Daily New Practice Mock Set : Geography for UPSSSC PET
Results
#1. What is called as the ‘Roof of the World’? 'विश्व की छत' के रूप में क्या कहा जाता है?
#2. Mangrove forests occur in? मैंग्रोव वन कहां पाए जाते हैं?
#3. The southernmost point of India is? भारत का दक्षिणी बिंदु कौन सा है?
#4. Gomti river originates from which of the following place? गोमती नदी निम्नलिखित में से किस स्थान से निकलती है?
#5. By which name is the Brahmaputra river taken to the Bay of Bengal? ब्रह्मपुत्र नदी को बंगाल की खाड़ी में उतारने के लिए किस नाम से जाना जाता है?
#6. What is the total area of India?
भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?
#7. Which of the following lake is a salt water lake?
निम्नलिखित में से कौन सी झील खारे पानी की झील है?
#8. The smallest ocean is? सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
#9. Which of the following river is named as the “Dakshina Ganga”? निम्नलिखित में से किस नदी को "दक्षिण गंगा" नाम दिया गया है?
#10. Where are the days and nights the same?
कहाँ पर दिन और रात समान हैं?
#11. Which is the world's largest river? दुनिया की सबसे से बड़ी नदी कौन सी है?
#12. Sutlej part is the system of which major river? सतलज किस प्रमुख नदी की प्रणाली है?
#13. The largest irrigation canal in India is called the? भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर किसे कहा जाता है?
#14. Which is the joint river valley enterprise between India and Nepal? भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम कौन सा है?
#15. When the moon completely covers the sun, it is known as? जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढंक लेता है, तो इसे निम्न के रूप में जाना जाता है?
#16. What is the meaning of the name Himalaya in Sanskrit? संस्कृत में हिमालय नाम का अर्थ क्या है?
#17. The canal which links Atlantic Ocean with Pacific Ocean is? अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ने वाली नहर कौन सी है?
#18. Which State possesses biggest coal reserve? किस राज्य के पास सबसे बड़ा कोयला भंडार है?
#19. What is the number of planets revolving around the Sun? सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की सख्या कितनी है?
#20. The river on which the reservoir for Indira Gandhi Canal has been built is? इंदिरा गांधी नहर का जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?
#21. What is the interval between a high tide and neap tide at a given place? किसी दिए गए स्थान पर एक उच्च ज्वार और नीप ज्वार के बीच अंतराल क्या है?
#22. Which was the first hydel power project in India? भारत में पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी थी?
#23. 'Ankleshwar' is famous for? 'अंकलेश्वर' किसके लिए प्रसिद्ध है?
#24. In West Bengal, Raniganj is associated with? पश्चिम बंगाल में, रानीगंज किसके साथ जुड़ा हुआ है?
#25. Which of the following is an important river of Indian desert? भारतीय रेगिस्तान की एक महत्वपूर्ण नदी निम्न में से कौन सी है?
Press Finish for Result.
भूगोल (Geography) : UPSSSC PET Model Paper
Q11. कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?
a) कोटा
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) चुरू
Q12. भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल
Q13. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन
Q14. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतजल
d) चिनाव
Q15. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर
भूगोल (Geography) : (05 Marks)
Q. 11 : नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
A. मध्य प्रदेश
B. कर्नाटक
C. ओडिशा
D. राजस्थान
Q. 12 : राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून
Q. 13 : काली एव तीस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
A. पंजाब हिमालय
B. नेपाल हिमालय
C. असम हिमालय
D. कुमायूँ हिमालय
Q.14: 1 डिग्री देशान्तर की सर्वाधिक दुरी कहाँ पर होती है ?
A. कर्क रेखा पर
B. मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा
D. धुवो पर
Q.15: भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है ?
A. 1921
B. 1951
C. 1872
D. 1991
भूगोल (Geography) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी
Q. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा
Q. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970
Q. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम
Q. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950
Practice Mock test of Geography for UPSSSC PET Exam
Number of Questions in this practice set : 20
Language : Hindi and English ( Bilingual)
Nice
Thanks
Kya paper me aise hi question ayenge please give me reply
Yes, PET mai objective questions hi ayege.
Kya pet main yhi questions aenge
Verry nice
Very good
पी ई टी का एक्जाम कुछ ही दिन दूर है , कृपया एक सम्पूर्ण रिविसन भूगोल के 100 प्रस्न उपलब्ध कराए।
100 Important questions of Geography for revision. Best wishes for pet.
100 important question please
सर इस app से पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और अन्दर से condidence भी आता है सर ऐसे ही क्वेश्चन बनेंगे PET मे क्या? प्लीज सर बताओ!