General Science for UPSSSC PET – Objective Questions

Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.

Results

#1. Bio-diesel is mostly produced by? बायो-डीजल का ज्यादातर उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है?

#2. Which of the following is a nitrogen fixing bacteria? निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है?

#3. From which of the following part of a plant opium is obtained? अफीम पोधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?

#4. The redness in atmosphere at Sunrise and Sunset is due to? सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वातावरण में लालिमा किसके कारण होती है?

#5. Which of the following is the most abundantly occurring element in the earth-crust? निम्नलिखित में से कौन सा पृथ्वी-पर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?

#6. Who had developed the hydrogen bomb? हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया था?

#7. Who is called the 'king of metals'? 'धातुओं का राजा' किसे कहा जाता है?

#8. The device used to convert solar energy into electricity is? सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?

#9. What material is used to make electric heater coil? इलेक्ट्रिक हीटर का तार बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?

#10. Which of the following is used in the treatment of cancer? कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

#11. Which is the only mammal that can fly? कौन सा एकमात्र स्तनधारी है जो उड़ सकता है?

#12. The rice is cooked more quickly in a pressure cooker because? चावल को प्रेशर कुकर में ज्यादा जल्दी पकाया जाता है क्योंकि?

#13. What is the number of isotopes in hydrogen? हाइड्रोजन में समस्थानिकों की संख्या कितनी होती है ?

#14. The time period of a second’s pendulum is? सेकंड के पेंडुलम की समय अवधि है?

#15. Which of the following is the largest living bird? निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा जीवित पक्षी है?

#16. What is the total number of bones in our body? हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?

#17. Which of the following is a scalar quantity? निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि है?

Scalars are quantities that are fully described by a magnitude (or numerical value) alone.

अदिश राशि, वे राशियाँ जिनको पूर्ण रूप से व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण व मात्रक की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं।
अर्थात अदिश राशि में दिशा का वर्णन होना आवश्यक नहीं होता है।
उदाहरण : कार्य , समय आदि।

 

Vectors are quantities that are fully described by both a magnitude and a direction.

वे राशियाँ जिनमे भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए परिमाण , मात्रक के साथ उसकी दिशा का भी वर्णन आवश्यक हो सदिश राशि कहलाती है।
सदिश राशियाँ सदिश संयोजन नियम की पालना करते है।
सदिश राशियों के उदाहरण – बल , विस्थापन , वेग , त्वरण आदि।

#18. Who is known as father of medicine? चिकित्सा के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?

#19. The device used to change the speed of an electric fan is? विद्युत पंखे की गति को बदलने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?

#20. Name a gas which is used in the manufacture of vanaspati ghee, alcohol and ammonia? एक गैस का नाम बताइए जिसका उपयोग वनस्पती घी, शराब और अमोनिया के निर्माण में किया जाता है?

#21. When a light wave is reflected from a mirror, there is a change in its? जब एक दर्पण से एक प्रकाश तरंग परिलक्षित होती है, तो इसमें क्या परिवर्तन होता है?

#22. Pleura is the covering of? प्लूरा किसका आवरण है?

#23. The sense of balance is achieved by? संतुलन की भावना किसके द्वारा प्राप्त की जाती है?

#24. What are the vitamins required for blood coagulation? रक्त के जमाव के लिए आवश्यक विटामिन कौन सा है?

#25. Fleming’s right hand rule is used to find the direction of the? फ्लेमिंग के दाहिने हाथ का नियम किसकी दिशा खोजने के लिए उपयोग किया जाता है?

Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.

सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam

Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस)  कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया 
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव

Show Answer
a) माइटोकाण्ड्रिया 

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |

राशिमात्रक
a)प्रतिरोध  ओम
b)विघुत धारावोल्ट
c)तापमानकोरकीन
d)कार्य    अर्ग
Show Answer
b) विघुत धारा     –     वोल्ट

Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू

Show Answer
a) प्रमस्तिक

Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2

Show Answer
b) 3:1

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट

Show Answer
d) वाट

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह

Show Answer
Ans : B

Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर

Show Answer
Ans: B

Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड

Show Answer
Ans: B

Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन

Show Answer
Ans: C

Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु

Show Answer
Ans: A

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर  

Show Answer
a) हाइग्रोमीटर  (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा  जाता हैं  )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या 
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

Show Answer
a) आक्टेन संख्या 

Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

Show Answer
d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं  )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

Show Answer
b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

Show Answer
c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

4 thoughts on “General Science for UPSSSC PET – Objective Questions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *