General Science for UPSSSC PET – Objective Questions

Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.

 

Results

#1. The enzyme that is present in the saliva of man is? मनुष्य की लार में मौजूद एंजाइम कौन सा है?

#2. In a photocell light energy is converted into?
एक फोटोसेल में प्रकाश ऊर्जा किस ऊर्जा में परिवर्तित होती है?

#3. Which one of the following is not a true snake? निम्नलिखित में से कौन सा एक सच्चा साँप नहीं है?

#4. Which of the following is not a metalloid? निम्नलिखित में से कौन-सी धातुविद नहीं है?

metalloid is an element that has properties that are intermediate between those of metals and nonmetals. Metalloids can also be called semimetals. On the periodic table, the elements colored yellow, which generally border the stair-step line, are considered to be metalloids.
Elements: Silicon; Boron; Arsenic; Antimony

#5. The pH of human blood is between? मानव रक्त का पीएच किसके बीच होता है?




#6. Which of the following is an example of colloidal solution? निम्न में से कौन कोलाइडल विलयन का उदाहरण है?

#7. What is the structural unit of compact bone? कॉम्पैक्ट हड्डी की संरचनात्मक इकाई क्या है?

#8. Which blood vessels have the smallest diameter? किस रक्त वाहिकाओं में सबसे छोटा व्यास होता है?

#9. Conversion of sound energy into electrical energy is done by? विद्युत ऊर्जा में ध्वनि ऊर्जा का रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है:

#10. Which one of the following is a non-poisonous snake? निम्नलिखित में से कौन सा एक गैर-जहरीला सांप है?




#11. The filament of electric bulb is made up of? विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?

#12. Light year is a unit of? प्रकाश वर्ष की एक इकाई है?

#13. Amount of water vapour (gaseous) in a given volume of air (cubic meter) is known as? हवा की मात्रा (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसीय) की मात्रा को निम्न के रूप में जाना जाता है:

#14. When a ship enters the sea from a river what will be the effect? जब कोई जहाज किसी नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो उसका क्या प्रभाव होगा?

#15. The depletion of ozone layer is due to? ओजोन परत का ह्रास किसके कारण होता है?

Chlorofluorocarbons (CFCs), hydrochlorofluorocarbons (HCFCs) and halons destroy the earth’s protective ozone layer, which shields the earth from harmful ultraviolet (UV-B) rays generated from the sun.




#16. Unit of resistance is? प्रतिरोध की इकाई है?

ohm, which is defined as a volt per ampere

#17. The instrument used to see the distant objects on the Earth is? पृथ्वी पर दूर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?

#18. An atomic pile is used for? एक परमाणु पुंज किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

A nuclear reactor, formerly known as an atomic pile, is a device used to initiate and control a fission nuclear chain reaction or nuclear fusion reactions.

#19. Which of the following alkali metals has highest specific heat? निम्नलिखित में से किस क्षार धातु में उच्चतम विशिष्ट ऊष्मा होती है?

#20. Which of the following are electrovalent compounds? निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युतीय यौगिक हैं?




#21. Which of the following is useful for photography? निम्नलिखित में से वह पदार्थ जो फोटोग्राफी के लिए उपयोगी है?

Silver bromide (AgBr), a soft, pale-yellow, water-insoluble salt well known (along with other silver halides) for its unusual sensitivity to light. This property has allowed silver halides to become the basis of modern photographic materials. AgBr is widely used in photographic films

#22. The minimum number of forces to keep a particle in equilibrium is? एक कण को संतुलन में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या क्या है?

#23. Asbestos is formed of? एस्बेस्टस किससे बनता है?

#24. The primary colours in photography are? फोटोग्राफी में प्राथमिक रंग हैं?

#25. Which of the following is the strongest oxidizing agent? निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है?




Previous
Submit for Result

Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.

सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam

Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस)  कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया 
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव

Answer
a) माइटोकाण्ड्रिया 

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |

राशिमात्रक
a)प्रतिरोध  ओम
b)विघुत धारावोल्ट
c)तापमानकोरकीन
d)कार्य    अर्ग
Answer
b) विघुत धारा     –     वोल्ट

Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू

Answer
a) प्रमस्तिक

Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2

Answer
b) 3:1

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट

Answer
d) वाट

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह

Answer
Ans : B

Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर

Answer
Ans: B

Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड

Answer
Ans: B

Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन

Answer
Ans: C

Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु

Answer
Ans: A

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर  

Answer
a) हाइग्रोमीटर  (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा  जाता हैं  )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या 
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

Answer
a) आक्टेन संख्या 

Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

Answer
d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं  )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

Answer
b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

Answer
c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान

4 thoughts on “General Science for UPSSSC PET – Objective Questions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top