Daily New Practice Mock Set : Geography for UPSSSC PET
Results
#1. Which of the following is an important river of Indian desert? भारतीय रेगिस्तान की एक महत्वपूर्ण नदी निम्न में से कौन सी है?
#2. Sutlej part is the system of which major river? सतलज किस प्रमुख नदी की प्रणाली है?
#3. The Earth rotates on its axis at an inclination of? एक झुकाव पर पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है?
#4. Which country is the world’s largest archipelago? विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन सा देश है?
#5. Surat is situated on the bank of which river? सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?
#6. The solar radiation coming to Earth is called? पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को क्या कहा जाता है?
#7. Gomti river originates from which of the following place? गोमती नदी निम्नलिखित में से किस स्थान से निकलती है?
#8. Which place is located on the water divide between the Indus and the Ganges river systems? सिंधु और गंगा नदी प्रणालियों के बीच पानी के विभाजन पर कौन सा स्थान स्थित है?
#9. The majority of Earth’s crust is composed of which rock?
पृथ्वी की पपड़ी का अधिकांश भाग किस चट्टान से बना है?
#10. A landmass bounded by sea on three sides is referred to as? तीन तरफ से समुद्र से बंधे एक भूभाग को कहा जाता है?
#11. The approximate circumference of the Earth is? पृथ्वी की अनुमानित परिधि कितनी है?
#12. Which forest is the largest in 25 percent of the world's forest land? दुनिया के 25 प्रतिशत वन भूमि में सबसे बड़ा कौन सा जंगल है?
#13. On which river is the Idukki hydropower plant located? इडुक्की जल विद्युत संयंत्र किस नदी पर स्थित है?
#14. Approximately what is the length of the rail-route open to traffic in India? भारत में यातायात के लिए खुले रेलमार्ग की लंबाई लगभग कितनी है?
#15. ‘Mumbai High’ is associated with? ‘मुंबई हाई’ किससे संबंधित है?
#16. The oldest oil field in India is in? भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र किस क्षेत्र में है?
#17. Which is the highest multipurpose dam built on river Ravi? रावी नदी पर बनाया गया सर्वोच्च बहुउद्देश्यीय बाँध कौन सा है?
#18. Which of the following is also known as Eternal City? निम्नलिखित में से किसको शाश्वत शहर के रूप में भी जाना जाता है?
#19. Which is the world's largest river? दुनिया की सबसे से बड़ी नदी कौन सी है?
#20. On which of the following planets water cycle is available? निम्नलिखित में से किस ग्रह पर जल चक्र उपलब्ध है?
#21. Which one of the following countries is smaller than India? निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत से छोटा है?
#22. Which of the following rivers is not the tributary of Ganga? निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
#23. In a solar or lunar eclipse, how many parts are divided in the area of the Earth's shadow? सूर्य या चंद्र ग्रहण में, पृथ्वी की छाया के क्षेत्र में कितने भाग विभाजित किये जाते है?
#24. Air mass near to the earth’s surface is warmer because it? पृथ्वी की सतह के पास वायु द्रव्यमान गर्म है क्योंकि यह है?
#25. What happens to atmospheric pressure with increase in altitude? ऊंचाई में वृद्धि के साथ वायुमंडलीय पर दबाव क्या होता है?
Press Finish for Result.
भूगोल (Geography) : UPSSSC PET Model Paper
Q11. कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?
a) कोटा
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) चुरू
Show Answer
Q12. भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल
Show Answer
Q13. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन
Show Answer
Q14. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतजल
d) चिनाव
Show Answer
Q15. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर
Show Answer
भूगोल (Geography) : (05 Marks)
Q. 11 : नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
A. मध्य प्रदेश
B. कर्नाटक
C. ओडिशा
D. राजस्थान
Show Answer
Q. 12 : राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून
Show Answer
Q. 13 : काली एव तीस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
A. पंजाब हिमालय
B. नेपाल हिमालय
C. असम हिमालय
D. कुमायूँ हिमालय
Show Answer
Q.14: 1 डिग्री देशान्तर की सर्वाधिक दुरी कहाँ पर होती है ?
A. कर्क रेखा पर
B. मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा
D. धुवो पर
Show Answer
Q.15: भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है ?
A. 1921
B. 1951
C. 1872
D. 1991
Show Answer
भूगोल (Geography) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी
Show Answer
Extra Facts:ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील तिब्बत से निकलती हैं
Q. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा
Show Answer
Extra Facts: अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर हैं
Q. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970
Show Answer
Extra Facts: भारत में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में हैं
Q. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम
Show Answer
Q. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950
Show Answer
Extra Facts: भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लार्ड मेयो के शाशनकाल में हुई थी
Practice Mock test of Geography for UPSSSC PET Exam
Number of Questions in this practice set : 20
Language : Hindi and English ( Bilingual)
Nice
Thanks
Kya paper me aise hi question ayenge please give me reply
Yes, PET mai objective questions hi ayege.
Kya pet main yhi questions aenge
Verry nice
Very good
पी ई टी का एक्जाम कुछ ही दिन दूर है , कृपया एक सम्पूर्ण रिविसन भूगोल के 100 प्रस्न उपलब्ध कराए।
100 Important questions of Geography for revision. Best wishes for pet.