General Science for UPSSSC PET – Objective Questions

Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.

 

Results

#1. Which plant tissue is also known as growing tissue? पौधे के किस ऊतक को बढ़ते ऊतक के रूप में भी जाना जाता है?

#2. Which of the following alkali metal ions has the highest hydration enthalpy? निम्नलिखित में से किस क्षार धातु के आयनों में सबसे अधिक जलयोजन होता है?

#3. Which of the following are electrovalent compounds? निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युतीय यौगिक हैं?

#4. Which of the following is an example for cantilever beam? निम्नलिखित में से कौन कैंटिलीवर बीम के लिए एक उदाहरण है?

#5. Petroleum is a mixture of? पेट्रोलियम किसका मिश्रण है?




#6. Heat transfer horizontally within the atmosphere is called? वायुमंडल के भीतर क्षैतिज रूप से गर्मी हस्तांतरण कहा जाता है?

#7. Which among the following is a Vitamin? निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन है?

#8. Which of the following is the smallest flowering plant? निम्नलिखित में से सबसे छोटे फूल वाला पौधा कौन सा है?

#9. Which of the following is a scalar quantity? निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि है?

Scalars are quantities that are fully described by a magnitude (or numerical value) alone.

अदिश राशि, वे राशियाँ जिनको पूर्ण रूप से व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण व मात्रक की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं।
अर्थात अदिश राशि में दिशा का वर्णन होना आवश्यक नहीं होता है।
उदाहरण : कार्य , समय आदि।

 

Vectors are quantities that are fully described by both a magnitude and a direction.

वे राशियाँ जिनमे भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए परिमाण , मात्रक के साथ उसकी दिशा का भी वर्णन आवश्यक हो सदिश राशि कहलाती है।
सदिश राशियाँ सदिश संयोजन नियम की पालना करते है।
सदिश राशियों के उदाहरण – बल , विस्थापन , वेग , त्वरण आदि।

#10. The waves used in sonography are? सोनोग्राफी में उपयोग की जाने वाली तरंगे हैं?




#11. Dioptre is the unit of? डायोप्ट्रे किस की इकाई है?

#12. What changes when iron rusts? जब लोहे में जंग लग जाता है तो क्या बदलाव होता है?

#13. Which of the following is not a member of the vitamin B complex? निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स में नहीं है?

#14. Tell the composition of soap? साबुन की संरचना बताओ?

#15. Which one of the following is not a true snake? निम्नलिखित में से कौन सा एक सच्चा साँप नहीं है?




#16. Which of the following is baking soda?
निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा क्या है?

#17. Water has maximum density at? पानी में अधिकतम घनत्व होता है?

#18. The angle in which a cricket ball should be hit to travel maximum horizontal distance is: वह कोण जिसमें अधिकतम क्षैतिज दूरी तय करने के लिए क्रिकेट बॉल को हिट किया जाना चाहिए:

#19. The number of chambers in a human heart is? मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी है?

#20. What is the gas caused by acid rain in an industrial area? एक औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा होने का कारण कौन सी गैस है?




#21. Which type of mirror is used in the head lights of vehicles? वाहनों की हेड लाइट में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?

#22. Which of the following is not a vector quantity? निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है?

#23. What is the most common salt in sea water? समुद्री जल में सबसे आम नमक कौन सा है?

#24. The instrument used to see the distant objects on the Earth is? पृथ्वी पर दूर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?

#25. The sound produced by a bat is? चमगादड़ द्वारा निर्मित ध्वनि क्या है?




Previous
Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.

सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam

Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस)  कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया 
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव

Answer
a) माइटोकाण्ड्रिया 

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |

राशिमात्रक
a)प्रतिरोध  ओम
b)विघुत धारावोल्ट
c)तापमानकोरकीन
d)कार्य    अर्ग
Answer
b) विघुत धारा     –     वोल्ट

Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू

Answer
a) प्रमस्तिक

Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2

Answer
b) 3:1

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट

Answer
d) वाट

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह

Answer
Ans : B

Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर

Answer
Ans: B

Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड

Answer
Ans: B

Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन

Answer
Ans: C

Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु

Answer
Ans: A

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर  

Answer
a) हाइग्रोमीटर  (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा  जाता हैं  )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या 
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

Answer
a) आक्टेन संख्या 

Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

Answer
d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं  )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

Answer
b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

Answer
c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

4 thoughts on “General Science for UPSSSC PET – Objective Questions”

Leave a Reply to Ishu Rao Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top