Indian National Movement for UPSSSC PET

Daily New Practice Set : Indian National Movement for UPSSSC PET

 

Results

#1. By which Charter Act, the East India Company’s monopoly of trade with China came to an end? किस चार्टर अधिनियम के द्वारा, ईस्ट इंडिया कंपनी का चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त हो गया?

#2. Who said ‘Swaraj is my birthright and I shall have it’? किसने कहा "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर रहूंगा"?

#3. First Indian Commander in Chief was: पहले भारतीय कमांडर इन चीफ थे:

#4. Who gave the title of ‘Sardar’ to Ballabh Bhai Patel? बल्लभ भाई पटेल को सरदार ’की उपाधि किसने दी?

#5. Who amongst the following made it possible for the Indians to enter the Indian Civil Service through an open competitive examination? निम्नलिखित में से किसने भारतीयों के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भारतीय सिविल सेवा में प्रवेश करना संभव बनाया?




#6. Who gave the concept of ‘Total Revolution’? 'संपूर्ण क्रांति' की अवधारणा किसने दी?

#7. The Arya Samaj was founded by ? आर्य समाज किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?

#8. When is the Independence Day of Pakistan celebrated? पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

#9. After Independence, Hyderabad the State of Nizam, was taken over by the Indian Government through: आजादी के बाद, भारत सरकार द्वारा हैदराबाद राज्य को निजाम से किस प्रकार ले लिया गया था?

#10. The Communal Award of 1932, gave separate representation to: 1932 के सांप्रदायिक पुरस्कार में, निम्नलिखित में से किसे अलग प्रतिनिधित्व दिया गया ?




#11. After leaving the Congress, Subhash Chandra Bose formed, in 1939, his own party, named: कांग्रेस छोड़ने के बाद, सुभाष चंद्र बोस ने 1939 में अपनी पार्टी का नाम रखा:

#12. Who was the last Viceroy of India? भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

#13. Who was the founder of Aligarh Movement? अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

#14. The Muslim League adopted the resolution for a separate nation in the year: मुस्लिम लीग ने किस वर्ष एक अलग राष्ट्र के लिए संकल्प अपनाया?

#15. Who founded the Naujawan Bharat Sabha? नौजवान भारत सभा की स्थापना किसने की?




#16. Where are the mortal remains of St. Francis Xavier housed? सेंट फ्रांसिस जेवियर के नश्वर अवशेष कहां रखे गए हैं?

#17. In which of the Round Table Conference Mahatma Gandhi participated? महात्मा गांधी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?

#18. Gandhiji’s famous Quit India Movement call to the British was given in ?: गांधीजी ने अंग्रेजों से भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया था?

#19. Who, among the following benefitted most by the British revenue system in India? भारत में ब्रिटिश राजस्व प्रणाली द्वारा सबसे अधिक लाभान्वित होने वाले लोगों में से कौन है?

#20. Gandhiji withdraw the Noncooperation Movement due to: गांधीजी ने निम्नलिखित कारण से असहयोग आंदोलन वापस ले लिया:




#21. The first to come and last to leave India were: भारत पहले आने वाले और अंतिम छोड़ने वाले कौन थे:

#22. In which region did Birsa Munda operate against the British? बिरसा मुंडा ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ काम किया था?

#23. ‘There are no politics devoid of religion’ is stated by: ‘धर्म से रहित कोई राजनीति नहीं है’:

#24. Noakhali is situated in ? नोआखली किसमें स्थित है?

#25. The founder of the ‘Arya Samaj’ was: ‘आर्य समाज’ के संस्थापक कौन थे ?




Previous
Submit for Result

Press FINISH for the Result

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement) : (05 Marks)

Q6. लार्ड हार्डिग ने बंगाल का विभाजन किस वर्ष रद्द किया था ?
a) 1911
b) 1913
c) 1923
d) 1951

Answer
a) 1911

Q7. भारतीय राष्ट्रीय कंग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी ?
a) विजयलक्ष्मी पंडित
b) भीखाजी कामा
c) ऐनी बेसेट
d) सरोजिनी नायूडू

Answer
c) ऐनी बेसेट

Q8. भारत में होम रूल लीग  किसने शुरू किया था ?
a) चितरंजन दास
b) ऐनी बेसेट
c) मोतीलाल नेहरु
d) महात्मा गांधी

Answer
b) ऐनी बेसेट

Q9. यंग इण्डिया साप्ताहिक पत्रिका कौन प्रकाशित करते थे ?
a) महात्मा गांधी
b) लाला लायपत राय
c) बाल गंगाधर तिलक
d) मोतीलाल नेहरु

Answer
a) महात्मा गांधी 

Q10. चौरी चौरा कांड कब हुआ था ?
a) 5 Jan 1922
b) 15 March 1922
c) 5 Feb 1922
d) 23 March 1919

Answer
c) 5 Feb 1922

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement) : (05 Marks)

Q. 6 : किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत वंदे मातरम बना था ?
A .स्वदेशी आंदोलन
B.चंपारण सत्याग्रह
C.सविनय अवज्ञा आंदोलन
D.असहयोग आंदोलन

Answer
Ans: स्वदेशी आंदोलन(वंदे मातरम गीत बंकिम चंद्र चटर्जी द्धारा लिखा गया हैं)

Q. 7 : बिहार बंगाल से कब अलग हुआ था  ?
A .1909  
B.1912 
C.1915
D.1923 

Answer
Ans: 1912( 912 में भारत की राजधानी कलकत्ता से बदलकर दिल्ली बनाई गयी थी )

Q. 8 : 1905 में बंगाल विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था?
A .लार्ड कर्जन  
B.लार्ड डफरिन
C.लार्ड केनिन
D.लार्ड हार्डिंग 

Answer
Ans: लार्ड कर्जन   

Q. 9 : गदर पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
A .1905
B.1909
C.1913
D.1919

Answer
Ans: 1913 ( ग़दर पार्टी के पहले अध्यक्ष सोहन सिंह भक्खना थे )

Q. 10 : गीता रहस्य नामक ग्रंथ किसके द्धारा लिखा गया था  ?
A .बाल गंगाधर तिलक 
B.गोपाल कृष्ण गोखले
C.विनोबा भावे
D.महात्मा गांधी

Answer
Ans: बाल गंगाधर तिलक 

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement) : (05 Marks)

Q. 6: श्रीमती ऐनी बेसेन्ट कांग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुई थी ?
a) अमृतसर अधिवेशन 1919
b) कलकत्ता अधिवेशन 1917
c) बंबई अधिवेशन 1918
d) लखनऊ अधिवेशन 1916

Answer
b) कलकत्ता अधिवेशन 1917
Extra Facts :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में A . O . Hume  ने की थी

Q. 7: बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?
a) 15 अक्टूबर 1905
b) 15 नवम्बर 1905
c) 15 सितम्बर 1905
d) 15 अगस्त 1905

Answer
a) 15 अक्टूबर 1905
Extra facts : बंगाल के विभाजन के समय भारत का वायसराय लार्ड कैनिंग था

Q. 8: अनुशीलन समिति का सम्बन्ध किससे हैं ?
a) भगत सिंह
b) वी डी सावरकर
c) दादाभाई नैरोजी
d) पी. मित्रा 

Answer
d) पी. मित्रा : अनुशीलन समिति की स्थापना पी मित्रा, वारींद्र घोष और भूपेंद्र दत्त के सहयोग से 1902 में मिदिनापुर (पश्चिमी बंगाल) में अनुशीलन समिति का गठन किया गया।

Q. 9: भारत में गरम दलीय आंदोलन का पिता किसे माना जाता हैं   ?
a) लाल बहादुर शास्त्री
b) बालगंगाधर तिलक
c) विपिन चंद्र पाल
d) सुभाष चंद्र बोस

Answer
b) बालगंगाधर तिलक:
Extra Facts: (1907 में सूरत में  कांग्रेस का विभाजन गरम और नरम दल में हो गया था )

Q. 10: ग़दर पार्टी के एक प्रमुख नेता इनमें से कौन थे  ?
a) लाला हरदयाल
b) बालगंगाधर तिलक
c) गोपाल कृष्ण गोखले 
d) सुभाष चंद्र बोस

Answer
a) लाला हरदयाल
Extra Facts: (गदर पार्टी की स्थापना 1913 में लाला हरदयाल के द्वारा सेन फ्रांसिस्को में हुई थी )

Important Questions of Indian National Movements in Hindi and English (Bilingual) for UPSSSC PET examination.

16 thoughts on “Indian National Movement for UPSSSC PET”

  1. बल्लभबाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि बारदोली की महिलाओ ने दी थी
    गांधी ने नही

Leave a Reply to Satish Kumar Pal Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top