Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. Taj Mahal is greatly affected due to? ताजमहल किसके कारण बहुत प्रभावित हुआ है?
#2. Which of the following is not green house gas? निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
#3. Eclipses occur due to which optical phenomena? किस ऑप्टिकल घटना के कारण ग्रहण होते हैं?
#4. Bio-diesel is mostly produced by? बायो-डीजल का ज्यादातर उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है?
#5. The sound produced by a bat is? चमगादड़ द्वारा निर्मित ध्वनि क्या है?
#6. The total number of biosphere reserves present in India are? भारत में कितने बायोस्फीयर रिजर्व हैं?
#7. Which of the following is a mixed gland? निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रित ग्रंथि है
#8. Bauxite is an alloy of which of the following metals? बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मिश्रधातु है?
#9. Cryogenics is? क्रायोजेनिक्स है?
#10. Which of the following is the main component of natural gas? निम्न में से प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक क्या है?
#11. Which fruit has its seed outside? किस फल का बीज बाहर होता है?
#12. Which of the following is silicon? निम्नलिखित में से सिलिकॉन क्या है?
#13. Name a gas used as rocket propellant and in welding also? रॉकेट प्रोपेलेंट और वेल्डिंग में भी इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम बताइए?
#14. The fuse in our domestic electric circuit melts when there is a high rise in?
हमारे घरेलू विद्युत परिपथ (Electric Circuit) में फ्यूज किसमें उच्च वृद्धि होने के कारण पिघलता है ?
#15. Polythene is polymer of? पॉलिथीन किसका बहुलक है?
#16. What is the structural unit of compact bone? कॉम्पैक्ट हड्डी की संरचनात्मक इकाई क्या है?
#17. Liquified petroleum gas (LPG) is a mixture of which of the following two carbon compounds? लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) निम्नलिखित में से किन दो कार्बन यौगिकों का मिश्रण है?
#18. What is scientific name of "Cotton"? "कपास" का वैज्ञानिक नाम क्या है?
#19. Who is known as father of medicine? चिकित्सा के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
#20. Which of the following impair deep blue colour to glass? निम्नलिखित में से कौन सा गहरे नीले रंग का कांच है?
#21. Which of the following substances is a chemical substance present in bones and teeth? निम्नलिखित पदार्थो में से हड्डियों और दांतों में मौजूद रासायनिक पदार्थ कौन सा है?
#22. Which of the following veins brings clean blood from the lungs to the heart? निम्नलिखित में से कौन सी नस फेफड़ों से दिल में साफ खून लाती है?
#23. The following particles move with same kinetic energy. Which of them has maximum momentum? निम्नलिखित कण समान गतिज ऊर्जा के साथ चलते हैं। उनमें से किसकी अधिकतम गति है?
#24. Who among the following invented radioactivity? निम्नलिखित में से रेडियोधर्मिता का आविष्कार किसने किया था?
#25. What is the number of isotopes in hydrogen? हाइड्रोजन में समस्थानिकों की संख्या कितनी होती है ?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice