Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. Which of the following is silicon? निम्नलिखित में से सिलिकॉन क्या है?
#2. A transformer works on the principle of? एक ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर काम करता है?
#3. Name a gas which is used in the manufacture of vanaspati ghee, alcohol and ammonia? एक गैस का नाम बताइए जिसका उपयोग वनस्पती घी, शराब और अमोनिया के निर्माण में किया जाता है?
#4. The minimum number of forces to keep a particle in equilibrium is? एक कण को संतुलन में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या क्या है?
#5. Decibel is a term connected with? डेसीबल एक शब्द किसके साथ जुड़ा हुआ है?
#6. An atomic pile is used for? एक परमाणु पुंज किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
A nuclear reactor, formerly known as an atomic pile, is a device used to initiate and control a fission nuclear chain reaction or nuclear fusion reactions.
#7. Which among the following qualities of iron ore is best based upon iron content? लौह सामग्री के आधार पर लौह अयस्क के निम्नलिखित गुणों में से कौन सबसे अच्छा है?
#8. Which of the following is not green house gas? निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
#9. Which part of Nervous system controls involuntary actions? तंत्रिका तंत्र का कौन सा हिस्सा अनैच्छिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है?
#10. Microphone is a device which transforms the? माइक्रोफोन एक उपकरण है जो बदल देता है?
#11. Which components of light are not absorbed by chlorophyll? प्रकाश के कौन से घटक क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नही होते हैं?
Green plants are green because they contain a pigment called chlorophyll. Chlorophyll absorbs certain wavelengths of light within the visible light spectrum. Chlorophyll absorbs light in the red (long wavelength) and the blue (short wavelength) regions of the visible light spectrum. Green light is not absorbed but reflected, making the plant appear green.
#12. The splitting of white light into its components is due to? इसके सफेद प्रकाश का घटकों में विभाजन किसके कारण होता है?
#13. Amount of water vapour (gaseous) in a given volume of air (cubic meter) is known as? हवा की मात्रा (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसीय) की मात्रा को निम्न के रूप में जाना जाता है:
#14. What is the full form of ATM? ATM का पूर्ण रूप क्या है?
#15. Who had developed atom bomb? परमाणु बम किसने विकसित किया था?
#16. Who is called the 'king of metals'? 'धातुओं का राजा' किसे कहा जाता है?
#17. Which disease of plant is known as ring disease? पौधे के किस रोग को रिंग रोग के नाम से जाना जाता है?
A wilt disease is any number of diseases that affect the vascular system of plants.
#18. How many valves does a human heart have? मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं?
#19. Who among the following scientists had discovered Radium? निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने रेडियम की खोज की थी?
#20. Which of the following is the most appropriate unit to express atomic radius? निम्नलिखित में से परमाणु त्रिज्या व्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त इकाई कौन सी है?
An angstrom is a unit of length used to measure very small distances. One angstrom is equal to 10−10 m (one ten-billionth of a meter or 0.1 nanometers)
#21. Which of the following hormone is called the emergency hormone? निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है?
#22. A current carrying conductor is associated with? एक विधुत धारा ले जाने वाला कंडक्टर किसके साथ जुड़ा हुआ है?
#23. Which of the following is the smallest flowering plant? निम्नलिखित में से सबसे छोटे फूल वाला पौधा कौन सा है?
#24. What are the plants that grow in sunlight? सूर्य के प्रकाश में बढ़ने वाले पौधों को क्या कहा जाता है?
#25. Which is the only mammal that can fly? कौन सा एकमात्र स्तनधारी है जो उड़ सकता है?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice