Indian History for UPSSSC PET

अभ्यास के लिए हर रोज नया सेट

 

Results

#1. Which of the following Mughal Emperors wrote their own autobiographies? निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अपनी आत्मकथाएँ लिखीं?

#2. Which is the holy book of the Sikh religion? सिख धर्म की पवित्र पुस्तक कौन सी है?

#3. Who among the following Mughal rulers has been called the Prince of Builders? निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे ‘प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स’ कहा जाता है?

#4. Who translated Ramayana into Persian? रामायण का फारसी में अनुवाद किसने किया?

#5. What inspired the paintings of Ajanta? किसने अजंता के चित्रों को प्रेरित किया?




#6. Chinese travellers visited India primarily because? चीनी यात्रियों ने मुख्य रूप से भारत का दौरा किया क्योंकि?

#7. Kautilya, who was the author of Arthashastra was a contemporary of which of the following?
कौटिल्य, जो अर्थशास्त्र के लेखक थे, निम्नलिखित में से किसके समकालीन थे?

#8. Kalibangan is situated in? कालीबंगन कहाँ स्थित है?

#9. The original founder of the Manuscripts and Editor of Kautilya’s Athashastra who was? पांडुलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?

#10. Name the oldest Indian civilization?
सबसे पुरानी भारतीय सभ्यता का नाम बताइए?




#11. Which was the second capital of Akbar? अकबर की दूसरी राजधानी कौन सी थी?

#12. The famous Kailasa Temple cut out of the solid rock at Ellora cave was built under the patronage of the? एलोरा गुफा में ठोस चट्टान से काटा गया प्रसिद्ध कैलासा मंदिर किसके संरक्षण में बनाया गया था?

#13. Which Mughal emperor transferred the Mughal capital from Agra to Delhi? किस मुगल बादशाह ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किया था?

#14. Kautilya’s ‘Arthashastra’ mainly deals with? कौटिल्य का 'अर्थशास्त्र' मुख्य रूप से संबंधित है?

#15. Which of the following materials was mainly used in the manufacture of Harappan seals? निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री मुख्य रूप से हड़प्पा मुहरों के निर्माण में उपयोग की गई थी?




#16. Where did Alexander and Porus fight? सिकंदर और पोरस ने लड़ाई कहा लड़ी?

#17. Which of the following was the early capital of the Rashtrakutas? राष्ट्रकूट की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन थी?

#18. The medieval city of Vijayanagar is now known as? मध्यकालीन शहर विजयनगर को अब किस नाम से जाना जाता है?

#19. Vardhman Mahavir is also known as? "वर्धमान महावीर" को निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है?

#20. Who among the Delhi Sultans died of a sudden fall from a horse at Lahore while playing Chaugan? दिल्ली सुल्तानों में से कौन लाहौर में चौगान खेलते समय घोड़े से गिर जाने से मर गया?




#21. What was the name of the Hall of Worship constructed by Akbar? अकबर द्वारा बनाई गई "पूजा का हॉल" का नाम क्या था?

#22. Who was Mahavira's first disciple? महावीर के पहले शिष्य कौन थे?

#23. Who built ‘Purana Qila’? 'पुराना क़िला ’का निर्माण किसने किया था?

#24. Where is the Lingaraj Temple located? लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है?

#25. Who is considered founder of the Gupta Empire? गुप्त साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है?




Previous
Submit for Result

Please Press FINISH button for the Result

भारतीय इतिहास (Indian History) : UPSSSC PET Model Paper

Q1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही

Answer
d) इनमे से कोई नही

सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।

Q2. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल है ?
a) 7
b) 9
c) 10
d) 8

Answer
c) 10

Q3. महावीर स्वामी को मोक्ष कहा प्राप्त हुआ था ?
a) पाटलिपुत्रा
b) पावापुरी
c) उज्जैन
d) लुम्बिनी

Answer
b) पावापुरी

Q4. गुप्त शासन में नगर का मुख्य अधिकारी क्या कहलाता था ?
a) पुरपाल
b) प्रतिहार
c) करणीक
d) अगृहारिक

Answer
a) पुरपाल

Q5. बाबर का जन्म कब हुआ था ?
a) 1483
b) 1484
c) 1482
d) 1485

Answer
a) 1483

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q. 1 : हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

A. 1921
B. 1920
C. 1922
D. 1911

Answer
Ans: 1921 (हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी द्धारा की गयी थी )

Q. 2: किसे Light of Asia कहा जाता है ?

A. महावीर स्वामी
B. चैतन्या महाप्रभु
C. गौतम बुद्ध
D. कृष्ण

Answer
Ans: गौतम बुद्ध (गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुम्बिनी नेपाल में हुआ था )

Q.3 : खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
A.1526
B.1527
C.1528
D.1529

Answer
Ans:1527 (खानवा का युद्ध 1527 में बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था )

Q. 4 : मोपला विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A.बिहार
B.केरल
C.गुजरात
D.पंजाब

Answer
Ans: केरल

 Q. 5 : किस शासक ने सर्वप्रथम “महाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A.श्रीगुप्त 
B.चंद्रगुप्त  प्रथम
C.समुद्रगुप्त
D.इनमे से कोई नहीं

Answer
Ans : चंद्रगुप्त प्रथम(गुप्त वंश की स्थापना श्रीगुप्त द्धारा की गयी थी)

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Answer
d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Q.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Answer
c) रामानंद

Q. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Answer
b) बाबर

Q. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार 
c) अशोक
d) शिवाजी

Answer
d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Q. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Answer
d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

Indian History Questions Mock Test for UPSSSC PET in Hindi and English (Bilingual) for the practice of Exam.

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

  • सिन्धु घाटी की सम्भता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
  • जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
  • मौर्य वंश : सम्राट अशोक
  • गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
  • हर्षवर्द्धन
  • राजपूत काल
  • सल्तनत काल
  • मुगल साम्राज्य
  • मराठा
  • ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
  • ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव

39 thoughts on “Indian History for UPSSSC PET”

  1. Mission Sarkari naukri

    भाई एक ही प्रश्न को बार बार रिपीट न करो प्लीज सर भाई जो भी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top