Updated Current affairs Questions for UPSSSC PET, NRA CET and other Government jobs Competitive Exams in Hindi.
सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks)
Current Affairs App : Download
Latest Current Affairs MCQ : Current Affairs MCQ – GK Now
Q.: टोक्यो, जापान में आयोजित ओलंपिक खेलो का शुभंकर( mascot) क्या था ?
a) कीवी
b) विनिसियस
c) मिराइतोवा
d) पांडा
Q.: हाल ही में एक प्रसिद्ध खिलाडी मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह किस खेल से संबंधित थे ?
a) हॉकी
b) बास्केटबॉल
c) टेनिस
d) एथलेटिक्स
Q.: इज़राइल के वर्तमान प्रधानमन्त्री कौन है ?
a) बेंजामिन नेतन्याहू
b) नफ्ताली बेनेट
c) एरियल शेरॉन
d) रेवेन रिवलिन
Q.: भारतीय मूल के अमेरिकी अभिमन्यु मिश्रा इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं। वह किस खेल से संबंधित हैं?
a)बिलियर्ड
b) कराटे
c) कैरम
d) शतरंज
Q.: दुनिया की पहली DNA बेस्ड कोरोना वैक्सीन कौन सी है ?
a) ज्य्कोव-डी (ZyCoV-D)
b) कोविशील्ड (Covishield)
c) कोवैक्सिन (covaxin)
d) स्पुतनिक वी ( Sputnik V)
Q.: फुटबॉल का यूरो कप 2021 किस देश की टीम ने जीता है ?
a) ब्रिटेन
b) इटली
c) फ्रांस
d) स्पेन
Q.: हाल ही में, कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) बंडारू दत्तात्रेय
b) सत्यदेव नारायण आर्य,
c) थावरचंद गहलोत,
d) मंगूभाई छगनभाई पटेल
Q.: भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं?
a) स्मृति ज़ूबिन इरानी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
Q.: भारत ने राफेल लड़ाकू विमान किस देश से खरीदा है ?
a) इंग्लैंड
b) इटली
c) फ़्रांस
d) रूस
Q.: हाल ही में भारत सरकार ने कौन सा नया मंत्रालय बनाया है ?
a) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs)
b) सहकारिता मंत्रालय” (Ministry of Cooperation)
c) जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs)
d) संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)
Q.: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इससे पहले भारत ने हॉकी में पदक कब जीता था ?
a) 2012 लंदन ओलंपिक
b) 2000 सिडनी ओलंपिक
c) 1980 मास्को ओलंपिक
d) 1976 मॉन्ट्रियल ओलंपिक
Q. : खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। निम्न में से किस खिलाडी को 2020 में राजीव गांधी खेल रत्न (अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न ) नहीं मिला था ?
a) रोहित शर्मा – क्रिकेट
b) मनिका बत्राटेबल – टेनिस
c) रवि कुमार दहिया – कुश्ती
d) रानी रामपाल – हॉकी
सामयिकी (Current Affairs) :
भारतीय एवं वैश्विक सामयिकी – 10 Marks in UPSSSC PET Exam
Q-1: 2020-21 के लिए गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रति क्विंटल (रूपये मे) क्या है?
- 1750
- 1925
- 1975
- 2050
Q-2: मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय और एशिया महिला का नाम है |
- तारा एनी फोहसेका
- जीनत अमान
- रीता फारिया
- डायना हेडन
Q-3: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कौन सी टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की चैंपियन बनी ?
- दिल्ली कैपिटल्स
- मुंबई इंडियंस
- चेन्नई सुपरकिंग
- पंजाब किंग्स
Q-4: _____________2012 से २०17 तक राष्ट्रीयपति रहे थे .
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम
- के आर नारायण
- प्रणब मुखर्जी
- प्रतिबा पाटिल
Q-5: भारत बायोटेक द्वारा विकसित भारत की स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन कौन सी है ?
- सीरम
- कोरोना-वैक
- कोवैक्सीन
- कोविशील्ड
Q-6: भारत ने वर्ष ______ मे परिवार नयोजन के लिए एक राष्ट्रीय कार्याक्रम आरंभ किया था |
- 1963
- 1958
- 1949
- 1952
Q-7: 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न मे से किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम हैं ?
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- मिजोरम
Q-8: 2021-22 आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कौन सा नया सेस लगाया गया है ?
- शिक्षा
- स्वास्थ
- खेल
- कृषि
Q-9: अमृत योजना का पूरा नाम क्या हैं
- अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन
- अटल सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन
- अटल जलापूर्ति योजना
- अटल वर्षा जल निकास व्यवस्था
Q-10: अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निम्न में से कौन हैं?
- हेमा दास
- भवानी देवी
- दीपा कर्माकर
- हरमनप्रीत कौर
Question 11: हाल ही में जीवन के संकेतों की खोज करने के लिए मंगल पर उतरा नासा के रोवर (रोबोट) का क्या नाम है?
- क्यूरोसिटी
- परसेवेरने
- मरिनेर
- लूना
Question 12: ओलम्पिक 2020 किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
- बीजिंग
- पेरिस
- लंडन
- टोक्यो
Question 13: नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफार्मों को कितने घंटों के भीतर आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी?
- 24 घंटे
- 48 घंटे
- 72 घंटे
- 84 घंटे
Question 14:संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम क्या है?
- जॉर्ज वॉशिंगटन
- बराक ओबामा
- जो बाइडेन
- डोनाल्ड ट्रम्प
Question 15: COVID-19 टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू हुआ ?
- 1 जनवरी 2020
- 1 फ़रवरी 2020
- 1 मार्च 2020
- 1 अप्रैल 2020
Question 16: 28 फरवरी, 2021 को , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के PSLV-C 51 या अमेजोनिया-1 मिशन को लांच किया। अमेजोनिया-1 किस देश का उपग्रह है। ?
- ब्राज़ील
- बांग्लादेश
- ऑस्टेलिया
- दक्षिण अफ्रीका
Question 17: खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण 26 फरवरी, 2021 को कहाँ शुरू हुआ।
- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग
- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर
- हिमाचल के शिमला
- सिक्किम के गंगटोक
Question 18: नदियों की इंटरलिंकिंग पर टास्क फोर्स ने 25 फरवरी, 2021 को किन नदियों को जोड़ने की (लिंक) मंजूरी दी है ?
- गंगा – जमुना
- नर्मदा- ताप्ती
- महानदी – नर्मदा
- महानदी-गोदावरी
Question 19:नरेंद्र मोदी स्टेडियम, को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
- मोटेरा स्टेडियम
- पटेल स्टेडियम
- वानखेड़े स्टेडियम
- चोपक स्टेडियम
Question 20: भारत की पहली जलमग्न सुरंग (undersea tunnel ) कहाँ बनाई जाएगी ?
- चेन्नई
- मुंबई
- गोवा
- कोलकत्ता
सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks) – New Set July 2021
Q. 1: बिना ड्राइवर के पहली ट्रेन कहा शुरू हुई ?
A. गुजरात
B. पंजाब
C. दिल्ली
D. केरल
Q.2: लकड़ी से बना पहला सैटेलाइट किस देश के द्वारा लांच किया जाएगा?
A. चीन
B. भारत
C. जापान
D. अमेरिका
Q.3: गुपकार गठबंधन क्या है ?
A. केरल के राजनातिक दलों का एक गठबंधन
B. जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों का एक गठबंधन
C. सिनेमा उद्योग से जुडी एक संस्था
D. पाकिस्तान का एक राजनातिक दल
Q.4: महिला उत्कर्ष योजना की शुरुआत किस राज्य ने की हैं ?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. गुजरात
D. बिहार
Q.5: जेल पर्यटन की शुरुआत किस राज्य ने की हैं ?
A. उत्तर प्रदेश
B. महारास्ट्र
C. गुजरात
D. पश्चिम बंगाल
Q. 6: पुर्तग़ाल के राष्ट्रपति कौन बने हैं ?
A . सदर जापारोव
B . जोको विडोडो
C . अंटोनिओ कोस्टा
D . मार्सेलो रेबेलो
Q. 7: महावीर चक्र 2021 से किसे सम्मानित किया गया हैं ?
A . सूबेदार संजीव कुमार
B . कर्नल संतोष बाबू
C . मेजर अनुज सूद
D . हवलदार तेजिंदर सिंह
Q. 8: भ्रष्टाचार सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या हैं ?
A . 86 वी
B . 85 वी
C . 80 वी
D . 140 वी
Q.9: उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय कहाँ बनेगा’ ?
A . कुशीनगर
B . नोएडा
C . लखनऊ
D . मेरठ
Q. 10: सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली वाहन निर्माता कंपनी कौन सी हैं ?
A . हुंडई
B . टोयोटा
C . वॉक्सवैगन
D . मारुती
सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks): UP PET Practice Set
Q. 51: अनिरूद्ध जगन्नाथ किस देश के पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री थे ?
a) फिजी
b) मॉरिशस
c) नेपाल
d) श्रीलंका
Q. 52: वर्तमान में एयर चीफ मार्शल (वायुसेनाध्यक्ष) कौन है ?
a) बीरेंद्र सिंह धनोआ
b) विवेक राम चौधरी
c) वल्लभा राधा कृष्णा
d) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
Q. 53: सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियो की सूची में फ़ोर्ब्स द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है ?
a) सुनील छेत्री
b) विराट कहोली
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी
Q. 54: सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 26 जनवरी
b) 7 दिसम्बर
c) 15 अगस्त
d) 23 मार्च
Q. 55: 72 वे गणतन्त्र दिवस की परेड में इनमे से किस देश की सैनिक टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया था?
a) बग्लादेश
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) ब्रिटेन
Q. 56: किस राज्य ने वन स्कूल वन I.A.S योजना शुरू की है ?
a) उड़ीसा
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) त्रिपुरा
Q. 57: सरकार ने सुभाष चंद्र बॉस की 125 वी जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की हैं ?
a) सुशाशन दिवस
b) पराक्रम दिवस
c) आजाद दिवस
d) शौर्य दिवस
Q. 58: सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी 2020 -2021 किसने जीती हैं ?
a) कर्नाटक
b) मुंबई
c) विदर्भ
d) तमिलनाडु
Q. 59: रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO कौन बना हैं ?
a) विनोद कुमार यादव
b) सुनील शर्मा
c) सुनीत शर्मा
d) प्रवीण कुमार
Q. 60: 2021 में कितने व्यक्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया हैं ?
a) 119
b) 102
c) 7
d) 8
We update the Current affairs Questions every week.
SAURABH PAL
Puraskar me problam aa rahi hai
Nice sir👍👍
Thnx☺☺
Thnkku
Very good
Thank you so much ❤❤
Hi
Thanks sir
Very helpfull
Nice👍 very good
Nice
Nice sir
very nice questions