सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
Question 61: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा सीमांकन रेखा किसे कहा जाता है?
- रेडक्लिफ रेखा
- डूरण्ड रेखा
- मेकमोहन रेखा
- पाक जलडमरूमध्य
Question 62: केरल के राजा रवि वर्मा निम्न मे से किस कला के लिए जाने जाते थे ?
- नर्तक
- चित्रकार
- कवि
- गायक
Question 63: येन किस देश की मुद्रा है?
- चीन
- जापान
- कोरिया
- अमेरिका
Question 64: नीचे दिए गए केंद्र शासित प्रदेशों में से कौन दो राज्यों की राजधानी है।
- पांडिचेरी
- दिल्ली
- हैदराबाद
- चंडीगढ़
Question 65: संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन किसके द्वारा बुलाया जाता है?
- लोकसभा अध्यक्ष
- राष्ट्रपति
- प्रधान मंत्री
- राज्यसभा के सभापति
Question 66: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
- 7 जुलाई
- 15 मार्च
- 5 जून
- 17 जून
Question 67: पुष्कर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
- जोधपुर
- जयपुर
- अजमेर
- उदयपुर
Question 68: अजंता गुफाओं के चित्रों में क्या दर्शाया गया है?
- रामायण
- महाभारत
- जातक कथाएँ
- चतंत्र
Question 69: संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्य कितने देश हैं?
- 191
- 193
- 195
- 197
Question 70: डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी है?
- विक्रम सेठ
- सरदार पटेल
- महात्मा गांधी
- जवाहर लाल नेहरू
अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण : (10 Marks)
Questions Number 71 to 80 of UPSSSC PET Practice Set
अपठित गद्यांश – 1
मेरे मकान के आगे चौराहे पर ढाबे के आगे फुटपाथ पर खाना खाने वाले लोग बैठते हैं – रिक्शेवाले, मजदूर, फेरीवाले, कबाड़ी वाले। आना-जाना लगा ही रहता है । लोग कहते हैं – “आपको बुरा नहीं लगता? लोग सड़क पर गंदगी फैला रहे हैं और आप इन्हें बरदाश्त कर रहे हैं? इनके कारण पूरे मोहल्ले की आबोहवा खराब हो रही है ।” मैं उनकी बातों को हल्के में ही लेता हूँ । मुझे पता है कि यहाँ जो लोग जुटते हैं वे गरीब लोग होते हैं ।अपने काम-धाम के बीच रोटी खाने चले आते हैं और खाकर चले जाते हैं । ये आमतौर पर बिहार से आए गरीब ईमानदार लोग हैं जो हमारे इस परिसर के स्थायी सदस्य हो गए हैं । ये उन अशिष्ट अमीरों से भिन्न हैं जो साधारण-सी बात पर भी हंगामा खड़ा कर देते हैं । लोगों के पास पैसा तो आ गया पर धनी होने का स्वर नहीं आया । अधजल गगरी छलकत जाए की तर्ज पर इनमें दिखावे की भावना उबल खाती है । असल में यह ढाबा हमें भी अपने माहौल से जोड़ता है । मैं लेखक हूँ तो क्या हुआ? गाँव के एक सामान्य घर से आया हुआ व्यक्ति हूँ । बचपन में गाँव-घरों की गरीबी देखी है और भोगी भी है । खेतों की मिट्टी में रमा हूँ, वह मुझमें रमी है । आज भी उस मिट्टी को झाड़झुड कर भले ही शहरी बनने की कोशिश करता हूँ, बन नहीं पाता । वह मिट्टी बाहर से चाहे न दिखाई दे, अपनी महक और रसमयता से वह मेरे भीतर बसी हुई है । इसीलिए मुझे मिट्टी से जुड़े ये तमाम लोग भाते हैं । इस दुनिया में कहा-सुनी होती है, हाथापाई भी हो जाती है लेकिन कोई किसी के प्रति गाँठ नहीं बाँधता । दुसरे-तीसरे ही दिन परस्पर हँसते-बतियाते और एक-दुसरे के दुःख-दर्द में शामिल होते दिखाई पड़ते हैं । ये सभी कभी-न-कभी एक-दूसरे से लड़ चुके हैं लेकिन कभी प्रतीत नहीं होती कि ये लड़ चुके हैं ।कल के गुस्से को अगले दिन धुल की तरह झाड़कर फेंक देते हैं।
Question 1 : “इस दुनिया में कहा-सुनी होती है” – ‘इस दुनिया’ का संकेत है :
1. गाँव से शहर आ बसे गरीब
2. शहर से गाँव आ बसे मजदूरों की दुनिया
3. लेखक को उकसाने वाला पड़ोस
4. अमीर किंतु अशिष्ट लोग
Question 2 : प्रस्तुत गद्यांश साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आएगा?
1. कहानी
2. जीवनी
3. संस्मरण
4. रेखाचित्र
Question 3 : साधारण बात पर भी हंगामा कौन खड़ा कर देते हैं?
1. लेखक के परिचित लोग
2. अशिष्ट रेहड़ी-पटरी वाले
3. गाँव से आए गरीब मजदूर
4. अमीर किन्तु असभ्य लोग
Question 4 : लेखक लोगों की शिकायतों को हल्के में लेता है, क्योंकि :
1. शिकायत करना लोगों की आदत होती है
2. वह किसी बात को गंभीरता से नहीं लेता
3. लेखक उन्हें जानता-पहचानता है
4. जुटने वाले लोग गरीब और ईमानदार हैं
Question 5 : लोग लेखक से क्यों पूछते हैं कि क्या आपको बुरा नहीं लगता?
1. वे लोग आसपास गंदगी बिखेर देते हैं ।
2. वे लेखक से रुष्ट रहते हैं ।
3. उन्हें गरीबों से मेल-जोल पसंद नहीं ।
4. वे गंदे लोग हैं ।
अपठित गद्यांश – 2
विद्यार्थी जीवन को मानव जीवन की रीढ़ की हड्डी कहें तो कोई अतिशयोक्त्ति नहीं होगी। विद्यार्थी काल मे बालक में जो संस्कार पड़ जाते हैं जीवन-भर वही संस्कार अमिट रहते हैं। इसीलिए यही काल आधारशिला कहा गया है। यदि यह नींव दृढ बन जाती है तो जीवन सुदृढ़ और सुखी बन जाता है। यदि इस काल में बालक कष्ट सहन कर लेता है तो उसका स्वास्थ्य सुंदर बनता है। यदि मन लगाकर अध्ययन कर लेता है तो उसे ज्ञान मिलता है, उसका मानसिक विकास होता है। जिस वृक्ष को प्रारंभ से सुंदर सिंचन और खाद मिल जाती है, वह पुष्पित एवं पल्लवित होकर संसार को सौरभ देने लगता है। इसी प्रकार विद्यार्थी काल में जो बालक श्रम, अनुशासन, समय एवं नियमन के साँचे में ढल जाता है, वह आदर्श विद्यार्थी बनकर सभ्य नागरिक बन जाता है। सभ्य नागरिक के लिए जिन-जिन गुणों की आवश्यकता है उन गुणों के लिए विद्यार्थी काल ही तो सुन्दर पाठशाला है। यहाँ पर अपने साथियों के बीच रह कर वे सभी गुण आ जाने आवश्यक हैं, जिनकी कि विद्यार्थी को अपने जीवन में आवश्यकता होती है।
Question 1 : ‘संसार को सौरभ’ देने का अर्थ है
1. संसार में सुगंध फैलाना
2. संसार को बेहतर बनाना
3. संसार में पेड़ लगाना
4. संसार को सुगंधित द्रव्य देना
Question 2 : गद्यांश में आदर्श विद्यार्थी के किन गुणों की चर्चा की गई है?
1. नियमावली का पालन
2. ज्ञान प्राप्ति हेतु ध्यान की आवश्यकता की
3. नियमन
4. व्यायाम
Question 3 : गद्यांश के आधार पर कहा जा सकता है कि
1. विद्यार्थी जीवन में व्यक्त्ति अनेक गुणों को धारण कर लेता है।
2. विद्यार्थी जीवन के लिए सुंदर पाठशाला की आवश्यकता होती है।
3. कष्ट सहन करने से सेहत बनती है।
4. वृक्षों को सींचना पर्यावरण के लिए आवश्यक है।
Question 4 : गद्यांश में ‘वृक्ष’ किसे कहा गया है?
1. पेड़ को
2. विद्यार्थी को
3. जीवन को
4. समय को
Question 5 : मानव जीवन की रीढ़ की हड्डी विद्यार्थी जीवन को क्यों माना जाता है?
1. पूरा जीवन विद्यार्थी जीवन पर चलता है।
2. जो संस्कार विद्यार्थी जीवन में पड़ जाते हैं वे संस्कार स्थायी हो जाते है
3. विद्यार्थी जीवन सुखी जीवन होता है।
4. विद्यार्थी जीवन में ज्ञान मिलता है।
Next Page – 5
Question Number – 81 to 100
Download Now – UPSSSC PET Free Preparation App
Free Solved Practice Set – UP PET in Hindi
UPSSSC PET Free Solved Practice Set No. 1 – Start Now
UPSSSC PET Free Solved Practice Set No. 2 – Start Now
UPSSSC PET Free Solved Practice Set No. 3 – Start Now
Free Mock Test in Hindi
UPSSSC PET Free Mock Test No. 1 – Start Now
UPSSSC PET Free Mock Test No. 2 – Start Now
Good
Hello
Perfect question
Good content
Itne. Simple question nhi punche jayenge
Sahi kaha
Ok
Suneel kuma
Sakshi Caudhri
Nice questions
If the level of questions remails too low it looks the students will get maximum marks.
Good to see they are providing questions but the level of question is quite low
The only benefit is you are get motivation by solving this question series
Very good practice set
Good idea
very good practice set
Very nice
Very nice practice set
very nice sir ji
very nice
Theek hai nice
Sir best questions
It is very helpful app for pet preparation,
Thanks
Thankyou sir
Very helpful practice set for fresher. Thanks a lot nrastudy team.
Very nice