20 Questions : Daily new practice set of General Hindi Question for Competitive Exams
Results
#1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?
#2. 'उज्जवल' का सही संधि-विच्छेद है?
#3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
#4. 'किताब का कीड़ा होना' का उपयुक्त अर्थ है?
#5. 'किनारे लगना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है?
#6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'नम' का पर्यायवाची नहीं है?
#7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'पक्षी' का पर्यायवाची नहीं है?
#8. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?
#9. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर | कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर | इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
#10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
#11. इनमे से कौन-सा शब्द 'मद ' का समानार्थी नही है?
#12. 'नरेश' का सही संधि-विच्छेद है?
#13. 'सम' शब्द का विलोम है?
#14. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
#15. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
#16. 'आँधी आवे बैठ गंवावे' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?
#17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'आँख' का पर्यायवाची नहीं है?
#18. 'नेकी कर दरिया में डाल' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?
#19. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?
#20. 'आँख खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है?
General Hindi Questions Mock Test for UPSSSC PET Exam Practice for upcoming 2021 -2022 Exams
सामान्य हिन्दी (General Hindi) : UPSSSC PET Model Paper
Q36. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे “ जान हथेली पर रखना” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
a) सुविधाजनक कार्य करना
b) जान को हथेली के उपर रखना
c) जीवन को संकट में डालना
d) जान कीमती होना
Q37. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
महादेव
a) ब्रह्मा
b) कृष्ण
c) विष्णु
d) शंकर
Q38. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
काम से जी चुराने वाला
a) कर्मठ
b) मेहनती
c) कामचोर
d) निर्लज्ज
Q39. दिए गए शब्द का विलोम चुने |
शोक
a) हर्ष
b) दुर्भाग्य
c) सौभाग्य
d) दुख
Q40. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करे|
a) अतिथीगृह
b) अतिथिगृह
c) अतिथिग्रह
d) अतीथिगृह
सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)
Q.36: इनमे से कौनसा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
A. रमेश = राम + ईश
B. नागेश = नाग + ईश
C. सुरेश = सुर + ईश
D. महेश =महा +ईश
Q.37: विषाद शब्द का विपरीतार्थक शब्द है ?
A. वरदान
B. आह्लाद
C. मृत्यु
D. स्तुति
Q.38: किरण का पर्यावाची शब्द नही है ?
A. अंशु
B. रश्मि
C. प्रकाश
D. मयूँख
Q.39: पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ?
A . जयशंकर प्रसाद
B . मैथिलि शरण गुप्त
C . रामधारी सिंह दिनकर
D . महादेवी वर्मा
Q.40: कौन सा वाक्य अशुद्ध हैं ?
A. सारे देश भर में यह बात फैल गयी
B. यह कैसे संभव है
C. सप्रमाण उत्तर दीजिए
D. तुम वापस आओ
सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks) -UP PET Practice Set
Q. 36: पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) दीर्घ संधि
c) गुण संधि
d) यण संधि
Q. 37: बालू ‘ सरसो शब्द हैं ?
a) अव्यय
b). नपुसकलिंग
c) पुल्लिंग
d) स्त्रीलिंग
Q. 38: खेह खाना मुहावरे का अर्थ हैं ?
a) खाने का लालची होना
b) बुरी दशा में रहना
c) आसान समझना
d) चालाक होना
Q. 39: कमल का पर्यावाची शब्द हैं ?
a) अरविंद
b) मदन
c) मयंक
d) अचल
Q. 40: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जो कभी बूढ़ा न हो
a) अजर
b) अमर
c) अमृत
d) असूर
सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)
- संधि
- विलोम शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- वाक्यांशो के लिए एक शब्द
- लिंग
- समत भिन्नार्थक शब्द
- मुहावरे-लोकोक्तियाँ
- सामान्य अशुद्धियां
- लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)
Thanks for this
Hii I prepare all indiaj exam compition kashe ho theek ho my contect n. 9889915758
Good
Wow this app thanks
Helpful thanx for this
Police ki tayari kar rhi hu
Hi
Rahul Gujjar
Thanks for You✍️📚📜
Helpful app thanks
Sakshi sini
Nice 👍
Hii
Apka score kitta h
Helpful
Hi
Good
Very nice
V good
Hi
Hello keep ho aap sab
Thanks for app
Very nice
My job my targat up police department
Nice platform
Show answer
Dream upp
vikasyadav16576@gmail.com
Rampur Jaisingh Akbarpur ambedkar nagar
Very nice
HINDI
HINDI up police
Nice
Sulempur pavai azamgarh 2762988
Thanks
Up police