Indian Constitution & Public Administration, Indian Polity Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi.
Number of Questions in Practice Set – 20 – Daily new mock test.
Results
#1. The Indian Judiciary is headed by? भारतीय न्यायपालिका की अध्यक्षता कौन करता है?
#2. Who appoints the Lokayukta and Upalokayukta? लोकायुक्त और उपलोकायुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
#3. रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है? -Who is Supreme commander of the Defence forces ?
#4. Special status to Jammu & Kashmir was given by the Indian Constitution under the article: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था ?
#5. Which of the following state was the first to establish Panchayati Raj Institutions? निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पंचायती राज संस्थानों की स्थापना करने वाला पहला राज्य था?
#6. The concept of Federal System in Indian constitution is taken from? भारतीय संविधान में संघीय प्रणाली की अवधारणा किससे ली गई है?
#7. Who is competent to dissolve the Rajya Sabha?
राज्य सभा को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?
राज्यसभा एक स्थायी निकाय है और इसे भंग नहीं किया जा सकता है।
#8. The national song was composed by? राष्ट्रीय गीत किस के द्वारा रचित था?
#9. Which amidst the following States has a Legislative Council? निम्नलिखित राज्यों में किसके पास एक विधान परिषद है?
#10. Emergency under article 356 is imposed by which one of the below? अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल किसके द्वारा लगाया जाता है?
#11. Which of the following Articles of the Constitution deals with the Fundamental Duties? संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद में से कौन सा मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है?
#12. Who is the head of the Council of Ministers of States? राज्य मे मंत्रियों की परिषद का प्रमुख कौन होता है?
#13. Who can remove the President of India from his office? भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यालय से किस के द्वारा हटाया जा सकता है?
#14. What is the minimum age required to become Prime Minister of India? भारत का प्रधान मंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
#15. Who is the highest Law Officer of a State? किसी राज्य का सर्वोच्च कानून अधिकारी कौन होता है?
#16. What is Indian Constitution? भारतीय संविधान क्या है?
#17. How many Fundamental duties are there in our Indian Constitution? हमारे भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
#18. Citizens of India can vote at the age of? भारत के नागरिक किस उम्र में मतदान कर सकते हैं?
#19. In which year were the States recognized on a linguistic basis? किस वर्ष में राज्यों को भाषाई आधार पर मान्यता दी गई थी?
#20. Who was the President of the Constituent Assembly? संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
#21. Which amendment of the constitution lowered the voting age from 21 years to 18 years? संविधान के किस संशोधन ने मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया?
#22. How many subjects are there in the Concurrent List of the Constitution of India? भारत के संविधान की समवर्ती सूची में कितने विषय हैं?
#23. What punishment can be appealed by the Sessions Court to the High Court? सत्र न्यायालय द्वारा कितनी सजा देने पर उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है?
#24. कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है - Which one is not the Fundamental Right
#25. In how many years do Lok Sabha elections take place? लोकसभा के चुनाव कितने वर्ष में होते हैं?
Press FINISH for the Result and Correct Answer.
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration)
Q21. भारतीय सविधान के किस भाग को उसकी “आत्मा” की संज्ञा दी गई है ?
a) प्रस्तावना
b) कोछिक अधिकार
c) नागरिकता
d) मौलिक कर्तव्य
Q22. किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
a) अनुच्छेद 20
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 21 A
d) अनुच्छेद 22
Q23. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कौन सी विधि अपनायी जाती है ?
a) अनुपातिक प्रतिनिधित्व
b) एकल संकृमणीय
c) अप्रत्यक्ष मतदान
d) ये सभी
Q24. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
a) लोकसभा
b) राष्ट्रपति
c) राज्यसभा
d) प्रधानमन्त्री
Q25. स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
b) रुचिदा नन्द सिन्हा
c) लार्ड माउंटबेन
d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration) : (05 Marks)
Q.21: भारतीय संविधान की ग्यारहवी अनुसूची सम्बन्धित है ?
A. पंचायती राज में
B. नगर पालिका में
C. केन्द्र राज्य सम्बन्ध से
D. दल बदल कानून से
Q.22: किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है ?
A. अनु 153
B. अनु 40
C. अनु 155
D. अनु 156
Q.23: निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलम्बित नही किया जा सकता है ?
A. अनु 19 तथा 20
B. अनु 14 तथा 15
C. अनु 21 तथा 22
D. अनु 20 तथा 21
Q.24: मार्ले मिण्टो सुधार किस वर्ष पारित किया गया था ?
A. 1905
B. 1909
C. 1911
D. 1920
Q.25: भारत के उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन कब किया गया था ?
A. 15 अगस्त 1947
B. 26 अगस्त 1947
C. 15 अगस्त 1950
D. 28 जनवरी 1950
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration) : (05 Marks)
Q. 21: सविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
a) 9 Dec 1946
b) 13 Dec 1946
c) 11 Dec 1946
d) 29 Aug 1947
Q. 22: सविधान सभा में राष्ट्रगान को कब स्वीकार किया ?
a). 24 Jan 1950
b) 26 Jan 1950
c) 15 Aug 1947
d) 22 Aug 1950
Q. 23: संपति के अधिकार को किस सविधान संशोधन द्वारा हटा दिया था ?
a) 44 वे
b) 42 वे
c) 36 वे
d) 52 वे
Q. 24: राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
a) लोकसभा
b) राज्यसभा
c) किसी भी सदन द्वारा
d) किसी के द्वारा नही
Q. 25: क्रेंद सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?
a) भारत का मुख्य न्यायधीश
b) केन्द्रीय विधि मंत्री
c) महान्यायवादी
d) महाधिवक्ता
- भारतीय संविधान
- भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें
- राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
- मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
- संसदीय प्रणाली
- संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
- न्यायिक ढांचा-सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
- जिला प्रशासन
- स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें
Pet
Very nice
Good👍 question for pet exam
Please send me any other question🙋🙋