Geography for UPSSSC PET Exam

Daily New Practice Mock Set : Geography for UPSSSC PET

Results

#1. Where is the highest motorable road of the world? विश्व की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क कहाँ है?

BRO builds world’s highest motorable road in Ladakh at 19,300 feet

The world’s highest motorable road passes through Umling La Top in Ladakh at a height of over 19,300 feet and connects Chisumle and Demchok villages, located 230km from Leh

#2. The largest irrigation canal in India is called the? भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर किसे कहा जाता है?

#3. The smallest ocean is? सबसे छोटा महासागर कौन सा है?

#4. Which among the following is not one of the important gold mines in the country? निम्नलिखित में से कौन देश की महत्वपूर्ण सोने की खानों में से एक नहीं है?

#5. What is a volcanic cup shaped mouth? ज्वालामुखी कप के आकार का मुंह क्या है?

#6. Which of the following is the largest desert in the world? निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है?

Antarctic Desert (Polar ice and tundra) is the largest desert on Earth, measuring a total of 14,000,000 square kilometers.

Sahar (Subtropical), area 9,000,000 square kilometers is 2nd largest.

#7. Jadugoda mines are famous for? जादुगोड़ा खानों के लिए प्रसिद्ध हैं?

#8. How much of the world's surface is covered by water? दुनिया की कितनी सतह पानी से ढकी है?

#9. Which is the largest State of India? भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

#10. Mangrove forests occur in? मैंग्रोव वन कहां पाए जाते हैं?

#11. Which of the following is the origin of the river Narmada? नर्मदा नदी का उद्गम निम्नलिखित में से कौन सा है?

#12. The largest delta of the world is? विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

#13. Atmospheric pressure exerted on earth is due to? पृथ्वी पर वायुमंडलीय दबाव किसके कारण है?

#14. Approximately what is the length of the rail-route open to traffic in India? भारत में यातायात के लिए खुले रेलमार्ग की लंबाई लगभग कितनी है?

#15. The length of India’s coastline is about? भारत की समुद्र तट की लंबाई लगभग कितनी है?

#16. Which State of India has the largest reserves of monazite, with a high thorium content? उच्च थोरियम सामग्री के साथ, भारत के किस राज्य में मोनाज़ाइट का सबसे बड़ा भंडार है?

#17. The sea which existed in the place of the Himalayas was? हिमालय के स्थान पर मौजूद समुद्र कौन सा था?

Tethys Sea, former tropical body of salt water that separated the supercontinent of Laurasia in the north from Gondwana in the south during much of the Mesozoic Era (251 to 65.5 million years ago).

#18. Which of the following is called the twin of the earth? निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी का जुड़वां कहा जाता है?

#19. 'Meghna' is a combined stream of which two rivers?
'मेघना' किन दो नदियों की संयुक्त धारा है?

#20. Which one of the following rivers of Peninsular India does not join Arabian Sea? प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में शामिल नहीं होती है?

#21. Guwahati is situated on the bank of which river? गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?

#22. Why is the state of Gujarat the largest producer of salt in India? भारत में गुजरात राज्य नमक का सबसे बड़ा उत्पादक क्यों है?

#23. The deepest ocean of the world is? दुनिया का सबसे गहरा महासागर है?

#24. Which is the highest multipurpose dam built on river Ravi? रावी नदी पर बनाया गया सर्वोच्च बहुउद्देश्यीय बाँध कौन सा है?

#25. Which place is located on the water divide between the Indus and the Ganges river systems? सिंधु और गंगा नदी प्रणालियों के बीच पानी के विभाजन पर कौन सा स्थान स्थित है?

Submit for Result

Press Finish for Result.

भूगोल (Geography) : UPSSSC PET Model Paper

Q11. कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?
a) कोटा
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) चुरू

Answer
a) कोटा

Q12. भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल

Answer
d) केरल

Q13. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन 
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन

Answer
d) उष्णकटिबंधीय वन 

Q14. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतजल
d) चिनाव

Answer
c) सतजल

Q15. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर

Answer
b) अनैमुदी

भूगोल (Geography) : (05 Marks)

Q. 11 : नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
A. मध्य प्रदेश
B. कर्नाटक
C. ओडिशा
D. राजस्थान

Answer
Ans: B

Q. 12 : राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ  है ?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून

Answer
Ans: D

Q. 13 : काली एव तीस्ता  नदियों के बीच हिमालय का कौन सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
A. पंजाब हिमालय
B. नेपाल हिमालय
C. असम हिमालय
D. कुमायूँ हिमालय

Answer
Ans: B

Q.14: 1 डिग्री देशान्तर की सर्वाधिक दुरी कहाँ पर होती है ?
A. कर्क रेखा पर
B. मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा
D. धुवो पर

Answer
Ans: A

Q.15: भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है ?
A. 1921
B. 1951
C. 1872
D. 1991

Answer
Ans: B

भूगोल (Geography) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं   ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी

Answer
c) ब्रह्मपुत्र
Extra Facts:ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील तिब्बत से निकलती हैं

Q. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा

Answer
a) अरावली
Extra Facts:
अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर हैं

Q. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970

Answer
a) 1988
Extra Facts:
भारत में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में हैं

Q. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम

Answer
c) ताँबा

Q. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950

Answer
c) 1931
Extra Facts:
भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लार्ड मेयो के शाशनकाल में हुई थी 

Practice Mock test of Geography for UPSSSC PET Exam

Number of Questions in this practice set : 20

Language : Hindi and English ( Bilingual)

11 thoughts on “Geography for UPSSSC PET Exam”

  1. ADARSH SRIVASTAVA

    पी ई टी का एक्जाम कुछ ही दिन दूर है , कृपया एक सम्पूर्ण रिविसन भूगोल के 100 प्रस्न उपलब्ध कराए।

  2. Vimal kumar electrical enginner

    सर इस app से पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और अन्दर से condidence भी आता है सर ऐसे ही क्वेश्चन बनेंगे PET मे क्या? प्लीज सर बताओ!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top