिए होती है?

#8. What changes will happen to a bowl of ice and water kept at exactly zero degree Celsius? बिल्कुल शून्य डिग्री सेल्सियस पर रखी गई बर्फ और पानी के कटोरे में क्या बदलाव होंगे?

#9. The sky appears blue due to? आकाश नीला होने के कारण दिखाई देता है?

#10. Which among the following is pure matter? निम्नलिखित में से कौन सा शुद्ध पदार्थ है?

#11. Who among the following invented radioactivity? निम्नलिखित में से रेडियोधर्मिता का आविष्कार किसने किया था?

#12. Which of the following is the main ingredient of laundry bleach? निम्नलिखित में से कपड़े धोने के ब्लीच का मुख्य घटक क्या है?

#13. Which of the following alkali metal ions has the highest hydration enthalpy? निम्नलिखित में से किस क्षार धातु के आयनों में सबसे अधिक जलयोजन होता है?

#14. The type of mirror used in automobiles to see the traffic on the rear side is? पीछे की तरफ ट्रैफ़िक देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के आईना का उपयोग किया जाता है?

#15. The period of revolution of a geostationary satellite is? भूस्थैतिक उपग्रह की चक्कर की अवधि है?

#16. What material is used to make electric heater coil? इलेक्ट्रिक हीटर का तार बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?

#17. What changes when iron rusts? जब लोहे में जंग लग जाता है तो क्या बदलाव होता है?

#18. What is the number of isotopes in hydrogen? हाइड्रोजन में समस्थानिकों की संख्या कितनी होती है ?

#19. Taj Mahal is greatly affected due to? ताजमहल किसके कारण बहुत प्रभावित हुआ है?

#20. Decibel is a term connected with? डेसीबल एक शब्द किसके साथ जुड़ा हुआ है?

#21. The hair of shaving brush clings together when removed from water due to? जब शेविंग ब्रश के बाल पानी से निकाले जाते है तो किस वजह से आपस में चिपक जाते हैं ?

#22. The cells which are responsible for the production of antibodies are? एंटीबॉडी के उत्पादन के लिए जिम्मेदार कोशिकाएं कौन सी हैं?

#23. Transportation of food in plants takes place through? पौधों में भोजन का परिवहन किसके माध्यम से होता है?

#24. Which of the following prevents bleeding of gums? निम्नलिखित में से कौन मसूड़ों के रक्तस्राव को रोकता है?

#25. What is the total number of muscles in our body? हमारे शरीर में मांसपेशियों की कुल कितनी संख्या होती है?

There are around 650 skeletal muscles [1]within the typical human body.

Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.

सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam

Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस)  कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया 
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव

Show Answer
a) माइटोकाण्ड्रिया 

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |

राशिमात्रक
a)प्रतिरोध  ओम
b)विघुत धारावोल्ट
c)तापमानकोरकीन
d)कार्य    अर्ग
Show Answer
b) विघुत धारा     –     वोल्ट

Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू

Show Answer
a) प्रमस्तिक

Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2

Show Answer
b) 3:1

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट

Show Answer
d) वाट

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह

Show Answer
Ans : B

Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर

Show Answer
Ans: B

Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड

Show Answer
Ans: B

Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन

Show Answer
Ans: C

Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु

Show Answer
Ans: A

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर  

Show Answer
a) हाइग्रोमीटर  (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा  जाता हैं  )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या 
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

Show Answer
a) आक्टेन संख्या 

Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

Show Answer
d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं  )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

Show Answer
b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

Show Answer
c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

4 thoughts on “General Science for UPSSSC PET – Objective Questions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top