20 Questions : Daily new practice set of General Hindi Question for Competitive Exams

Results

#1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?

#2. 'उज्जवल' का सही संधि-विच्छेद है?

#3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?

#4. 'किताब का कीड़ा होना' का उपयुक्त अर्थ है?

#5. 'किनारे लगना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है?

#6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'नम' का पर्यायवाची नहीं है?

#7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'पक्षी' का पर्यायवाची नहीं है?

#8. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?

#9. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर | कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर | इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?

#10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?

#11. इनमे से कौन-सा शब्द 'मद ' का समानार्थी नही है?

#12. 'नरेश' का सही संधि-विच्छेद है?

#13. 'सम' शब्द का विलोम है?

#14. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?

#15. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?

#16. 'आँधी आवे बैठ गंवावे' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?

#17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'आँख' का पर्यायवाची नहीं है?

#18. 'नेकी कर दरिया में डाल' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?

#19. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?

#20. 'आँख खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है?

Submit for Result

General Hindi Questions Mock Test for UPSSSC PET Exam Practice for upcoming 2021 -2022 Exams

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : UPSSSC PET Model Paper

Q36. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे “ जान हथेली पर रखना” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
a) सुविधाजनक कार्य करना
b) जान को हथेली के उपर रखना
c) जीवन को संकट में डालना
d) जान कीमती होना

Answer
c) जीवन को संकट में डालना

Q37. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
महादेव

a) ब्रह्मा
b) कृष्ण
c) विष्णु
d) शंकर

Answer
d) शंकर

Q38. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
काम से जी चुराने वाला
a) कर्मठ
b) मेहनती
c) कामचोर
d) निर्लज्ज

Answer
c) कामचोर

Q39. दिए गए शब्द का विलोम चुने |
शोक
a) हर्ष
b) दुर्भाग्य
c) सौभाग्य
d) दुख

Answer
a) हर्ष

Q40. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करे|
a) अतिथीगृह
b) अतिथिगृह
c) अतिथिग्रह
d) अतीथिगृह

Answer
b) अतिथिगृह

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)

Q.36: इनमे से कौनसा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
A. रमेश = राम + ईश
B. नागेश = नाग + ईश
C. सुरेश = सुर + ईश
D. महेश =महा +ईश

Answer
Ans: A

Q.37: विषाद शब्द का विपरीतार्थक शब्द है ?
A. वरदान
B. आह्लाद
C. मृत्यु
D. स्तुति

Answer
Ans: B

Q.38: किरण का पर्यावाची शब्द नही है ?
A. अंशु
B. रश्मि
C. प्रकाश
D. मयूँख

Answer
Ans: C

Q.39: पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ?
A . जयशंकर प्रसाद
B . मैथिलि शरण गुप्त
C . रामधारी सिंह दिनकर
D . महादेवी वर्मा

Answer
Ans : B

Q.40: कौन सा वाक्य अशुद्ध हैं ?
A. सारे देश भर में यह बात फैल गयी
B. यह कैसे संभव है
C. सप्रमाण उत्तर दीजिए
D. तुम वापस आओ

Answer
Ans: A

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks) -UP PET Practice Set

Q. 36: पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) दीर्घ संधि
c) गुण संधि
d) यण संधि

Answer
b) दीर्घ संधि

Q. 37: बालू ‘ सरसो शब्द   हैं ?
a) अव्यय
b). नपुसकलिंग
c) पुल्लिंग
d) स्त्रीलिंग

Answer
d) स्त्रीलिंग

Q. 38: खेह खाना मुहावरे का अर्थ हैं ?
a) खाने का लालची होना
b) बुरी दशा में रहना
c) आसान समझना
d) चालाक होना

Answer
b) बुरी दशा में रहना

Q. 39: कमल का पर्यावाची शब्द हैं ?
a) अरविंद
b) मदन
c) मयंक
d) अचल 

Answer
a) अरविंद

Q. 40: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जो कभी बूढ़ा न हो
a) अजर
b) अमर
c) अमृत
d) असूर

Answer
a) अजर

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)

  • संधि
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्यांशो के लिए एक शब्द
  • लिंग
  • समत भिन्नार्थक शब्द
  • मुहावरे-लोकोक्तियाँ
  • सामान्य अशुद्धियां
  • लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)

34 thoughts on “General Hindi Questions for UPSSSC PET”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top