Indian Economy for UPSSSC PET

Indian Economy भारतीय अर्थव्यवस्था Questions in Hindi Practice Set for Mock practice of UPSSSC PET Exam paper as per latest 2021 Syllabus.

Practice Set of 20 Questions : Daily New Set

Results

#1. The ‘Interest Rate Policy’ is a component of? 'ब्याज दर नीति' किसका एक घटक है?

#2. The Accounting Year of Reserve Bank of India runs from? भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

#3. Which is the first Public Sector Corporation of independent India? स्वतंत्र भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र निगम कौन सा है?

#4. The smaller the Cash Reserve Ratio, the scope for lending by banks is? कैश रिज़र्व अनुपात जितना छोटा है, बैंकों द्वारा ऋण देने की गुंजाइश है?

#5. ‘Legal Tender Money’ refers to? ‘लीगल टेंडर मनी’ किसको संदर्भित करता है?

#6. Foreign currency which has a tendency of quick migration is called? विदेशी मुद्रा जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है उसे कहा जाता है?

#7. What is the full form of NABARD?
NABARD का पूर्ण रूप क्या है?

#8. The Cash Reserve Ratio is a tool of? कैश रिजर्व अनुपात किसका एक उपकरण है?

#9. Who had estimated National Income in India first? भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान सबसे पहले किसने लगाया था?

#10. Devaluation of currency leads to? मुद्रा का अवमूल्यन होता है?

#11. Maruti cars are mainly based on? मारुति कार मुख्य रूप से आधारित हैं?

#12. The financial capital of India is? भारत की वित्तीय राजधानी क्या है?

#13. Gadgil formula influenced the objectives of which Five-Year Plan in India? गाडगिल फार्मूला भारत में किस पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों को प्रभावित करता है?

#14. The Minimum Support Price for food grains was introduced in the year? खाद्यान्न के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य किस वर्ष से लागू किया गया था?

#15. The share broker who sells shares in the apprehension of falling prices of shares is called? शेयरों की गिरती कीमतों की आशंका में शेयर बेचने वाले शेयर ब्रोकर को क्या कहा जाता है?

#16. Which of the following functions as a controller of credit in India?
भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य करता है?

#17. The Centre for Agricultural Marketing is located at? कृषि विपणन केंद्र स्थित है?

#18. Which Indian industry is employing large number of workers? किस भारतीय उद्योग में बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं?

#19. Which one of the following is a direct tax? निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है?

#20. Where is the Indian Institute of Foreign Trade Located? भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?

#21. The Government resorts to devaluation of its currency In order to promote? सरकार अपनी मुद्रा का वमूल्यन क्या बढ़ाने के लिए करती है?

#22. Which State has the lowest per capita income in India? भारत में किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?

#23. A short-term government security paper is called? एक अल्पकालिक सरकारी सुरक्षा कागज कहा जाता है?

#24. How the interest-level of a country is affected by FDI? एफडीआई से किसी देश का ब्याज-स्तर कैसे प्रभावित होता है?

#25. Insurance sector in India is regulated by? भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?

Submit for Result

Press FINISH for the Result.

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)

O. 16: वह दर जिस पर रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैको को लोन देता है ?
A. विनियम दर
B. रेपो दर
C. रिवर्स रेपो दर
D. प्राथमिक उधार दर

Answer
Ans: B

Q. 17: सेवा क्षेत्र अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
A. प्राथमिक
B. द्रितीयक
C.तृतीयक
D. चतुर्थक

Answer
Ans: C

Q.18: राष्ट्रीय आय की गणना की आधार वर्ष  क्या है ?
A. 1970 – 1971
B. 1993 – 1994
C. 1999 – 2000
D. 2001 – 2002

Answer
Ans: C

Q.19: योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रो में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न होने वाले को गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है ?
A. 2100 कैलोरी
B. 2000 कैलोरी
C. 2400 कैलोरी
D. 2600 कैलोरी

Answer
Ans: A

Q.20: अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देशय क्या है ?
A. गरीब परिवारों की सहायता करना
B. अल्पसंख्या को की स्थिति में सुधार करना
C. अनुसूचित जातियों के रहन सहन के स्थर को सुधारन
D. वृद्ध व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार करना  

Answer
Ans : A

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks): UP PET Practice Set

Q. 16: भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है ?
a) राष्ट्रीय साख्यिकी संगठन
b) केन्द्रीय साख्यिकी संगठन
c) वित्त मंत्रालय
d) भारतीय रिज़र्व बैंक

Answer
b) केन्द्रीय साख्यिकी संगठन

Q. 17: भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है ?
a) चक्रीय
b) संरचनात्मक
c) एच्छिक
d) कोई नहीं  

Answer
b) संरचनात्मक

Q. 18: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना ( NREGA ) कब शुरू की गई थी ?
a) 2 फरवरी 2005
b) 11 मार्च 2000
c) 2 फरवरी 2006
d) 11 मार्च 2006

Answer
c) 2 फरवरी 2006

Q. 19: भूदान आंदोलन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) जवाहर लाल नेहरु
c) महात्मा गाँधी
d) विनोबा भावे   

Answer
d) विनोबा भावे 

Q. 20: राष्ट्रीय  विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
a) प्रधानमंत्री 
b) वित्त मंत्री
c) निति आयोग का उपाध्यक्ष
d) राष्ट्रपति

Answer
a) प्रधानमंत्री
Extra Facts: पंचवर्षीय योजनाओ का अनुमोदन राष्ट्रीय विकास परिषद् के द्वारा किया जाता हैं   

Questions Syllabus of Indian Economy for UPSSSC PET

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)

  • भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक)
    • योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें
    • मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र
    • हरित क्राति
    • दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड
  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था
  • वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार
    • कृषि सुधार
    • ढांचागत सुधार
    • श्रम-सुधार
    • आर्थिक सुधार
    • जी0एस0टी0

10 thoughts on “Indian Economy for UPSSSC PET”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top