Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. Which disease of plant is known as ring disease? पौधे के किस रोग को रिंग रोग के नाम से जाना जाता है?
A wilt disease is any number of diseases that affect the vascular system of plants.
#2. The angle in which a cricket ball should be hit to travel maximum horizontal distance is: वह कोण जिसमें अधिकतम क्षैतिज दूरी तय करने के लिए क्रिकेट बॉल को हिट किया जाना चाहिए:
#3. Which is the only mammal that can fly? कौन सा एकमात्र स्तनधारी है जो उड़ सकता है?
#4. Which one of the following determines the sharpness of image in a camera? निम्नलिखित में से कौन सा एक कैमरे में छवि के शार्पनेस को निर्धारित करता है?
#5. Which of the following is useful for photography? निम्नलिखित में से वह पदार्थ जो फोटोग्राफी के लिए उपयोगी है?
Silver bromide (AgBr), a soft, pale-yellow, water-insoluble salt well known (along with other silver halides) for its unusual sensitivity to light. This property has allowed silver halides to become the basis of modern photographic materials. AgBr is widely used in photographic films
#6. Typhoid fever is caused by? टाइफाइड बुखार किसके कारण होता है?
#7. Which nutrient has forms most of our body weight? किस पोषक तत्व से हमारे शरीर का अधिकांश भाग बनता है?
#8. Beryllium sulphate is less soluble in water due to? बेरिलियम सल्फेट किसकी वजह से पानी में कम घुलनशील होता है?
#9. Which one of the following is known as the ‘brown coal’? निम्नलिखित में से किसे 'भूरा कोयला' के रूप में जाना जाता है?
#10. Which of the following noble gas doesn’t exist in the air? निम्नलिखित में से कौन सी गैस हवा में मौजूद नहीं है?
#11. Amount of water vapour (gaseous) in a given volume of air (cubic meter) is known as? हवा की मात्रा (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसीय) की मात्रा को निम्न के रूप में जाना जाता है:
#12. Which type of Stem modification is seen in banana? केले में किस प्रकार का स्टेम संशोधन देखा जाता है?
#13. The period of revolution of a geostationary satellite is? भूस्थैतिक उपग्रह की चक्कर की अवधि है?
#14. Which of the following hormone is called the emergency hormone? निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है?
#15. The hair of shaving brush clings together when removed from water due to? जब शेविंग ब्रश के बाल पानी से निकाले जाते है तो किस वजह से आपस में चिपक जाते हैं ?
#16. The unit of electrical power is? विद्युत शक्ति की इकाई है?
#17. Which of the following is the smallest flowering plant? निम्नलिखित में से सबसे छोटे फूल वाला पौधा कौन सा है?
#18. Which of the following is the strongest oxidizing agent? निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है?
#19. Asbestos is formed of? एस्बेस्टस किससे बनता है?
#20. Which one among the following doesn’t have any effect on velocity of sound? निम्नलिखित में से कौन ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं डालता है?
The speed of sound varies depending on the temperature, pressure, and density of the medium through which the sound waves travel. In most of the cases, it is density which matters. Sound travels faster through denser air (or other material). The density of air is affected by atmospheric pressure, temperature, and altitude.
#21. Which one of the following animals is called farmer’s friend? निम्नलिखित में से किस जानवर को किसान मित्र कहा जाता है?
#22. What material is used to make electric heater coil? इलेक्ट्रिक हीटर का तार बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?
#23. Name the external factors that affect photosynthesis process? उन बाहरी कारकों का नाम बताइए जो प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं?
#24. Bauxite is an alloy of which of the following metals? बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मिश्रधातु है?
#25. A small drop of oil spreads over water because? तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फैल जाती है क्योंकि?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice