Indian History for UPSSSC PET

अभ्यास के लिए हर रोज नया सेट

Results

#1. Who was the Guru of Shivaji? शिवाजी के गुरु कौन थे?

#2. Where was saint Kabir born? संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

#3. Which of the following Mughal rulers banned music and dance? निम्नलिखित में से कौन से मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगा दिया?

#4. Who composed the Allahabad Pillar inscription? इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख की रचना किसने की?

#5. Multan was named by the Arabs as? मुल्तान को अरबों द्वारा नामित किया गया था?

#6. Who among the following Sultans tried to prohibit sati? निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सती प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश की?

#7. Who was the greatest ruler of the Satavahanas? सातवाहन राजवंश का सबसे बड़ा शासक कौन था?

#8. Who was the contemporary South Indian ruler of Harshavardhana? हर्षवर्धन के समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन थे?

#9. Tulsidas wrote Ramcharitmanas during which reign? तुलसीदास ने रामचरितमानस किस शासनकाल के दौरान लिखा था?

#10. ‘Charaka’ was the famous court physician of? 'चरक' किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे?

#11. Who among the following rulers abolished Jizya? निम्नलिखित शासकों में से किसने जजिया को समाप्त कर दिया?

#12. Which Mughal emperor transferred the Mughal capital from Agra to Delhi? किस मुगल बादशाह ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किया था?

#13. Which area of India was known as Avantika in ancient times? भारत के किस क्षेत्र को प्राचीन काल में अवंतिका के रूप में जाना जाता था?

#14. Who among the following introduced the Mansabdari system? निम्नलिखित में से किसने मनसबदारी प्रणाली की शुरुआत की?

#15. Which is the script of Indus Valley Civilization? सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी है?

#16. Who is considered founder of the Gupta Empire? गुप्त साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है?

#17. Who got the Gita translated into Persian? किसने गीता का फारसी में अनुवाद करवाया?

#18. Goa was captured by the Portuguese in the year?
गोवा को पुर्तगालियों ने किस वर्ष कब्जा किया था?

#19. Kautilya’s ‘Arthashastra’ mainly deals with? कौटिल्य का 'अर्थशास्त्र' मुख्य रूप से संबंधित है?

#20. Muslim adventurer who destroyed the Nalanda University was? नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम कौन था ?

#21. Which of the following was the capital of the Chola kings? निम्नलिखित में से चोल राजाओं की राजधानी कौन सी थी?

#22. The origin of Indian music can be traced to which of the following Vedic Samhitas? भारतीय संगीत की उत्पत्ति का पता निम्न में से किस वेद से लगाया जा सकता है?

#23. Prithviraj Chauhan was defeated by Muhammad Ghori in the battle of? पृथ्वीराज चौहान किस युद्ध में मुहम्मद गोरी से हार गया था?

#24. Which of the following Mughal Emperors wrote their own autobiographies? निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अपनी आत्मकथाएँ लिखीं?

#25. Who constructed Humayun’s Tomb in Delhi?
दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किसने बनवाया था?

This historic monument was erected by Humayun’s queen Hamida Banu Begam (Haji Begam)

Submit for Result

Please Press FINISH button for the Result

भारतीय इतिहास (Indian History) : UPSSSC PET Model Paper

Q1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही

Answer
d) इनमे से कोई नही

सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।

Q2. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल है ?
a) 7
b) 9
c) 10
d) 8

Answer
c) 10

Q3. महावीर स्वामी को मोक्ष कहा प्राप्त हुआ था ?
a) पाटलिपुत्रा
b) पावापुरी
c) उज्जैन
d) लुम्बिनी

Answer
b) पावापुरी

Q4. गुप्त शासन में नगर का मुख्य अधिकारी क्या कहलाता था ?
a) पुरपाल
b) प्रतिहार
c) करणीक
d) अगृहारिक

Answer
a) पुरपाल

Q5. बाबर का जन्म कब हुआ था ?
a) 1483
b) 1484
c) 1482
d) 1485

Answer
a) 1483

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q. 1 : हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

A. 1921
B. 1920
C. 1922
D. 1911

Answer
Ans: 1921 (हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी द्धारा की गयी थी )

Q. 2: किसे Light of Asia कहा जाता है ?

A. महावीर स्वामी
B. चैतन्या महाप्रभु
C. गौतम बुद्ध
D. कृष्ण

Answer
Ans: गौतम बुद्ध (गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुम्बिनी नेपाल में हुआ था )

Q.3 : खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
A.1526
B.1527
C.1528
D.1529

Answer
Ans:1527 (खानवा का युद्ध 1527 में बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था )

Q. 4 : मोपला विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A.बिहार
B.केरल
C.गुजरात
D.पंजाब

Answer
Ans: केरल

 Q. 5 : किस शासक ने सर्वप्रथम “महाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A.श्रीगुप्त 
B.चंद्रगुप्त  प्रथम
C.समुद्रगुप्त
D.इनमे से कोई नहीं

Answer
Ans : चंद्रगुप्त प्रथम(गुप्त वंश की स्थापना श्रीगुप्त द्धारा की गयी थी)

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Answer
d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Q.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Answer
c) रामानंद

Q. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Answer
b) बाबर

Q. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार 
c) अशोक
d) शिवाजी

Answer
d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Q. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Answer
d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

Indian History Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi and English (Bilingual) for the practice of Exam.

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

39 thoughts on “Indian History for UPSSSC PET”

  1. Mission Sarkari naukri

    भाई एक ही प्रश्न को बार बार रिपीट न करो प्लीज सर भाई जो भी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top