General Awareness for UPSSSC PET in Hindi

सामान्यजागरूकता (General Awareness)  Objective MCQ Questions in Hindi for UPSSSC PET exam.

Results

#1. The Headquarters of International Court of Justice is located in? अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है?

#2. Article 18 of the Indian Constitution deals with? भारतीय संविधान का अनुच्छेद 18 किससे संबंधित है?

#3. WTO basically promotes? विश्व व्यापार संगठन मूल रूप से बढ़ावा देता है?

#4. Which country is known as the ‘Land of Thousand Lakes’? किस देश को 'हजारों झीलों की भूमि' के रूप में जाना जाता है?

#5. Which among the following is a folk dance of India? निम्नलिखित में से कौन भारत का लोक नृत्य है?

#6. The Headquarters of International Atomic Energy Agency is in? अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय किस क्षेत्र में है?

#7. Which of the following folk dances is associated with Jammu and Kashmir? निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य जम्मू और कश्मीर से संबंधित है?

#8. How many countries are the members of UN General Assembly? संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्य कितने देश हैं?

#9. The President of World Bank is? विश्व बैंक का अध्यक्ष है?

#10. Which is the best planned city in India? भारत में सबसे अच्छा नियोजित शहर कौन सा है?

#11. The classical Dance of Andhra Pradesh is? आंध्र प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?

#12. By which Bill does the Government propose collection of revenues for a year? किस विधेयक के द्वारा सरकार एक वर्ष के लिए राजस्व संग्रह का प्रस्ताव देती है?

#13. In the provisional Parliament of India, how many members were there? भारत की अस्थायी संसद में, कितने सदस्य थे?

#14. Who is competent to dissolve the Rajya Sabha?
राज्य सभा को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?

राज्यसभा एक स्थायी निकाय है और इसे भंग नहीं किया जा सकता है।

#15. Which Indian city has been chosen by the World Bank for setting up its back office operations? विश्व बैंक ने किस भारतीय शहर को अपने कार्यालय संचालन के लिए चुना है?

#16. Which of the following city is situated in the farthest east? निम्नलिखित में से कौन सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है?

#17. The largest tribal community in India is? भारत में सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय है?

#18. The concept of Concurrent List in Indian Constitution is borrowed from the Constitution of? भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा किस संविधान से ली गई है?

#19. Which is the most popular festival celebrated in Tamil Nadu? तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय त्योहार कौन सा मनाया जाता है?

#20. The Council of Ministers is collectively responsible to the?मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?

#21. Which from the following is a ‘classical dance’ form? निम्नलिखित में से कौन सा 'शास्त्रीय नृत्य' है?

#22. Which country is the currency of the Rand? रैंड किस देश की मुद्रा है?

#23. Who is the author of the book Blue Star? ब्लू स्टार पुस्तक के लेखक कौन हैं?

#24. Which of the following places is famous for embroidery or chikankari? निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कढ़ाई या चिकनकारी के लिए प्रसिद्ध है?

#25. 'Gidda' is a popular dance of which state? 'गिद्दा' किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?

Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Awareness Mock Test.

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : UPSSSC PET Model Paper

Q.61: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,

Answer
b) चीन
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.

Q.62: बांग्लादेश का मुद्रा क्या है?
a) टका
b) रियाल
c) दिहरम
d) रुपया

Answer
a) टका

Q.63: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च

Answer
b) 12 अगस्त

Q.64: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप  का मुख्‍यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई 
d) केप टाउन

Answer
c) शंघाई 

Q.65: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश 
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार

Answer
a) उत्तर प्रदेश : (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है।)

Q.66: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी

Answer
d) नौटंकी

Q.67: अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
a) रग्बी
b) टबॉल
c) बेसबॉल
d) बास्केटबॉल

Answer
c) बेसबॉल

Q.68: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान  करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान 
c) चिकित्सा अनुसंधान 
d) रक्षा अनुसंधान 

Answer
d) रक्षा अनुसंधान 

Q.69: भारतीय ज्ञानपीठ  पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) कला
b) साहित्य 
c) शिक्षा
d) चिकित्सा

Answer
b) साहित्य 

Q.70: भारत का सबसे बड़ा  वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य

Answer
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य (गुजरात में है और भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है।)

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

Q.61: तीन बीघा कॉरिडोर किसे  जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश

Answer
Ans : D

Q.62: अर्जेन्टीना की राजधानी क्या हैं हैं ?
A .ब्रुसेल्स
B . बेल्जियम
C .ब्यूनस आयर्स 
D . ब्रासीलिया 

Answer
Ans: C

Q.63: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते  हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी

Answer
Ans :B

Q.64: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894 
D . 1924 

Answer
Ans :A

Q.65: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु

Answer
Ans :B

Q.66: मूर्ति देवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया हैं ?
A .मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B .साहित्य अकादमी
C .भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
D .भारतीय विद्या भवन

Answer
Ans :C

Q. 67: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं  ?
A .असम 
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर

Answer
Ans :A

Q. 68: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी

Answer
Ans :A

Q. 69: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A .हेग (नीदरलैंड )
B .ब्रुसेल्स
C .लंदन
D . पेरिस

Answer
Ans :B

Q. 70: साइलैंट वैली ( शान्त घाटी ) कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. कश्मीर
C. असम
D. केरल

Answer
Ans: D

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks): UP PET Practice Set

Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी   ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती  जोशी

Answer
Ans : A

Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं  ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures

Answer
Ans : B

Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से  हैं   ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी

Answer
Ans : A (Extra Fact: भारतनाट्यम नृत्य का सम्बन्ध तमिलनाडु राज्य से हैं   )

Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं  हैं   ?
    वन्यजीव विहार –      राज्य
A  .  बांदीपुर          –      कर्नाटक
B  .  मानस           –      असम
C  .  काजीरंगा      –      असम
D  :  सिमलीपाल   –       आंध्र प्रदेश

Answer
Ans : D

Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं    ?
A  .  पेशावर
B  .   काबुल
C  . काठमांडू
D.   मुल्तान

Answer
Ans : C  (Extra Fact : SAARC संगठन का मुख्यालय भी काठमांडू नेपाल में ही स्थित हैं )

Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया    ?
A  .  गुवाहाटी
B  .  मदुरै
C  . रूड़की
D.   कोहिमा

Answer
Ans : A

Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया  था  ?
A  . 1972
B  .  1973
C  .  1975
D.  1974

Answer
Ans : D (Extra Fact : पहले परमाणु परिक्षण का कोड नाम Smiling Budha था  )

Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं  ?
A  . प्रसून जोशी 
B  . जावेद अख्तर
C  .  समीर अन्जान 
D.  गुलज़ार

Answer
Ans : C

Q. 69: Mac Os  किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम  हैं  ?
A  . IBM
B  . Microsoft
C  .  Micromax 
D.  Apple

Answer
Ans : D  (Extra Fact : Apple कंपनी के CEO टिम कुक हैं  )

Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित  हैं  ?
A  . त्रिपुरा
B  . नागालैंड
C  .  असम 
D.  आंध्रा प्रदेश 

Answer
Ans : D (Extra Fact : 1953 में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था   )

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

  • भारत के पड़ोसी देश
  • देश, राजधानी एवं मुद्रा
  • भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
  • भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद 
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
  • विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
  • भारतीय पर्यटन स्थल
  • भारत की कला एवं संस्कृति
  • भारत एवं विश्व के खेल
  • भारतीय अनुसंधान संगठन
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार एवं विजेता
  • जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण

4 thoughts on “General Awareness for UPSSSC PET in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top