Objective MCQ Questions of General Science सामान्य विज्ञान in Hindi for UPSSSC PET exam. Practice Set for Mock practice of 2021 exams.
Results
#1. The instrument used to see the distant objects on the Earth is? पृथ्वी पर दूर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?
#2. Amount of water vapour (gaseous) in a given volume of air (cubic meter) is known as? हवा की मात्रा (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसीय) की मात्रा को निम्न के रूप में जाना जाता है:
#3. Which is the vitamin that gets destroyed on heating? वह कौन सी विटामिन है, जो गर्म करने पर नष्ट हो जाती है?
#4. Which is the most easily produced vitamin in our body? हमारे शरीर में सबसे आसानी से निर्मित होने वाला विटामिन कौन सा है?
#5. The height of a geo-stattonary satellite from the Earth’s surface is approximately? पृथ्वी की सतह से भू-स्थैतिक उपग्रह की ऊंचाई लगभग कितनी है?
#6. The sky appears blue due to? आकाश नीला होने के कारण दिखाई देता है?
#7. Which nutrient has forms most of our body weight? किस पोषक तत्व से हमारे शरीर का अधिकांश भाग बनता है?
#8. Which of the following hormone is called the emergency hormone? निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है?
#9. Which one among the following doesn’t have any effect on velocity of sound? निम्नलिखित में से कौन ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं डालता है?
The speed of sound varies depending on the temperature, pressure, and density of the medium through which the sound waves travel. In most of the cases, it is density which matters. Sound travels faster through denser air (or other material). The density of air is affected by atmospheric pressure, temperature, and altitude.
#10. Green house effect is the heating up of the Earth’s atmosphere which is due to? ग्रीन हाउस प्रभाव पृथ्वी के वायुमंडल का ताप है जो किसके कारण होता है?
#11. Which of the following is useful for photography? निम्नलिखित में से वह पदार्थ जो फोटोग्राफी के लिए उपयोगी है?
Silver bromide (AgBr), a soft, pale-yellow, water-insoluble salt well known (along with other silver halides) for its unusual sensitivity to light. This property has allowed silver halides to become the basis of modern photographic materials. AgBr is widely used in photographic films
#12. Which of the following is the lightest metal? निम्न में से सबसे हल्की धातु कौन सी है?
#13. Which of the following is a fish? निम्नलिखित में से कौन एक मछली है?
#14. Which of the following is a percooled liquid? निम्नलिखित में से कौन सा एक तरल है?
#15. What is the total number of bones in our body? हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
#16. Which of the following is aluminum ore? निम्नलिखित में से एलुमिनियम का अयस्क क्या है?
#17. Among the following materials sound travels fastest in? निम्नलिखित सामग्रियों में से ध्वनि में सबसे तेज यात्रा होती है?
Sound waves travel faster and more effectively in liquids than in air and travel even more effectively in solids.
#18. Which of the following is known as hydrochloric acid? निम्नलिखित में से हाइड्रोक्लोरिक एसिड के रूप क्या जाना जाता है?
#19. Which of the following is the strongest oxidizing agent? निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है?
#20. What is scientific name of "Cotton"? "कपास" का वैज्ञानिक नाम क्या है?
#21. What is the approximate temperature of oxy acetylene flame? ऑक्सी एसिटिलीन फ्लेम का तापमान लगभग कितना होता है?
#22. Which among the following qualities of iron ore is best based upon iron content? लौह सामग्री के आधार पर लौह अयस्क के निम्नलिखित गुणों में से कौन सबसे अच्छा है?
#23. What is the name of inaccessible gas? अप्राप्य गैस का क्या नाम है?
#24. What material is used to make electric heater coil? इलेक्ट्रिक हीटर का तार बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?
#25. Which of the following is used in the treatment of cancer? कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
Press FINISH for the Result of General Science Mock Test.
सामान्य विज्ञान (General Science) : MCQ for UP PET Exam
Q26. कोशिका का ‘ शक्ति गृह’ (पावर हाउस) कहा पर है ?
a) माइटोकाण्ड्रिया
b) लाइसोसोम
c) राइबोसोम
d) कोशिका द्रव
Q27. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेहित नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विघुत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | कोरकीन |
d) | कार्य | अर्ग |
Q28. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
a) प्रमस्तिष्क
b) अनुमस्तिष्क
c) मेडुला ऑब्लांगेटा
d) मेरुरज्जू
Q29. अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua regia) में सांद्र HCL एवं सांद्र HNO3 का अनुपात क्या होता है?
a) 1:3
b) 3:1
c) 2:3
d) 3:2
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा बल का मात्रक नही है ?
a) किमी मीटर \ सेकंड 2
b) न्यूटन
c) डाइन
d) वाट
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
Q.26: सर्वप्रथम प्रकाश की गति को किसने मापा था ?
A. मार्क आरोसोन
B. ओलॉस रोमर
C. एडिसन हबंल
D. टाईको ब्रोह
Q.27: मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
A.पटेला
B. स्टेपीज
C.टीबिया
D.फीमर
Q.28: आँख का कौन सा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है ?
A. पुतली
B. आइरिस
C. कार्निया
d. आइलिड
Q.29: किस तकनीक से समुद्र के पानी से नमक प्राप्त होता है ?
A. निस्पंदन
B. आसवन
C.वाष्पीकरण
D. भंजन
Q.30: गन्ने में लाल सडन रोग किसके कारण होता है ?
1. कवक
2. शैवाल
3. विषाणु
4. जीवाणु
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks) : UP PET Practice Set
Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर
Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m
सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)
- प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
- प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
- प्रारम्भिक जीव विज्ञान
Thanks
Thanks
Nice 👍
Nice