Geography for UPSSSC PET Exam

Daily New Practice Mock Set : Geography for UPSSSC PET

Results

#1. The Himalayan mountain range is an example of? हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?

#2. Where do Bhagirathi and Alakhnanda join to form Ganga? भागीरथी और अलखनंदा कहाँ से जुड़कर गंगा बनाती हैं?

#3. Which one of the following has the highest wind velocity? निम्नलिखित में से किसमें वायु का वेग सबसे अधिक है?

#4. The highest waterfall of India is in the state of? भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस राज्य में है?

Kunchikal Falls in Shimoga District Karnataka is the highest waterfall in India with a height of 1493 feet.

#5. Gomti river originates from which of the following place? गोमती नदी निम्नलिखित में से किस स्थान से निकलती है?

#6. When the moon completely covers the sun, it is known as? जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढंक लेता है, तो इसे निम्न के रूप में जाना जाता है?

#7. Where is the highest mountain peak of the Himalayas located? हिमालय की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कहाँ स्थित है?

#8. Earthquakes are caused by? भूकंप किसके कारण होते हैं?

#9. The Earth rotates on its axis at an inclination of? एक झुकाव पर पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है?

#10. Which planet does the asteroid revolve around the sun? क्षुद्रग्रह किन ग्रह के बीच में सूर्य के चारों ओर घूमते हैं?

#11. The highly populated city in India is? भारत में अत्यधिक आबादी वाला शहर कौन सा है?

#12. Air mass near to the earth’s surface is warmer because it? पृथ्वी की सतह के पास वायु द्रव्यमान गर्म है क्योंकि यह है?

#13. What is a volcanic cup shaped mouth? ज्वालामुखी कप के आकार का मुंह क्या है?

#14. Tehri Dam receives water from which river? टिहरी बाँध किस नदी से पानी प्राप्त करता है?

#15. What is the meaning of the name Himalaya in Sanskrit? संस्कृत में हिमालय नाम का अर्थ क्या है?

#16. Light from the Sun reaches us in nearly? सूर्य से प्रकाश लगभग कितने समय में हम तक पहुँचता है?

#17. The solar radiation coming to Earth is called? पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को क्या कहा जाता है?

#18. Approximately what is the length of the rail-route open to traffic in India? भारत में यातायात के लिए खुले रेलमार्ग की लंबाई लगभग कितनी है?

#19. Prime Meridian passes through? प्राइम मेरिडियन से होकर गुजरता है?

#20. Sutlej part is the system of which major river? सतलज किस प्रमुख नदी की प्रणाली है?

#21. Which of the following rivers is not the tributary of Ganga? निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?

#22. Greenland is the world's largest island, it is an integral part of which country? विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है यह किस देश का एक अभिन्न अंग है?

#23. Neap tides are? नीप ज्वार हैं?

Smaller tides, called neap tides, are formed when the earth, sun and moon form a right angle. This causes the sun and moon to pull the water in two different directions. Neap tides happen during a quarter or three-quarter moon.

#24. Atmospheric pressure exerted on earth is due to? पृथ्वी पर वायुमंडलीय दबाव किसके कारण है?

#25. In which state were the huge deposits of uranium recently found? यूरेनियम के विशाल भंडार हाल ही में किस राज्य में पाए गए?

Submit for Result

Press Finish for Result.

भूगोल (Geography) : UPSSSC PET Model Paper

Q11. कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?
a) कोटा
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) चुरू

Show Answer
a) कोटा

Q12. भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल

Show Answer
d) केरल

Q13. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन 
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन

Show Answer
d) उष्णकटिबंधीय वन 

Q14. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतजल
d) चिनाव

Show Answer
c) सतजल

Q15. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर

Show Answer
b) अनैमुदी

भूगोल (Geography) : (05 Marks)

Q. 11 : नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
A. मध्य प्रदेश
B. कर्नाटक
C. ओडिशा
D. राजस्थान

Show Answer
Ans: B

Q. 12 : राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ  है ?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून

Show Answer
Ans: D

Q. 13 : काली एव तीस्ता  नदियों के बीच हिमालय का कौन सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
A. पंजाब हिमालय
B. नेपाल हिमालय
C. असम हिमालय
D. कुमायूँ हिमालय

Show Answer
Ans: B

Q.14: 1 डिग्री देशान्तर की सर्वाधिक दुरी कहाँ पर होती है ?
A. कर्क रेखा पर
B. मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा
D. धुवो पर

Show Answer
Ans: A

Q.15: भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है ?
A. 1921
B. 1951
C. 1872
D. 1991

Show Answer
Ans: B

भूगोल (Geography) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं   ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी

Show Answer
c) ब्रह्मपुत्र
Extra Facts:ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील तिब्बत से निकलती हैं

Q. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा

Show Answer
a) अरावली
Extra Facts:
अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर हैं

Q. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970

Show Answer
a) 1988
Extra Facts:
भारत में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में हैं

Q. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम

Show Answer
c) ताँबा

Q. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950

Show Answer
c) 1931
Extra Facts:
भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लार्ड मेयो के शाशनकाल में हुई थी 

Practice Mock test of Geography for UPSSSC PET Exam

Number of Questions in this practice set : 20

Language : Hindi and English ( Bilingual)

11 thoughts on “Geography for UPSSSC PET Exam”

  1. ADARSH SRIVASTAVA

    पी ई टी का एक्जाम कुछ ही दिन दूर है , कृपया एक सम्पूर्ण रिविसन भूगोल के 100 प्रस्न उपलब्ध कराए।

  2. Vimal kumar electrical enginner

    सर इस app से पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और अन्दर से condidence भी आता है सर ऐसे ही क्वेश्चन बनेंगे PET मे क्या? प्लीज सर बताओ!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top