New Mock Test UPSSSC PET

New Mock Test for online practice of UPSSSC PET in Hindi.

Results

#1. ‘Monolithic Rathas’ of the Pallavas are found at?
पल्लवों के 'अखंड रथ' कहाँ पाए जाते हैं?

#2. Who discovered the sea-route to India?
भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?

#3. Identify the European power from whom Shivaji obtained cannons and ammunition?
शिवाजी ने किस यूरोपीय शक्ति से तोप और गोला-बारूद प्राप्त किया था?

#4. Goa was captured by the Portuguese in the year?
गोवा को पुर्तगालियों ने किस वर्ष कब्जा किया था?

#5. Chand Bibi the famous Muslim ruler belonged to which kingdom?
प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी किस राज्य से थी ?

#6. Who was the governor-general during the Second Anglo-Mysore War ?
द्वितीय एंग्लो-मैसूर युद्ध के दौरान गवर्नर-जनरल कौन था?

#7. Who initiated the movement to form the Indian National Congress?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के लिए किसने शुरुआत की ?

#8. Who was the first Indian to become member of British Parliament? ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

#9. Which of the following tribes is associated with the ‘Tana Bhagat’ movement?
निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति 'ताना भगत ’आंदोलन से जुड़ी है?

#10. Which one of the following pair is not correctly matched?
निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही ढंग से मेल नहीं खाती है?

#11. Where are the days and nights the same?
कहाँ पर दिन और रात समान हैं?

#12. The majority of Earth’s crust is composed of which rock?
पृथ्वी की पपड़ी का अधिकांश भाग किस चट्टान से बना है?

#13. The Equator does not pass through which of the following countries?
भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से नहीं गुजरती है?

#14. What is the total area of India?
भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?

#15. 'Meghna' is a combined stream of which two rivers?
'मेघना' किन दो नदियों की संयुक्त धारा है?

#16. What is the full form of NABARD?
NABARD का पूर्ण रूप क्या है?

#17. The number of Nationalized Banks in India is?
भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है?

After this massive amalgamation, the total number of Public Sector Banks (PSBs) in India has come down from 27 banks in 2017 to 12 in 2020. Currently India has 12 Public sector banks

#18. The Planning Commission of India was constituted in the year?
भारतीय योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

#19. Per Capita income is maximum in which of the following states in India?
भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय अधिकतम है?

#20. Which of the following functions as a controller of credit in India?
भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य करता है?

#21. To what age do the judges of the Supreme Court hold office?
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश किस आयु तक पद पर रहते है ?

#22. Where the High Courts in India first set-up?
भारत में उच्च न्यायालयों की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई?

#23. The Panchayat Raj system in India was introduced under the direction of which article of the Constitution?
भारत में पंचायत राज प्रणाली को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत शुरू किया गया था?

#24. What does Article 1 of the Constitution of India declare India? भारत के संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को क्या घोषित करता है?

#25. How many times was the Preamble of the Constitution amended?
संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन किया गया?

#26. Which of the following gases is the lightest gas?
निम्नलिखित गैसों में सबसे हल्की गैस कौन सी है?

#27. Which of the following is baking soda?
निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा क्या है?

#28. A man cannot see clearly beyond 10 meters. The disease he suffers from?
एक आदमी 10 मीटर से अधिक स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता। वह किस बीमारी से पीड़ित है?

#29. The fuse in our domestic electric circuit melts when there is a high rise in?
हमारे घरेलू विद्युत परिपथ (Electric Circuit) में फ्यूज किसमें उच्च वृद्धि होने के कारण पिघलता है ?

#30. In a photocell light energy is converted into?
एक फोटोसेल में प्रकाश ऊर्जा किस ऊर्जा में परिवर्तित होती है?

#31. पांच मित्रों का औसत वेतन 62,000 रूपये है। पांच मित्रो में एक, सुरेश की पदोन्नति और वेतन वृद्धि हो गई। यदि उनके वेतन का नया औसत 64,000 रूपये है, तो सुरेश के मासिक वेतन में कितनी वृद्धि हुई है ?

64250-62000 = 2250

2250 x5 = 11250

#32. दो संख्याओं का गुणनफल 9216 है। जब बड़ी संख्या को छोटी संख्या से विभाजित किया जाता है, तो भागफल 16 और शेषफल शून्य प्राप्त होता है। उन संख्याओं के बीच का अंतर क्या है ?

One number – A and another will be 16 A

Multiply Both 16 A x A = 9216
Square of A = 576 ( square of 24)

A = 24, other number is 16×24 = 384

Difference = 384 – 24 = 360

#33. वह छोटी से छोटी कौन सी संख्या है जिसे 3432 में जोड़ने पर प्राप्त योगफल 10, 5, 4 और 2 से पूर्णतः विभाजित हो जाए ?

LCM of 10,5,4,2 = 20

3432 8 = 3440 is multiple of 20

#34. 0.529 और 2.01 का गुणनफल 1 से कितना अधिक होगा?

0.529 x 2.01 = 1.06329

#35. दो छात्रों A और B को पुरस्कार राशि के रूप में कुल 4,400 रूपये का भुगतान किया गया। यदि A को, B को भुगतान की गयी राशि का 120 प्रतिशत भुगतान किया गया,तो B को कितनी रुपये का भुगतान किया गया?

A(120) B(100) = 220

220 x 20 = 4400

100 x 20 =2000

#36. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?

#37. 'अत्याचार' का सही संधि-विच्छेद है?

#38. 'चिराग तले अंधेरा' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?

#39. 'स्वाधीन' शब्द का विलोम है?

#40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'हवा' का पर्यायवाची नहीं है?

#41. From which of the following neighbouring countries, The Ganga flow through India into Bay of Bengal?

#42. How many people (in million) clean their sins away in the Ganga River?

#43. According to the passage, which disease is not common due to the widespread pollution of the Ganga River?

#44. According to the passage, which industry in India needs great amount of water?

#45. Which International organization has agreed to give India a loan of a billion dollar to clean up the Ganga River?

#46.

दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिए।

पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई

#47. विजय कहता है "आनन्द की माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है"। आनंद, विजय से किस प्रकार संबंधित है?

#48. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द ज्ञात कीजिए।

#49. यदि 1 मार्च को शनिवार है, तो 1 अप्रैल को क्या होगा?

1 March to 1 April – 31 days
Odd days 3

Saturday 3 = Tuesday

#50. यदि SUNDAY = 18, MONSOON = 21, YEAR = 12, तो THURSDAY = ?

#51. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में किस खिलाड़ी ने लक्ष्य सेन को हराया?

#52. 10,000 फीट से ऊपर विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग कौन सी है ?

#53. अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के 23वें प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

#54. हैदराबाद में 216 फिट ऊंची "स्टेच्यू ऑफ़ इक्वालिटी" किस सन्त की स्मृति में बनाया गया ?

कोनोर मैकग्रेगर is a boxer आयलैंड के मुक्केबाज – आय 180 मिलियन डॉलर

#55. G20 लीडर्स सबमिट 2023 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

#56. निम्न में से किस व्यक्ति को भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया ?

#57. मई 2022, में किस व्यक्ति ने देश के 25 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया ?

#58. ऑस्कर पुरस्कार 2022 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया ?

#59. 1 मई को सम्पूर्ण विश्व में 'अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस' मनाया गया। इस दिवस को मनाने की शुरुआत कब हुई थी ?

#60. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?

विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी।
5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

#61. Which of the following lines does not demarcate any part of India’s international boundary? निम्नलिखित में से कौन सी रेखा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी हिस्से का सीमांकन नहीं करती है?

#62. Which one of the following is not a Union Terriroty?
निम्नलिखित में से कौन एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?

#63. Papeti is the festival of? ' पपेटी ' किस धर्म का त्योहार है?

#64. Where is Pushkar Fair held?
पुष्कर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?

#65. The name of the great maestro of Indian Music ‘Ustad Bismillah Khan’ is related to?
भारतीय संगीत के महान उस्ताद 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान' का नाम किससे संबंधित है?

#66. What does GMT mean in terms of time?
समय के संदर्भ में जीएमटी का मतलब क्या है?

#67. The book Prison Diary was written by?
प्रिज़न डायरी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?

#68. The headquarters of UNESCO is in?
यूनेस्को का मुख्यालय किस क्षेत्र में है?

#69. Which country from the following is a permanent member of UN Security Council?
निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है?

The Security Council has five permanent members—China, France, Russia, the United Kingdom, and the United States

#70. The award given for outstanding performance in sports is?
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है?

#71.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#72.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#73.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#74.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#75.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा देना शिक्षा व्यवस्था का प्रथम एवं महत्वपूर्ण ______(1) है । निर्माण शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी रचना को बनाने के लिए एक खाका तैयार करना, आवश्यक ______(2) जुटाना और कठिन परिश्रम के साथ खाके के अनुसार संरचना तैयार करना । इसी प्रक्रिया में समय लगता है , धैर्य , प्रतीक्षा और ______(3) की आवश्यकता होती है । शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम ______(4) तक निर्माण कर सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए हमारे प्रयास और _______(5) मजबूत हों । दूरदृष्टि और नियोजन के बिना रचनात्मक युवा मस्तिष्कों में राष्ट्रनिर्माण का बीज नहीं डाला जा सकता ।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#76.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#77.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#78.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#79.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#80.

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

महादेवी ने इसी समाज में मजबूती से पाँव रोपकर अपने ______(1) की खोज की थी। व्यक्तित्व की खोज ही नहीं, उसकी ______(2) की खोज भी। कदाचित इसी कारण उनकी भावुकता में भी एक _________(3) है, तरलता में भी एक आंतरिक प्रतिरोध है, जो उनकी कविता से अधिक उनके गद्य में उजागर होता है। कविता में तो उसे प्रेरित करने वाले विशिष्ट भाव-प्रसंग का, उसके लौकिक _______(4) का अक्सर पता नहीं चलता। गद्य में वही कवित्व ठोस वस्तु स्थितियों से, स्वयं पढ़ने वाले की जीवनानुभूति से पग-पग आलोकित परिभाषित होता चलता है। महादेवी का गद्य अंतर्जगत और बहिर्जगत का एक अत्यंत रोचक और _______(5) संवाद घटित कराने वाला गद्य है।

गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा

#81. यदि 2002 में राज्य X के चुनावों में वैध मतों की कुल संख्या 5 करोड़ है, तो दल C के लिए एक सीट के जीतने के लिए मतों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।

11 % of 5 Cr = 5,500,000
Number of Average votes per seat for party C 550000/5 = 11 lakh

#82. निम्नलिखित में से किस वर्ष में दिए गए पिछले वर्ष के सन्दर्भ में दल A द्वारा जीती गए सीटों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि अधिकतम है?

#83. 1998 में, यदि दल A के लिए किये गए 2.24 करोड़ व्यक्तियों के मत वैध हैं, जबकि दल B के लिए 1990 में 1.228 करोड़ व्यक्तियों के मत वैध हैं, तो 1998 के सन्दर्भ में 1990 में वैध मतों की संख्या कितने प्रतिशत से कम है?

Number of valid votes in 1998 2.24/44.8 x 100 =5
Number of valid vote in 1990 1.228/30.7 x100 = 4
Required % decrease = 5-4/5 x100 = 20%

#84. निम्नलिखित में से किस वर्ष में दल A कुल सेटों के 66 2/3% से अधिक प्राप्त करती है?

Total Seats in each year =182
66 2/3 of 182 = 121.32 which is in 2002

#85. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, किन्हीं दो राजनैतिक दलों के वैध मतों की संख्या का अंतर अधिकतम है?

प्रत्येक वर्ष में वैध वोटों का कुल संख्या जानने के बिना।, यह निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

#86. उपस्थित विद्यार्थियों में से चयनित विद्यार्थियों का प्रतिशत किस विषय में सबसे अधिक है?

Commerce 1182/4640 * 100 = 25.47%
Science 2365?7218 *100 = 32.76 %
Engineering = 813/ 4125 *100 = 19.7 %
Management = 1478/3094 * 100 = 14.33 %

#87. निम्नलिखित में से किस विषय में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या और चयनित विद्यार्थियों की संख्या के बीच का अंतर सबसे अधिक है?

Difference between appeared and selected students in
Commerce – 4640 -1182 =3458
Science = 7218 -2365 =4853
Engineering – 4125 – 813 =3312
Management – 3094 – 1478 =1616

#88. यदि इंजिनीयरिंग और अन्य विषयों में उपस्थित लड़कियों का प्रतिशत क्रमशः 43% और 41% है तो इन विषयों में चयनित लड़कियों का अनुपात ज्ञात कीजिये।

#89. निम्नलिखित में से किस विषय में चयनित विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिकतम है?

#90. प्रबंधन और विज्ञान के विषय में उपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या, इंजिनियरिंग से उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?

Appeared – Management Science  = 3094 7218 =10312
Appeared – Engineering – 4125
% = 10312 / 4125 * 100 = 250%

#91.

निचे दी गयी तालिका में एक श्रृंखला के 5 विभिन्न मैचों में 4 विभीन्न ब्लेबाजों B1, B2, B3 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाती हैं।

M1M2M3M4M5
B112095838620
B2128019652
B32336451927
B45665854542

इन 5 मैचों में B1 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनो की कुल संख्या में क्या अंतर हैं?

#92.

निचे दी गयी तालिका में एक श्रृंखला के 5 विभिन्न मैचों में 4 विभीन्न ब्लेबाजों B1, B2, B3 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाती हैं।

M1M2M3M4M5
B112095838620
B2128019652
B32336451927
B45665854542

बल्लेबाज B3 द्वारा बनाये गए रन की प्रति मैच औसत संख्या क्या हैं ?

#93.

निचे दी गयी तालिका में एक श्रृंखला के 5 विभिन्न मैचों में 4 विभीन्न ब्लेबाजों B1, B2, B3 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाती हैं।

M1M2M3M4M5
B112095838620
B2128019652
B32336451927
B45665854542

M5 में इन बल्लेबाजों द्वारा बनाये गए प्रति बल्लेबाज औसत क्या हैं ?

#94.

निचे दी गयी तालिका में एक श्रृंखला के 5 विभिन्न मैचों में 4 विभीन्न ब्लेबाजों B1, B2, B3 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाती हैं।

M1M2M3M4M5
B112095838620
B2128019652
B32336451927
B45665854542

इस 5 मैचों की श्रृंखला में किस बल्लेबाज ने सर्वाधिक रन बनाये?

#95.

निचे दी गयी तालिका में एक श्रृंखला के 5 विभिन्न मैचों में 4 विभीन्न ब्लेबाजों B1, B2, B3 तथा B4 द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाती हैं।

M1M2M3M4M5
B112095838620
B2128019652
B32336451927
B45665854542

M4 में इन बल्लेबाजों द्वारा बनाये गए प्रति बल्लेबाज औसत क्या हैं ?

#96.

निम्न तालिका में माह 1, माह 2, माह 3, में पेनों, पेन्सिलों और पुस्तकों की बिक्री (हजारों में) दी गयी है। तालिका के आधार पैर दिए प्रश्न का उत्तर दें।

माह 1माह 2माह3
पेन (Pens)5.64.94.6
पेन्सिलों (Pencils)6.77.36.2
पुस्तकों (Books) 4.55.76.3

3 महीनों में बेचे गए पेनों की औसत संख्या क्या हैं ?

#97.

निम्न तालिका में माह 1, माह 2, माह 3, में पेनों, पेन्सिलों और पुस्तकों की बिक्री (हजारों में) दी गयी है। तालिका के आधार पैर दिए प्रश्न का उत्तर दें।

माह 1माह 2माह3
पेन (Pens)5.64.94.6
पेन्सिलों (Pencils)6.77.36.2
पुस्तकों (Books) 4.55.76.3

इन सभी महीनों में किस उत्पाद की बिक्री सबसे अधिक रही ?

#98.

निम्न तालिका में माह 1, माह 2, माह 3, में पेनों, पेन्सिलों और पुस्तकों की बिक्री (हजारों में) दी गयी है। तालिका के आधार पैर दिए प्रश्न का उत्तर दें।

माह 1माह 2माह3
पेन (Pens)5.64.94.6
पेन्सिलों (Pencils)6.77.36.2
पुस्तकों (Books) 4.55.76.3

किस उत्पाद की बिक्री का प्रतिशत, किस महीने में (सभी महीनों को मिलाकर) सबसे अधिक हैं ?

#99.

निम्न तालिका में माह 1, माह 2, माह 3, में पेनों, पेन्सिलों और पुस्तकों की बिक्री (हजारों में) दी गयी है। तालिका के आधार पैर दिए प्रश्न का उत्तर दें।

माह 1माह 2माह3
पेन (Pens)5.64.94.6
पेन्सिलों (Pencils)6.77.36.2
पुस्तकों (Books) 4.55.76.3

किस महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं ?

#100.

निम्न तालिका में माह 1, माह 2, माह 3, में पेनों, पेन्सिलों और पुस्तकों की बिक्री (हजारों में) दी गयी है। तालिका के आधार पैर दिए प्रश्न का उत्तर दें।

माह 1माह 2माह3
पेन (Pens)5.64.94.6
पेन्सिलों (Pencils)6.77.36.2
पुस्तकों (Books) 4.55.76.3

3 महीनों में बेचीं गयी पुस्तकों की औसत संख्या क्या हैं?

Submit for Result

The Mock Practice Set will follow the following new syllabus of UPSSC PET Exams

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement) : (05 Marks)

  • स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष
  • स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य |
  • नेताओं की भूमिका
  • क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदय
  • विधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935
  • भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

भूगोल (Geography) : (05 Marks)

  • भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल
    • नदियां तथा नदियों की घाटी
    • भूजल संसाधन
    • पर्वत ,पहाडियां तथा हिमनद
    • मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र
    • वन
    • खनिज संसाधन (विशेषकर भारत में)
  • भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल
  • जलवायु तथा मौसम
  • टाइम जोन
  • जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)

  • भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक)
    • योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें
    • मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र
    • हरित क्राति
    • दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड
  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था
  • वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार
    • कृषि सुधार
    • ढांचागत सुधार
    • श्रम-सुधार
    • आर्थिक सुधार
    • जी0एस0टी0

भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration) : (05 Marks)

  • भारतीय संविधान
    • भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें
    • राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
    • मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
    • संसदीय प्रणाली
    • संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
    • न्यायिक ढांचा-सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
  • जिला प्रशासन
  • स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

प्रारम्भिक अंकगणित(Elementary Arithmetic) : (05 Marks)

  • पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव
  • प्रतिशतता
  • साधारण अंकगणितीय समीकरण
  • वर्ग एवं वर्गमूल
  • घातांक एवं घात
  • औसत

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)

  • संधि
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्यांशो के लिए एक शब्द
  • लिंग
  • समत भिन्नार्थक शब्द
  • मुहावरे-लोकोक्तियाँ
  • सामान्य अशुद्धियां
  • लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)

सामान्य अग्रेजी(General English) : (05 Marks)

  • अंग्रेजी व्याकरण
  • अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न

तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning) : (05 Marks)

  • वृहत एवं लघु
  • क्रम एवं रैंकिंग
  • संबंध
  • समह से भिन्न को अलग करना
  • कैलेण्डर एवं घड़ी
  • कारण और प्रभाव
  • कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)
  • निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय

सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks)

  • भारतीय एवं वैश्विक

सामान्य जागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

  • भारत के पड़ोसी देश
  • देश, राजधानी एवं मुद्रा
  • भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
  • भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद 
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
  • विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
  • भारतीय पर्यटन स्थल
  • भारत की कला एवं संस्कृति
  • भारत एवं विश्व के खेल
  • भारतीय अनुसंधान संगठन
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार एवं विजेता
  • जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण

अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण : (10 Marks)

02 गद्यांश (प्रत्येक पर 05 प्रश्न)

ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण : (10 Marks)

02 ग्राफ (प्रत्येक पर 05 प्रश्न)

तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण : (10 Marks)

02 तालिकाएं (प्रत्येक पर 05 प्रश्न)

Thanks for Attempt New Mock Test UPSSSC PET.

We already published Three Mock Test of UPSSSC PET. The link of both the practice sets are given below :-

UPSSSC PET Practice Set – 1 – click here

UPSSSC PET Practice Set -2 – click here

UPSSSC PET Mock Test – Full – click here

Best of Luck for upcoming Competitive Exams

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top