General Science for UPSSSC PET – Objective Questions

Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.

 

Results

#1. What is the most common salt in sea water? समुद्री जल में सबसे आम नमक कौन सा है?

#2. Phototropic movement is controlled by? फोटोट्रोपिक संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?

#3. What is the name of inaccessible gas? अप्राप्य गैस का क्या नाम है?

#4. Who had developed atom bomb? परमाणु बम किसने विकसित किया था?

#5. The enzyme that is present in the saliva of man is? मनुष्य की लार में मौजूद एंजाइम कौन सा है?




#6. Vehicles use to see the objects coming from behind? वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग करते हैं?

#7. The time period of a second’s pendulum is? सेकंड के पेंडुलम की समय अवधि है?

#8. Petroleum is a mixture of? पेट्रोलियम किसका मिश्रण है?

#9. The instrument used to see the distant objects on the Earth is? पृथ्वी पर दूर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?

#10. Which of the following is an abnormal constituent of urine? निम्नलिखित में से कौन सा मूत्र का असामान्य घटक है?




#11. What is the Ph value of human blood? मानव रक्त का पीएच मान क्या है?

#12. Which disease of plant is known as ring disease? पौधे के किस रोग को रिंग रोग के नाम से जाना जाता है?

A wilt disease is any number of diseases that affect the vascular system of plants.

#13. Infrared radiations are detected by? इन्फ्रारेड विकिरणों का पता कैसे लगाया जाता है?

#14. Which one of the following is known as the ‘brown coal’? निम्नलिखित में से किसे 'भूरा कोयला' के रूप में जाना जाता है?

#15. In severe winter, in cold countries water pipes burst because? गंभीर सर्दियों में, ठंडे देशों में पानी के पाइप फट जाते हैं क्योंकि?




#16. Name a gas used as rocket propellant and in welding also? रॉकेट प्रोपेलेंट और वेल्डिंग में भी इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम बताइए?

#17. In a photocell light energy is converted into?
एक फोटोसेल में प्रकाश ऊर्जा किस ऊर्जा में परिवर्तित होती है?

#18. Which of the following is baking soda?
निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा क्या है?

#19. Name the hardest material present in the body? शरीर में मौजूद सबसे कठिन पदार्थ का नाम बताइए?

#20. The minimum number of forces to keep a particle in equilibrium is? एक कण को संतुलन में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या क्या है?




#21. Which of the following is one of the functions of antigen? निम्नलिखित में से कौन सा एंटीजन के कार्यों में से एक है?

#22. Also known as Vitamin C? विटामिन सी के रूप में भी जाना जाता है?

#23. Typhoid fever is caused by? टाइफाइड बुखार किसके कारण होता है?

#24. Unit of resistance is? प्रतिरोध की इकाई है?

ohm, which is defined as a volt per ampere

#25. What changes when iron rusts? जब लोहे में जंग लग जाता है तो क्या बदलाव होता है?




Previous
Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.

सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam

Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस)  कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया 
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव

Answer
a) माइटोकाण्ड्रिया 

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |

राशिमात्रक
a)प्रतिरोध  ओम
b)विघुत धारावोल्ट
c)तापमानकोरकीन
d)कार्य    अर्ग
Answer
b) विघुत धारा     –     वोल्ट

Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू

Answer
a) प्रमस्तिक

Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2

Answer
b) 3:1

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट

Answer
d) वाट

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह

Answer
Ans : B

Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर

Answer
Ans: B

Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड

Answer
Ans: B

Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन

Answer
Ans: C

Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु

Answer
Ans: A

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर  

Answer
a) हाइग्रोमीटर  (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा  जाता हैं  )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या 
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

Answer
a) आक्टेन संख्या 

Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

Answer
d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं  )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

Answer
b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

Answer
c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

4 thoughts on “General Science for UPSSSC PET – Objective Questions”

Leave a Reply to Sakshi Dixit Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top