Indian History for UPSSSC PET

अभ्यास के लिए हर रोज नया सेट

Results

#1. Who translated Ramayana into Persian? रामायण का फारसी में अनुवाद किसने किया?

#2. Where was the first Buddhist Council held? पहली बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई थी?

#3. The greatest king of the Pratihara dynasty was? प्रतिहार वंश का सबसे बड़ा राजा कौन था?

#4. Sriperumbudur is the birthplace of? श्रीपेरंबुदूर किसका जन्मस्थान है?

#5. Name the king who invaded Delhi and plundered the Kohinoor Diamond? उस राजा का नाम बताइए जिसने दिल्ली पर आक्रमण किया और कोहिनूर हीरे को लूटा?

#6. Where was Jahangir's tomb built? जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर बनाया गया था?

#7. Name the Greek Ambassador at the Mauryan Court? मौर्य दरबार में यूनानी राजदूत का नाम बताइए?

#8. Kalibangan is situated in? कालीबंगन कहाँ स्थित है?

#9. The most important Sufi shrine in India is at? भारत में सबसे महत्वपूर्ण सूफी तीर्थस्थल है?

#10. Which of the following does not have a Stupa? निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्तूप नहीं है?

#11. The most powerful Peshwa was? सबसे शक्तिशाली पेशवा था?

#12. The school of art developed during the Kushan period with a mixture of Indian and Greek, which style is known as? भारतीय और ग्रीक के मिश्रण के साथ कुषाण काल के दौरान कला का स्कूल विकसित हुआ वह किस शैली के रूप में जाना जाता है?

#13. The Sikh military sect ‘the Khalsa’ was Introduced by? सिख सैन्य संप्रदाय 'खालसा' किसके द्वारा शुरू किया गया था?

#14. Which was the backbone of Indus Economy? सिंधु अर्थव्यवस्था की रीढ़ कौन सी थी?

#15. Where was Babur's body buried by his choice? बाबर की लाश को उसकी पसंद से कहाँ दफनाया गया था?

#16. Where is Bibi-ka-Maqbara located in India? बीबी-का-मकबरा भारत में कहाँ स्थित है?

#17. Who among the following propounded the theory of zero? निम्नलिखित में से किसने शून्य के सिद्धांत को प्रतिपादित किया?

#18. Which one of the following Vedas contains sacrificial formulae? निम्नलिखित में से किस वेद में बलिदान के सूत्र हैं?

#19. What was the original name of Nurjahan? नूरजहाँ का मूल नाम क्या था?

#20. Who was the greatest ruler of the Satavahanas? सातवाहन राजवंश का सबसे बड़ा शासक कौन था?

#21. Who was the Guru of Kabir? कबीर के गुरु कौन थे?

#22. The original founder of the Manuscripts and Editor of Kautilya’s Athashastra who was? पांडुलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?

#23. Who amongst the following succeeded Aurangzeb? औरंगजेब के तुरंत बाद निम्नलिखित में से कौन राजा बन गया?

After Aurangzeb’s death, his eldest son by his chief consort, Muhammad Azam Shah, declared himself successor, but was shortly defeated in one of the largest battles of India, the Battle of Jajau and overthrown by Bahadur Shah.

#24. Bijapur is known for its? बीजापुर किसके लिए जाना जाता है?

#25. Who were the Chinese pilgrims coming to India during Harshavardhana's period? हर्षवर्धन के काल में भारत आने वाले चीनी तीर्थयात्री कौन था?

Submit for Result

Please Press FINISH button for the Result

भारतीय इतिहास (Indian History) : UPSSSC PET Model Paper

Q1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही

Answer
d) इनमे से कोई नही

सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।

Q2. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल है ?
a) 7
b) 9
c) 10
d) 8

Answer
c) 10

Q3. महावीर स्वामी को मोक्ष कहा प्राप्त हुआ था ?
a) पाटलिपुत्रा
b) पावापुरी
c) उज्जैन
d) लुम्बिनी

Answer
b) पावापुरी

Q4. गुप्त शासन में नगर का मुख्य अधिकारी क्या कहलाता था ?
a) पुरपाल
b) प्रतिहार
c) करणीक
d) अगृहारिक

Answer
a) पुरपाल

Q5. बाबर का जन्म कब हुआ था ?
a) 1483
b) 1484
c) 1482
d) 1485

Answer
a) 1483

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q. 1 : हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

A. 1921
B. 1920
C. 1922
D. 1911

Answer
Ans: 1921 (हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी द्धारा की गयी थी )

Q. 2: किसे Light of Asia कहा जाता है ?

A. महावीर स्वामी
B. चैतन्या महाप्रभु
C. गौतम बुद्ध
D. कृष्ण

Answer
Ans: गौतम बुद्ध (गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुम्बिनी नेपाल में हुआ था )

Q.3 : खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
A.1526
B.1527
C.1528
D.1529

Answer
Ans:1527 (खानवा का युद्ध 1527 में बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था )

Q. 4 : मोपला विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A.बिहार
B.केरल
C.गुजरात
D.पंजाब

Answer
Ans: केरल

 Q. 5 : किस शासक ने सर्वप्रथम “महाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A.श्रीगुप्त 
B.चंद्रगुप्त  प्रथम
C.समुद्रगुप्त
D.इनमे से कोई नहीं

Answer
Ans : चंद्रगुप्त प्रथम(गुप्त वंश की स्थापना श्रीगुप्त द्धारा की गयी थी)

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Answer
d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Q.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Answer
c) रामानंद

Q. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Answer
b) बाबर

Q. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार 
c) अशोक
d) शिवाजी

Answer
d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Q. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Answer
d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

Indian History Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi and English (Bilingual) for the practice of Exam.

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

39 thoughts on “Indian History for UPSSSC PET”

  1. Mission Sarkari naukri

    भाई एक ही प्रश्न को बार बार रिपीट न करो प्लीज सर भाई जो भी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top