Current Affairs Questions in Hindi

Updated Current affairs Questions for UPSSSC PET, NRA CET and other Government jobs Competitive Exams in Hindi.

सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks)

Current Affairs App : Download

Current Affairs App for Competitive Exams

Latest Current Affairs MCQ : Current Affairs MCQ – GK Now

Q.: टोक्यो, जापान में आयोजित ओलंपिक खेलो का  शुभंकर( mascot) क्या था ?
a) कीवी
b) विनिसियस
c) मिराइतोवा
d) पांडा

Show Answer
c) मिराइतोवा

Q.: हाल ही में एक प्रसिद्ध खिलाडी मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह किस खेल से संबंधित थे ?
a) हॉकी
b) बास्केटबॉल
c) टेनिस
d) एथलेटिक्स

Show Answer
d) एथलेटिक्स

Q.: इज़राइल के वर्तमान प्रधानमन्त्री कौन है ?
a) बेंजामिन नेतन्याहू
b) नफ्ताली बेनेट
c) एरियल शेरॉन
d) रेवेन रिवलिन

Show Answer
b) नफ्ताली बेनेट

Q.: भारतीय मूल के अमेरिकी अभिमन्यु मिश्रा इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं। वह किस खेल से संबंधित हैं?
a)बिलियर्ड
b) कराटे
c) कैरम
d) शतरंज

Show Answer
d) शतरंज

Q.: दुनिया की पहली DNA बेस्ड कोरोना वैक्सीन कौन सी है ?
a) ज्य्कोव-डी (ZyCoV-D)
b) कोविशील्‍ड (Covishield)
c) कोवैक्सिन (covaxin)
d) स्पुतनिक वी ( Sputnik V)

Show Answer
a) ज्य्कोव-डी (ZyCoV-D)

Q.: फुटबॉल का यूरो कप 2021 किस देश की टीम ने जीता है ?
a) ब्रिटेन
b) इटली
c) फ्रांस
d) स्पेन

Show Answer
b) इटली

Q.: हाल ही में, कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) बंडारू दत्तात्रेय
b) सत्यदेव नारायण आर्य,
c) थावरचंद गहलोत,
d) मंगूभाई छगनभाई पटेल

Show Answer
c) थावरचंद गहलोत,

Q.: भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं?
a) स्मृति ज़ूबिन इरानी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

Show Answer
b) धर्मेंद्र प्रधान

Q.: भारत ने राफेल लड़ाकू विमान किस देश से खरीदा है ?
a) इंग्लैंड
b) इटली
c) फ़्रांस 
d) रूस

Show Answer
c) फ़्रांस 

Q.: हाल ही में भारत सरकार ने कौन सा नया मंत्रालय बनाया है ?
a) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs)
b) सहकारिता मंत्रालय” (​Ministry of Cooperation)
c) जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs)
d) संस्‍कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)

Show Answer
b) सहकारिता मंत्रालय” (​Ministry of Cooperation)

Q.: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इससे पहले भारत ने हॉकी में पदक कब जीता था ?

a) 2012 लंदन ओलंपिक
b) 2000 सिडनी ओलंपिक
c) 1980 मास्को ओलंपिक
d) 1976 मॉन्ट्रियल ओलंपिक

Show Answer
c) 1980 मास्को ओलंपिक

Q. : खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। निम्न में से किस खिलाडी को 2020 में राजीव गांधी खेल रत्न (अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न ) नहीं मिला था ?
a) रोहित शर्मा – क्रिकेट
b) मनिका बत्राटेबल – टेनिस
c) रवि कुमार दहिया – कुश्ती
d) रानी रामपाल – हॉकी

Show Answer
c) रवि कुमार दहिया – कुश्ती

सामयिकी (Current Affairs) :

भारतीय एवं वैश्विक सामयिकी – 10 Marks in UPSSSC PET Exam

Q-1: 2020-21 के लिए गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रति क्विंटल (रूपये मे) क्या है?

  1. 1750
  2. 1925
  3. 1975
  4. 2050
Show Answer
Correct Answer is 3.

Q-2: मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय और एशिया महिला का नाम है |

  1. तारा एनी फोहसेका
  2. जीनत अमान
  3. रीता फारिया
  4. डायना हेडन
Show Answer
Correct Answer is 3.

Q-3: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कौन सी टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की चैंपियन बनी ?

  1. दिल्ली कैपिटल्स
  2. मुंबई इंडियंस
  3. चेन्नई सुपरकिंग
  4. पंजाब किंग्स
Show Answer
Correct Answer is 2.

Q-4: _____________2012 से २०17 तक राष्ट्रीयपति रहे थे .

  1. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
  2. के आर नारायण
  3. प्रणब मुखर्जी
  4. प्रतिबा पाटिल
Show Answer
Correct Answer is 3.

Q-5: भारत बायोटेक द्वारा विकसित भारत की स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन कौन सी है ?

  1. सीरम
  2. कोरोना-वैक
  3. कोवैक्सीन
  4. कोविशील्ड
Show Answer
Correct Answer is 3.

Q-6: भारत ने वर्ष ______ मे परिवार नयोजन के लिए एक राष्ट्रीय कार्याक्रम आरंभ किया था |

  1. 1963
  2. 1958
  3. 1949
  4. 1952
Show Answer
Correct Answer is 4.

Q-7: 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न मे से किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम हैं ?

  1. राजस्थान
  2. मध्य प्रदेश
  3. बिहार
  4. मिजोरम
Show Answer
Correct Answer is 3.

Q-8: 2021-22 आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कौन सा नया सेस लगाया गया है ?

  1. शिक्षा
  2. स्वास्थ
  3. खेल
  4. कृषि
Show Answer
Correct Answer is 4.

Q-9: अमृत योजना का पूरा नाम क्या हैं

  1. अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन
  2. अटल सीवरेज और सेप्‍टेज प्रबंधन
  3. अटल जलापूर्ति योजना
  4. अटल वर्षा जल निकास व्‍यवस्‍था
Show Answer
Correct Answer is 1.

Q-10: अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निम्न में से कौन हैं?

  1. हेमा दास
  2. भवानी देवी
  3. दीपा कर्माकर
  4. हरमनप्रीत कौर
Show Answer
Correct Answer is 2.

Question 11: हाल ही में जीवन के संकेतों की खोज करने के लिए मंगल पर उतरा नासा के रोवर (रोबोट) का क्या नाम है?

  1. क्यूरोसिटी
  2. परसेवेरने
  3. मरिनेर
  4. लूना
Show Answer
Correct Answer is 2. NASA’s Mars rover Perseverance was launched from Earth on on 30 July 2020, and touch down on Mars on 18 February 2021

Question 12: ओलम्पिक 2020 किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

  1. बीजिंग
  2. पेरिस
  3. लंडन
  4. टोक्यो
Show Answer
Correct Answer is 4. The 2020 Summer Olympics, officially the Games of the XXXII Olympiad, and also known as Tokyo 2020, scheduled to be held from 23 July to 8 August 2021 in Tokyo, Japan

Question 13: नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफार्मों को कितने घंटों के भीतर आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी?

  1. 24 घंटे
  2. 48 घंटे
  3. 72 घंटे
  4. 84 घंटे
Show Answer
Correct Answer is 3

Question 14:संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम क्या है?

  1. जॉर्ज वॉशिंगटन
  2. बराक ओबामा
  3. जो बाइडेन
  4. डोनाल्ड ट्रम्प
Show Answer
Correct Answer is 3

Question 15: COVID-19 टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू हुआ ?

  1. 1 जनवरी 2020
  2. 1 फ़रवरी 2020
  3. 1 मार्च 2020
  4. 1 अप्रैल 2020
Show Answer
Correct Answer is 3

Question 16: 28 फरवरी, 2021 को , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के PSLV-C 51 या अमेजोनिया-1 मिशन को लांच किया। अमेजोनिया-1 किस देश का उपग्रह है। ?

  1. ब्राज़ील
  2. बांग्लादेश
  3. ऑस्टेलिया
  4. दक्षिण अफ्रीका
Show Answer
Correct Answer is 1

Question 17: खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण 26 फरवरी, 2021 को कहाँ शुरू हुआ।

  1. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग
  2. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर
  3. हिमाचल के शिमला
  4. सिक्किम के गंगटोक
Show Answer
Correct Answer is 1

Question 18: नदियों की इंटरलिंकिंग पर टास्क फोर्स ने 25 फरवरी, 2021 को किन नदियों को जोड़ने की (लिंक) मंजूरी दी है ? 

  1. गंगा – जमुना
  2. नर्मदा- ताप्ती
  3. महानदी – नर्मदा
  4. महानदी-गोदावरी
Show Answer
Correct Answer is 4

Question 19:नरेंद्र मोदी स्टेडियम, को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

  1. मोटेरा स्टेडियम
  2. पटेल स्टेडियम
  3. वानखेड़े स्टेडियम
  4. चोपक स्टेडियम
Show Answer
Correct Answer is 1

Question 20: भारत की पहली जलमग्न सुरंग (undersea tunnel ) कहाँ बनाई जाएगी ?

  1. चेन्नई
  2. मुंबई
  3. गोवा
  4. कोलकत्ता
Show Answer
Correct Answer is 2

सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks) – New Set July 2021

Q. 1: बिना ड्राइवर के पहली ट्रेन कहा शुरू हुई ?
A. गुजरात
B. पंजाब
C. दिल्ली
D. केरल

Show Answer
Ans: C

Q.2: लकड़ी से बना पहला सैटेलाइट किस देश के द्वारा लांच किया जाएगा?
A. चीन
B. भारत
C. जापान
D. अमेरिका

Show Answer
Ans: 3

Q.3: गुपकार गठबंधन क्या है ?
A. केरल के राजनातिक दलों का एक गठबंधन
B. जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों का एक गठबंधन
C. सिनेमा उद्योग से जुडी एक संस्था
D. पाकिस्तान का एक राजनातिक दल

Show Answer
Ans: B

Q.4: महिला उत्कर्ष योजना की शुरुआत किस राज्य ने की हैं ?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. गुजरात
D. बिहार

Show Answer
Ans: C

Q.5: जेल पर्यटन की शुरुआत किस राज्य ने की हैं ?
A. उत्तर प्रदेश
B. महारास्ट्र
C. गुजरात
D. पश्चिम बंगाल

Show Answer
Ans: B

Q. 6: पुर्तग़ाल के राष्ट्रपति कौन बने हैं ?
A . सदर जापारोव
B . जोको विडोडो
C . अंटोनिओ कोस्टा
D . मार्सेलो रेबेलो

Show Answer
Ans : D

Q. 7: महावीर चक्र 2021 से किसे सम्मानित किया गया  हैं ?
A . सूबेदार संजीव कुमार
B . कर्नल संतोष बाबू
C . मेजर अनुज सूद
D . हवलदार तेजिंदर सिंह

Show Answer
Ans : B

Q. 8: भ्रष्टाचार सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या हैं ?
A . 86 वी
B . 85 वी
C . 80 वी
D . 140 वी

Show Answer
Ans : A

Q.9: उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय कहाँ बनेगा’ ?
A . कुशीनगर
B . नोएडा
C . लखनऊ
D . मेरठ

Show Answer
Ans : D

Q. 10: सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली वाहन निर्माता कंपनी कौन सी हैं ?
A . हुंडई
B . टोयोटा 
C . वॉक्सवैगन 
D . मारुती

Show Answer
Ans : D

सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks): UP PET Practice Set

Q. 51: अनिरूद्ध जगन्नाथ किस देश के पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री थे ?
a) फिजी
b) मॉरिशस
c) नेपाल
d) श्रीलंका

Show Answer
b) मॉरिशस

Q. 52: वर्तमान में एयर चीफ मार्शल  (वायुसेनाध्यक्ष)  कौन है ?
a) बीरेंद्र सिंह धनोआ 
b) विवेक राम चौधरी
c) वल्लभा राधा कृष्णा
d) राकेश कुमार सिंह भदौरिया

Show Answer
d) राकेश कुमार सिंह भदौरिया

Q. 53: सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियो की सूची में फ़ोर्ब्स द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है ?
a) सुनील छेत्री
b) विराट कहोली
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी

Show Answer
b) विराट कहोली (Extra fact: विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेस्ठ क्रिकेटर चुना गया  हैं )

Q. 54: सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 26 जनवरी
b) 7 दिसम्बर
c) 15 अगस्त
d) 23 मार्च

Show Answer
b) 7 दिसम्बर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

Q. 55: 72 वे गणतन्त्र दिवस की परेड में इनमे से किस देश की सैनिक टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया था?
a) बग्लादेश
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) ब्रिटेन

Show Answer
a) बग्लादेश (Extra fact : गणतन्त्र दिवस 2021 पर कोई भी मुख्य अतिथि नहीं था  )

Q. 56: किस राज्य ने वन स्कूल वन I.A.S योजना शुरू की है ?
a) उड़ीसा
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) त्रिपुरा

Show Answer
b) केरल : Extra fact (केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हैं )

Q. 57: सरकार ने सुभाष  चंद्र बॉस की 125   वी जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की हैं  ?
a) सुशाशन दिवस
b) पराक्रम दिवस
c) आजाद दिवस
d) शौर्य दिवस

Show Answer
b) पराक्रम दिवस, Extra Fact: (सुभाष चंद्र बॉस ने महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहाँ था  )

Q. 58: सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी 2020 -2021 किसने जीती  हैं  ?
a) कर्नाटक
b) मुंबई
c) विदर्भ
d) तमिलनाडु

Show Answer
d) तमिलनाडु (Extra Facts : देवधर ट्रॉफी  ,रणजी ट्रॉफी ,एशेज ,सी के नायडू ट्रॉफी आदि क्रिकेट सम्बंद्धित हैं )

Q. 59: रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO कौन बना हैं  ?
a) विनोद कुमार यादव
b) सुनील शर्मा
c) सुनीत शर्मा
d) प्रवीण कुमार

Show Answer
c) सुनीत शर्मा (Extra Fact : भारत में पहली ट्रेन 1853 में लार्ड डलहौज़ी के शाशन काल में मुंबई से थाणे के बीच चली थी  हैं )

Q. 60: 2021 में कितने व्यक्तियों को पद्म विभूषण  से सम्मानित किया गया हैं  ?
a) 119
b) 102
c) 7
d)  8

Show Answer
c) 7
पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति इस प्रकार हैं-
शिंजो अबे (लोक मामले)‚ जापान
एस.पी. बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत) (कला)‚ तमिलनाडु
डॉ. बेले मोनप्पा हेगड़े (मेडिसिन)‚ कर्नाटक
नरिंदर सिंह कपानी (मरणोपरांत) (विज्ञान एवं अभियांत्रिकी)‚ यूएसए
मौलाना वहीउद्दीन खान (अन्य-आध्यात्मिकता)‚ दिल्ली
बी.बी.लाल (अन्य-आर्कियोलॉजी)‚ दिल्ली
सुदर्शन साहू (कला)‚ ओडिशा
(Extra Fact: पद्म विभूषण  भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार हैं   )

We update the Current affairs Questions every week.

13 thoughts on “Current Affairs Questions in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top