Geography for UPSSSC PET Exam

Daily New Practice Mock Set : Geography for UPSSSC PET

 

Results

#1. Surat is situated on the bank of which river? सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?

#2. The oldest oil field in India is in? भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र किस क्षेत्र में है?

#3. When the moon completely covers the sun, it is known as? जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढंक लेता है, तो इसे निम्न के रूप में जाना जाता है?

#4. Which is the longest mountain chain on Earth? पृथ्वी पर सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

#5. Which was the first hydel power project in India? भारत में पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी थी?




#6. In the desert area, soil erosion is investigated by? रेगिस्तानी क्षेत्र में, मिट्टी के कटाव की रोकथाम किसके द्वारा की जाती है?

#7. Which one of the following has the highest wind velocity? निम्नलिखित में से किसमें वायु का वेग सबसे अधिक है?

#8. What does GMT mean in terms of time?
समय के संदर्भ में जीएमटी का मतलब क्या है?

#9. Air mass near to the earth’s surface is warmer because it? पृथ्वी की सतह के पास वायु द्रव्यमान गर्म है क्योंकि यह है?

#10. Which of the following rivers is not the tributary of Ganga? निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?




#11. Hailstorms are caused due to? ओलावृष्टि किसके कारण होती है?

#12. Which one of the following countries is smaller than India? निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत से छोटा है?

#13. The river on which the reservoir for Indira Gandhi Canal has been built is? इंदिरा गांधी नहर का जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?

#14. Which two countries are connected by an under-water tunnel? कौन से दो देश एक पानी के नीचे की सुरंग से जुड़े हुए हैं?

#15. From where the river Godavari originates?
गोदावरी नदी कहाँ से निकलती है?




#16. In which state is the Dal Lake situated? डल झील किस राज्य में स्थित है?

#17. Which State has the lowest area under forests? किस राज्य में वनों के अंतर्गत सबसे कम क्षेत्र है?

#18. The southernmost point of India is? भारत का दक्षिणी बिंदु कौन सा है?

#19. Which of the following river is named as the “Dakshina Ganga”? निम्नलिखित में से किस नदी को "दक्षिण गंगा" नाम दिया गया है?

#20. The period by which the entire country in India comes under southwest monsoon is? दक्षिण पश्चिम मानसून के तहत भारत का पूरा देश किस अवधि में आता है?




#21. Where is the highest mountain peak of the Himalayas located? हिमालय की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कहाँ स्थित है?

#22. In a solar or lunar eclipse, how many parts are divided in the area of the Earth's shadow? सूर्य या चंद्र ग्रहण में, पृथ्वी की छाया के क्षेत्र में कितने भाग विभाजित किये जाते है?

#23. The length of India’s coastline is about? भारत की समुद्र तट की लंबाई लगभग कितनी है?

#24. Which one of the following rivers of Peninsular India does not join Arabian Sea? प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में शामिल नहीं होती है?

#25. Which of the following is the name of Europe's longest river? निम्नलिखित में से यूरोप की सबसे लंबी नदी का क्या नाम है?




Previous
Submit for Result

Press Finish for Result.

भूगोल (Geography) : UPSSSC PET Model Paper

Q11. कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?
a) कोटा
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) चुरू

Answer
a) कोटा

Q12. भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल

Answer
d) केरल

Q13. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन 
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन

Answer
d) उष्णकटिबंधीय वन 

Q14. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतजल
d) चिनाव

Answer
c) सतजल

Q15. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर

Answer
b) अनैमुदी

भूगोल (Geography) : (05 Marks)

Q. 11 : नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
A. मध्य प्रदेश
B. कर्नाटक
C. ओडिशा
D. राजस्थान

Answer
Ans: B

Q. 12 : राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ  है ?
A. मसूरी
B. नई दिल्ली
C. नागपुर
D. देहरादून

Answer
Ans: D

Q. 13 : काली एव तीस्ता  नदियों के बीच हिमालय का कौन सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
A. पंजाब हिमालय
B. नेपाल हिमालय
C. असम हिमालय
D. कुमायूँ हिमालय

Answer
Ans: B

Q.14: 1 डिग्री देशान्तर की सर्वाधिक दुरी कहाँ पर होती है ?
A. कर्क रेखा पर
B. मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा
D. धुवो पर

Answer
Ans: A

Q.15: भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है ?
A. 1921
B. 1951
C. 1872
D. 1991

Answer
Ans: B

भूगोल (Geography) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं   ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी

Answer
c) ब्रह्मपुत्र
Extra Facts:ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील तिब्बत से निकलती हैं

Q. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा

Answer
a) अरावली
Extra Facts:
अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर हैं

Q. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970

Answer
a) 1988
Extra Facts:
भारत में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में हैं

Q. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम

Answer
c) ताँबा

Q. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950

Answer
c) 1931
Extra Facts:
भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लार्ड मेयो के शाशनकाल में हुई थी 

Practice Mock test of Geography for UPSSSC PET Exam

Number of Questions in this practice set : 20

Language : Hindi and English ( Bilingual)

11 thoughts on “Geography for UPSSSC PET Exam”

  1. ADARSH SRIVASTAVA

    पी ई टी का एक्जाम कुछ ही दिन दूर है , कृपया एक सम्पूर्ण रिविसन भूगोल के 100 प्रस्न उपलब्ध कराए।

  2. Vimal kumar electrical enginner

    सर इस app से पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और अन्दर से condidence भी आता है सर ऐसे ही क्वेश्चन बनेंगे PET मे क्या? प्लीज सर बताओ!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top