Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. Heavy metal pollution of water is caused by? पानी का भारी धातु प्रदूषण किसके कारण होता है?
#2. Which of the following is baking soda?
निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा क्या है?
#3. A current carrying conductor is associated with? एक विधुत धारा ले जाने वाला कंडक्टर किसके साथ जुड़ा हुआ है?
#4. Which of the following impair deep blue colour to glass? निम्नलिखित में से कौन सा गहरे नीले रंग का कांच है?
#5. Name the process in which the ingestion of material by the cells is done through the plasma membrane? उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसमें कोशिकाओं द्वारा सामग्री का अंतर्ग्रहण प्लाज्मा झिल्ली के माध्यम से किया जाता है?
#6. Which of the following gases is the lightest gas?
निम्नलिखित गैसों में सबसे हल्की गैस कौन सी है?
#7. Name a gas which is used in the manufacture of vanaspati ghee, alcohol and ammonia? एक गैस का नाम बताइए जिसका उपयोग वनस्पती घी, शराब और अमोनिया के निर्माण में किया जाता है?
#8. Instrument used to study the behaviour of a vibrating string is? वाइब्रेटिंग स्ट्रिंग के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?
#9. The average life span of red blood corpuscles is about? लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन काल कितना होता है?
#10. Which of the following is known as the father of Zoology? निम्नलिखित में से किस को प्राणि विज्ञान के पिता के रूप में जाना जाता है?
#11. Which of the following particles has the dual nature of particle-wave? निम्नलिखित में से किस कण में कण-तरंग की दोहरी प्रकृति है?
#12. Water has maximum density at? पानी में अधिकतम घनत्व होता है?
#13. Which of the following is a nitrogen fixing bacteria? निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है?
#14. The time period of a second’s pendulum is? सेकंड के पेंडुलम की समय अवधि है?
#15. Toxicology is related to the study of? विष विज्ञान किसके अध्ययन से संबंधित है?
#16. What are the vitamins required for blood coagulation? रक्त के जमाव के लिए आवश्यक विटामिन कौन सा है?
#17. In a photocell light energy is converted into?
एक फोटोसेल में प्रकाश ऊर्जा किस ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
#18. Who had developed the hydrogen bomb? हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया था?
#19. What is the old name of alkenes? अलकनियों का पुराना नाम क्या है?
#20. Pleura is the covering of? प्लूरा किसका आवरण है?
#21. The number of chambers in a human heart is? मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी है?
#22. What is the most common salt in sea water? समुद्री जल में सबसे आम नमक कौन सा है?
#23. Which of the following crop is affected by the "early blight" disease? निम्नलिखित में से कौन सी फसल "शुरुआती ब्लाइट" बीमारी से प्रभावित होती है?
#24. Which is the only mammal that can fly? कौन सा एकमात्र स्तनधारी है जो उड़ सकता है?
#25. The following particles move with same kinetic energy. Which of them has maximum momentum? निम्नलिखित कण समान गतिज ऊर्जा के साथ चलते हैं। उनमें से किसकी अधिकतम गति है?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice