General Hindi Questions for UPSSSC PET

20 Questions : Daily new practice set of General Hindi Question for Competitive Exams

Results

#1. ‘सम्मुख’ शब्द का विलोम है?

#2. ‘सन्मार्ग’ शब्द का विलोम है?

#3. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है?

#4. इनमे से कौन सा कथन पूरी तरह तत्पुरुष समास से संबंधित है?

#5. ‘उल्लंघन’ का सही संधि-विच्छेद है?

#6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘डर’ का पर्यायवाची नहीं है?

#7. इनमे से कौन-सा शब्द ‘मद ‘ का समानार्थी नही है?

#8. इनमे कौन सा शब्द ‘कनक’ का समानार्थी नहीं है?

#9. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?

#10. ‘दिगम्बर’ का सही संधि-विच्छेद है?

#11. ‘नरेश’ का सही संधि-विच्छेद है?

#12. जो खाने योग्य न हो?

#13. ‘उज्जवल’ का सही संधि-विच्छेद है?

#14. ‘स्वाधीन’ शब्द का विलोम है?

#15. ईकारांत संज्ञा शब्द को बहुवचन बनाते समय क्या किया जाता है?

#16. ‘मूर्त’ शब्द का विलोम है?

#17. ‘अनुरूप’ में कौन-सा समास है?

#18. ‘राग’ शब्द का विलोम है?

#19. ‘अत्याचार’ का सही संधि-विच्छेद है?

#20. द्वंद्व समास में कौन-सा पद प्रधान होता है?

Submit for Result

General Hindi Questions Mock Test for UPSSSC PET Exam Practice for upcoming 2021 -2022 Exams

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : UPSSSC PET Model Paper

Q36. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे “ जान हथेली पर रखना” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
a) सुविधाजनक कार्य करना
b) जान को हथेली के उपर रखना
c) जीवन को संकट में डालना
d) जान कीमती होना

Show Answer
c) जीवन को संकट में डालना

Q37. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
महादेव

a) ब्रह्मा
b) कृष्ण
c) विष्णु
d) शंकर

Show Answer
d) शंकर

Q38. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
काम से जी चुराने वाला
a) कर्मठ
b) मेहनती
c) कामचोर
d) निर्लज्ज

Show Answer
c) कामचोर

Q39. दिए गए शब्द का विलोम चुने |
शोक
a) हर्ष
b) दुर्भाग्य
c) सौभाग्य
d) दुख

Show Answer
a) हर्ष

Q40. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करे|
a) अतिथीगृह
b) अतिथिगृह
c) अतिथिग्रह
d) अतीथिगृह

Show Answer
b) अतिथिगृह

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)

Q.36: इनमे से कौनसा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
A. रमेश = राम + ईश
B. नागेश = नाग + ईश
C. सुरेश = सुर + ईश
D. महेश =महा +ईश

Show Answer
Ans: A

Q.37: विषाद शब्द का विपरीतार्थक शब्द है ?
A. वरदान
B. आह्लाद
C. मृत्यु
D. स्तुति

Show Answer
Ans: B

Q.38: किरण का पर्यावाची शब्द नही है ?
A. अंशु
B. रश्मि
C. प्रकाश
D. मयूँख

Show Answer
Ans: C

Q.39: पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ?
A . जयशंकर प्रसाद
B . मैथिलि शरण गुप्त
C . रामधारी सिंह दिनकर
D . महादेवी वर्मा

Show Answer
Ans : B

Q.40: कौन सा वाक्य अशुद्ध हैं ?
A. सारे देश भर में यह बात फैल गयी
B. यह कैसे संभव है
C. सप्रमाण उत्तर दीजिए
D. तुम वापस आओ

Show Answer
Ans: A

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks) -UP PET Practice Set

Q. 36: पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) दीर्घ संधि
c) गुण संधि
d) यण संधि

Show Answer
b) दीर्घ संधि

Q. 37: बालू ‘ सरसो शब्द   हैं ?
a) अव्यय
b). नपुसकलिंग
c) पुल्लिंग
d) स्त्रीलिंग

Show Answer
d) स्त्रीलिंग

Q. 38: खेह खाना मुहावरे का अर्थ हैं ?
a) खाने का लालची होना
b) बुरी दशा में रहना
c) आसान समझना
d) चालाक होना

Show Answer
b) बुरी दशा में रहना

Q. 39: कमल का पर्यावाची शब्द हैं ?
a) अरविंद
b) मदन
c) मयंक
d) अचल 

Show Answer
a) अरविंद

Q. 40: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जो कभी बूढ़ा न हो
a) अजर
b) अमर
c) अमृत
d) असूर

Show Answer
a) अजर

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks)

  • संधि
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्यांशो के लिए एक शब्द
  • लिंग
  • समत भिन्नार्थक शब्द
  • मुहावरे-लोकोक्तियाँ
  • सामान्य अशुद्धियां
  • लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)

Comments

18 responses to “General Hindi Questions for UPSSSC PET”

    1. SANJAY KUMAR Avatar
      SANJAY KUMAR

      Hii I prepare all indiaj exam compition kashe ho theek ho my contect n. 9889915758

  1. Nikhat Tyagi Avatar
    Nikhat Tyagi

    Helpful thanx for this

  2. RAVI PRAKASH PANDEY Avatar
    RAVI PRAKASH PANDEY

    Helpful app thanks

  3. Sakshi Soni Avatar
    Sakshi Soni

    Sakshi sini

    1. Sakshi Soni Avatar
      Sakshi Soni

      Nice 👍

    1. Darshan singh Avatar
      Darshan singh

      Hi

  4. Jitendra Kumar Avatar
    Jitendra Kumar

    Good

  5. Abhijeetsingh Avatar
    Abhijeetsingh

    Hello keep ho aap sab

  6. Sumit Kumar Avatar
    Sumit Kumar

    Thanks for app

  7. rg6224408@gmail.com Avatar

    My job my targat up police department

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *