Indian Economy भारतीय अर्थव्यवस्था Questions in Hindi Practice Set for Mock practice of UPSSSC PET Exam paper as per latest 2021 Syllabus.
Practice Set of 20 Questions : Daily New Set
Results
#1. The Industrial Development Bank of India was set up in? भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी?
#2. Which of the following functions as a controller of credit in India?
भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य करता है?
#3. State Bank of India was previously known as?
भारतीय स्टेट बैंक को पहले कहा जाता था?
#4. Which Indian industry is employing large number of workers? किस भारतीय उद्योग में बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं?
#5. Devaluation usually causes the internal prices to? अवमूल्यन आमतौर पर आंतरिक कीमतों का कारण बनता है?
#6. When was RBI established? RBI कब स्थापित किया गया था?
#7. Deficit financing is an instrument of? घाटा वित्तपोषण एक साधन है?
#8. In public budgets, zero-base budgeting was first introduced in? सार्वजनिक बजट में, शून्य-बेस बजटिंग को पहली बार पेश किया गया था?
#9. Rashtriya Krishi Bima Yojana was introduced in? राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब शुरू की गई थी?
#10. Commercial banks create credit? वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट बनाते हैं?
#11. Maruti cars are mainly based on? मारुति कार मुख्य रूप से आधारित हैं?
#12. Per Capita income is maximum in which of the following states in India?
भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय अधिकतम है?
#13. Taxation is a tool of?
कर लगाना निम्न मे से किस निति मे आता है ?
#14. The Accounting Year of Reserve Bank of India runs from? भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
#15. Which bank is limited to the needs of agriculture and rural finance? कौन सा बैंक कृषि और ग्रामीण वित्त की जरूरतों तक सीमित है?
#16. Which of the following is not considered as National Debt? निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय ऋण के रूप में नहीं माना जाता है?
#17. For which tax, was constitutional status given much later after its introduction in a small way in 1994–95? 1994-95 में एक छोटे से तरीके से इसकी शुरुआत के बाद, किस कर के लिए संवैधानिक दर्जा दिया गया था?
#18. Which Indian private sector company has the largest sales turnover? किस भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनी की बिक्री सबसे अधिक है?
#19. Which State has the lowest per capita income in India? भारत में किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
#20. Gadgil formula influenced the objectives of which Five-Year Plan in India? गाडगिल फार्मूला भारत में किस पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों को प्रभावित करता है?
#21. One rupee notes are issued by the? एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?
#22. Parallel economy emerges due to? समानांतर अर्थव्यवस्था किस वजह से उभरती है?
#23. Which from the following is not true when the interest rate in the economy goes up? अर्थव्यवस्था में ब्याज दर बढ़ने पर निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
#24. A short-term government security paper is called? एक अल्पकालिक सरकारी सुरक्षा कागज कहा जाता है?
#25. The proceeds of Income tax go to? आयकर की आय किसके पास जाती है?
Press FINISH for the Result.
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)
O. 16: वह दर जिस पर रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैको को लोन देता है ?
A. विनियम दर
B. रेपो दर
C. रिवर्स रेपो दर
D. प्राथमिक उधार दर
Q. 17: सेवा क्षेत्र अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
A. प्राथमिक
B. द्रितीयक
C.तृतीयक
D. चतुर्थक
Q.18: राष्ट्रीय आय की गणना की आधार वर्ष क्या है ?
A. 1970 – 1971
B. 1993 – 1994
C. 1999 – 2000
D. 2001 – 2002
Q.19: योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रो में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न होने वाले को गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है ?
A. 2100 कैलोरी
B. 2000 कैलोरी
C. 2400 कैलोरी
D. 2600 कैलोरी
Q.20: अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देशय क्या है ?
A. गरीब परिवारों की सहायता करना
B. अल्पसंख्या को की स्थिति में सुधार करना
C. अनुसूचित जातियों के रहन सहन के स्थर को सुधारन
D. वृद्ध व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार करना
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks): UP PET Practice Set
Q. 16: भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है ?
a) राष्ट्रीय साख्यिकी संगठन
b) केन्द्रीय साख्यिकी संगठन
c) वित्त मंत्रालय
d) भारतीय रिज़र्व बैंक
Q. 17: भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है ?
a) चक्रीय
b) संरचनात्मक
c) एच्छिक
d) कोई नहीं
Q. 18: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना ( NREGA ) कब शुरू की गई थी ?
a) 2 फरवरी 2005
b) 11 मार्च 2000
c) 2 फरवरी 2006
d) 11 मार्च 2006
Q. 19: भूदान आंदोलन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) जवाहर लाल नेहरु
c) महात्मा गाँधी
d) विनोबा भावे
Q. 20: राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
a) प्रधानमंत्री
b) वित्त मंत्री
c) निति आयोग का उपाध्यक्ष
d) राष्ट्रपति
Questions Syllabus of Indian Economy for UPSSSC PET
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक)
- योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें
- मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र
- हरित क्राति
- दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड
- बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था
- वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार
- कृषि सुधार
- ढांचागत सुधार
- श्रम-सुधार
- आर्थिक सुधार
- जी0एस0टी0
Nice
Sir me bahut garib hu mere pita draebar he mere pass rupee nahi he mujhe pet exam pass karna he Or nokari leni he please mujhe pet exam ka salebas de de
PET Syllabus PDF sent to your mail address. It is also available at https://nrastudy.com/upsssc-pet-syllabus-2021-pdf/
Sir pls mujhe questions pdf dedo pet ki
Nikki Pal
Sir pls mujhe questions pdf dedo pet ki
Kochari,sureri,jaunpur
NYC questions and will do better thanks for thi test
Very nice
Very nice question